छ ग़ शासन के वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम के साथ हुई सड़क दुर्घटना में उचित जांच की मांग। रायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी

छ ग़ शासन के वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम के साथ हुई सड़क दुर्घटना में उचित जांच की मांग।रायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आवेदन।रायपुर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं अधिवक्ता विवेक तनवानी रायपुर ने वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम के साथ दिनांक 22/11/2024 को बेमेतरा रायपुर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में किसी साजिश की आशंका को लेकर जिला बेमेतरा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सड़क दुर्घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच किए जाने की मांग की है। रामविचार नेताम के बढ़ते राजनैतिक कद व लोकप्रियता से घबराकर उनके विरोधियों द्वारा उक्त घटना को षड्यंत्र रचते हुए अंजाम तो नहीं दिया, इन पहलुओं के मद्देनजर जांच होना आवश्यक है। विवेक तनवानी अधिवक्ता 6261020102

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी फरीद कुरैशी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी

रायपुर न्यूज / दक्षिण विधानसभा उपचुनाव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी फरीद कुरैशी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी, घर घर पहुंच कर गोंगपा के पक्ष मे मतदान करने लोगो से ले रहे आशीर्वाद।एक ओर अन्य दलों की प्रचार प्रसार चुनाव प्रक्रिया चल रही है वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी फरीद कुरैशी का धुंआधार जनसंपर्क अभियान से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं जनसमर्थन आशीर्वाद यात्रा ने विरोधी दलों की मुश्किल और भी बढ़ा दी है।जो लगातार दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जन जन तक पहुंच गोगपा के पक्ष में मतदान करने उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। इसी तारतम्य में गोंगपा पदाधिकारी कार्यकर्ता दक्षिण विधानसभा क्षेत्र सघन जनसंपर्क करते हुए लोगो को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए गोगपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।बताना लाजमी होगा कि गोगपा द्वारा जनहित के हितों को मद्देनजर रखते हुए मूलभूत सुविधाओं की बात अपने संकल्प पत्र में प्रमुखता से रखी गई है तथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निस्तारी जलाशय – तालाब कुआं जो आज वर्तमान में लुप्त ( गायब) हों चूंकि है या कहें कि किसी व्यक्तिगत स्वार्थ से जनता को नजरंदाज कर ग़ायब कर अन्य किसी प्रकार से निर्माण कर दिया गया है उसे गोंगपा प्रत्याशी फरीद कुरैशी द्वारा ज़मीनी स्तर पर वापस लाने एवं मूलभूत सुविधाएं जनता तक पहुंचाने की घोषणा की गई है। अन्य वादों घोषणाओं के साथ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच बात कर घोषणा पत्र (संकल्प पत्र ) में की गई है,जिसे लेकर लोग आश्वशत नजर आ रहे है।विरोधियों की बढ़ रही मुश्किलेंगौरतलब हो फरीद कुरैशी के लगातार गोगपा की जनकल्याणकारी योजनाओं – घोषणा संकल्प पत्र की जानकारी प्रदान करते हुए गोगपा के पक्ष में मतदान करने जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।वही इस अभियान में गोंगपा के सक्रिय कार्यकर्ता , पदाधिकारी द्वारा जनसंपर्क यात्रा में गोगपा के घोषणा पत्र को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जन जन तक जनहितों में किए गए वादों का भी प्रतिषाद मिल रहा है। इसके अलावा फरीद कुरैशी की सहजता एवं सरलता भी लोगो को भा रही है। जिसे लेकर उनके जनसंपर्क यात्रा पर न केवल लोग उनका स