निजात-नशा मुक्ति कार्यक्रम का शास हा से स्कुल जोरा में आयोजन किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में पूरे रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध कैंपियन चलाये जा रहे है ।

निजात-नशा मुक्ति कार्यक्रम का शास हा से स्कुल जोरा में आयोजन किया गया l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में पूरे रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध कैंपियन चलाये जा रहे है I
अडिशनल एस पी डॉ अनुराग झा
के मार्गदर्शन एवं श्री विनय बघेल थाना प्रभारी तेली बांधा के नेतृत्व में
शास हा से स्कुल जोरा में निजात नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l टी आई विनय बघेल स्वयम उपस्थित होकर बच्चों को निजात कार्यक्रम के उदेश्य की जानकारी दिये I उन्होंने बच्चों को नशा से दूर रहकर पूर्ण शिक्षा प्राप्ति के लिये प्रेरित किये साथ ही रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात (नशे को ना – जिंदगी को हाँ) नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नषे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्यवाहियों की जानकारी देकर बच्चों को नशा व अपराध दूर रहकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये निरंतर प्रयास करने को जागरूक किये I सब इंस्पेक्टर श्री संतोष ने बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दिये एवं नशा कभी नहीं करने की शपथ दिलाये I उन्होंने वर्तमान समय मे नशा की गंभीरता को समझते हुये निजात पर ड्राइंग -पेटिंग प्रतियोगिता/ नारे/रंगोली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शास हा से स्कूल जोरा में किया गया। डायरेक्टर बी शैलजा साया फाउंडेशन ने बच्चों को नशा से दूर रहकर अनुशासित जीवन की सलाह दी, उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत ,लगन व ईमानदारी से कर पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित किया l समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर ने बच्चों को
जीवन के महत्पूर्ण बातों को समझाते हुये शासन द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने जिवन में पूर्ण सफलता के लिये भरसक कोशिश करने को उत्साहित किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने 112 नंबर एवं अन्य महत्पूर्ण नम्बरों की आवश्यक जानकारियां दिये उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया l छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों के हाथो में मेहंदी से निजात लिखकर अद्भुत पहल की l इसमें मुख्य अतिथि श्री विनय बघेल टी आई, विशिष्ट अतिथि बी शैलजा साया फाउंडेशन रायपुर , समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर,पुलिस बालमित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी एवं वी बी एस राजकुमार उपस्थित रहे l अतिथियों द्वारा 70 प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया l
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने किया l प्राचार्य राज ढीमोले ने कार्यक्रम के लिये पुलिस विभाग रायपुर को धन्यवाद ज्ञापन किया l

शासन द्वारा किये धोखे पर एकलव्य विद्यालय अतिथियों शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन ।

प्राची पांडे , प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, ने बताया कि आवासीय एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक अपनी दो सूत्रीय मांग तथा वर्तमान एवं पूर्व अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने को लेकर 8 जुलाई 2024 सोमवार से तुता नवा रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 74 आवासीय एकलव्य विद्यालय संचालित है | इसमें अध्यापन कार्य हेतु 630 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ने 2017 से प्रारंभ की है । केंद्र सरकार द्वारा नियमित भर्ती होने से ये अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए है | 630 अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया परन्तु किसी प्रकार की समाधान न हो सकी । जिससे अतिथि शिक्षक आक्रोशित है ।

श्री प्रशांत कश्यप ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) ने कहा कि बेरोजगार होने से आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

रायपुर रेलवे स्टेशन को अवैध पार्किंग का हिस्सा बना दिया गया है। पार्किंग के नाम पर हो रही गुंडागर्दी। स्टेशन ग्राउंड करने पर पार्किंग शुल्क भी लिया जाता है।

राजधानी रायपुर रेल्वे स्टेशन में आये दिन समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टल में आप लोगों को सुनने को मिलता होगा कि रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम से लोगों के साथ बदतमीजी की घटना प्रसाशन मुकदर्शक ।
ऐसा ही एक वाक्य आज फिर रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध पार्किंग वसूले जाने को लेकर हुआ है जिसमें एक पत्रकार से रेलवे स्टेशन विजिट करने पर पार्किंग चार्ज मांगा गया और जब पत्रकार द्वारा मना किया गया तो उसके साथ बदतमीजी किया गया गईं । बात यहा है की पत्रकार एक महिला है जिनके साथ पार्किंग का कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा बदतमीजी कर पार्किंग वसूलने की कोशिश किया गया और बोला गया की विजिट करो या ना करो आपको पार्किंग देना पड़ेगा अब पत्रकार साथी सब मिलकर इसकी शिकायत RAIPUR DRM को देने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि आए दिन सुनने को मिलता है की पार्किंग के लिए जिन लड़कों को रखा गया है वह किसी न किसी के साथ हमेशा बदतमीजी करते रहते हैं । यह नहीं देखे कि सामने व्यक्ति कौन है, यदि कोई रात को 11:00 के बाद अपने परिजन को रेल्वे स्टेशन छोडने जाते हैं ,यदि कोई लड़की रही तो उसके साथ भी पार्किंग कर्मचारी लोग मिल कर बदतमीजी करते हैं ।

बताया जाता हैं कि रात में जो भी पार्किंग कर्मचारी होता है उनका शिकायत लोगों के द्वारा हमेशा सुनने को मिलता है, कि वह दारू पी के नशे में धुत्त रहते हैं और आने जाने वाले यात्री एवं उनके परिजनों के साथ बदतमीजी करते हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन कि परेकिंग को एयरपोर्ट के आधार पर बनाया गया था परंतु अब यह पार्किंग नशे का अड्डा एवं गुंडो के रहने के लिए एक अच्छा सुरक्षित स्थान बन चुका है, जिसकी शिकायत पुलिस को की जाये या RAIPUR DRM किसी प्रकार का कोई सुनवाई नहीं किया जाता है ।

पूरे शहर में रायपुर पुलिस द्वारा निजात ऑपरेशन चलाया जा रहा है परंतु रायपुर पार्किंग में पुलिस आकर कभी चेक नहीं करती है यदि रात में रायपुर पुलिस जाकर पार्किंग के स्थान को चेक करें तो वहां नशे में झूलते हुए बहुत नशेड़ी एवं पार्किंग कर्मचारी मिलेंगे ।

#निजात अभियान #raipur police

भानुप्रतापपुर SDO, TI प्रेमप्रकाश पुलिस बल द्वारा बलात घर घुसकर गुंडा-गर्दी करते हुये रात 10 बजे 50 वर्षीय दसमत साहू को उठाकर ले गये |

भानुप्रतापपुर SDO, TI प्रेमप्रकाश पुलिस बल द्वारा बलात घर घुसकर रात 10 बजे 50 वर्षीय दसमत साहू को उठाकर ले गये ।

भानुप्रतापपुर ।
घटना दिनांक 24.02.2024 को रात्रि 9.45 बजे एसडीओपी सिविल ड्रेस में और टी.आई प्रेमप्रकाश अवधिया, पुलिस बल के साथ देवपुरी रायपुर स्थित घर में बिना सूचना किसी नोटिस, बिना किसी सुचना दिये बलात घर में घुस आये और पूरे परिवार को अश्लील उराधाकार प्रताडित किया गालीगलौज धक्का मुक्की करते हुये एक कमरे में बंद कर दिया क्या तथा घर की विधवा मुखिया दशमत बाई साहू को उठाकर ले गये, जिसकी सूचना टिकरापारा थाना वालों को भी नहीं दी गई । पुलिस बर्बरता यही नहीं रूकी, तीसरे दिन हाईकोर्ट में पेश कर दिये जहां उच्च न्यायालय की फटकार पर मजबूरी में 26.02.2024 को दशमत को छोडना पडा । इसके बाद भी पुलिस वालों ने घर वाले को एक तुरन्त नोटिस बनाकर उसकी फोटोकापी थमाकर जबरन परिवार के सभी सदस्यों से अपने पेपर में हस्ताक्षर करवा लिये और दूसरे दिन थाने में फिर से बुलवाया गया । दशमत और दशमत के परिवार वाले इन पुलिस बनाम डाकुओं से इतना सहम गये है उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें । यही नहीं पुलिस वालों ने धमकी भी दिया है कि उन्हें फिर थाना ले जायेंगे। क्योंकि इन्हें नहीं पता कि पुलिस वाले इन्हें इस तरह आधी रात क्यों उठाकर ले गये, फिर थाना ले जाने की धमकी क्यों दिये। क्या पुलिस भी सुपाड़ी लेना शुरू कर दी है कि किसी के कहने पर अपने ड्रेस में कुछ भी कर सकते है। जिस पर दशमत के परिवार वालों ने पुलिस महानिदेशक और शासन प्रशासन को आवेदन लगाई है। इन्हें पता चला है कि भानुप्रतापुर वाले दशमत के घर के पडोस में एक मुस्लिम परिवार की लडकी भाग गई है इसी प्रकरण में तोहमत लगाने के लिये इनके कहने पर दशमत के बेटे उम्र लगभग 23 साल के 3 साल पहले लापता हो गये जिस पर आरोप थोपकर इस मामले को तूल देने की कोशिश और हिन्दु मुस्लिम रंग देने की कोशिश की जा रही है । दशमत और उसके परिवार ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले पर तुरन्त कार्यवाही करे और दशमत के परिवार को न्याय दिलाये ।

आधार फाइनेंस द्वारा तहसीलदार का फर्जी पत्र बनकर अपराधिकृत को दिया गया अनजाम ।।

आधार फाइनेंस लिमिटेड रायपुर के द्वारा अपराधिकृत कर तहसीलदार का फर्जी आदेश पत्र बनवाकर सबसे पहले भिलाई-3 दुर्ग थाने में उसकी पावती ली गई उसके बाद आधार फाइनेंस के अधिवक्ता के द्वारा उस पत्र को लेकर पीड़िता संगीता बर्मन के घर पर रखे हुए सामान को अवैध रूप से अपराधी गतिविधि कर घर का दरवाजा तोड़कर सामान को चोरी कर ले जाने की कोशिश की जा रही थी, जिसमें कुछ पुलिस वाले भी शामिल थे यह पूरी घटना DDनगर कॉलोनी चरोदा भिलाई की एक महिला देख रही थी, जिन्होंने मौके पर जाकर वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन महिला को चार आदमियों ने पड़कर घर के अंदर खींच लिया एवं महिला के साथ बदतमीजी की कोशिश की गई जिसे वहा खड़े पुलिस वाले प्रत्यक्ष देख रहे थे । पुलिस वालों ने कुछ नहीं किया जब महिला ने संगीता बर्मन को कॉल करके बुलाया तो उसके बाद जब संगीता बर्मन आ गई उन्होंने वीडियो बनाना जारी रखा क्योंकि संगीता बर्मन एक अभियान कर्ज मुक्त भारत से जुड़ी हुई है, इस कारण उन्हें कुछ नियम एवं कानून बताए गए हैं, जिनका वह पालन करते हुए वीडियो बना रही थी, पुलिस वालों ने जब देखा कि उनका वीडियो बन रहा है, क्योंकि जो आदेश पत्र फर्जी था पुलिस वाले को पता था इसलिए पुलिस वाले वहां से निकाल कर भाग गए, इसके बाद आधार फाइनेंस लिमिटेड रायपुर(बैंक) वालों ने संगीता बर्मन एवं उनकी महिला मित्र और एक पुरुष को घर पर बंधक बनाकर रखा । कर्ज मुक्त भारत अभियान की टीम मौके पर पहुंची उसके बाद उन्होंने 112 में कॉल किया जिसमें पुलिस वाले नहीं आ रहे थे, बाद में अधिवक्ता रमन मिश्रा के द्वारा दुर्ग SP साहब को शिकायत कर 112 को कॉल किया तब 112 की गाड़ी आई एवं उनके द्वारा आधार फाइनेंस लिमिटेड रायपुर(बैंक) कर्मी को बुलाया गया जिन्होंने अपने हाथ से ताला को खोल दोनों बंधक महिलाओं को बाहर निकाला एवं खुद से स्वीकार किया कि उनके द्वारा दोनों महिलाओं को एवं उसे व्यक्ति को बंधक बनाया गया था । जिसमें की आधार फाइनेंस लिमिटेड रायपुर(बैंक) के अधिवक्ता भी शामिल थे, बाद में जब कंप्लेंट लिखने के लिए संगीता बर्मन एवं उनकी महिला मित्र थाने गई तो पुलिस द्वारा केवल शिकायत लिया गया FIR नहीं लिखा गया । …………………………………………………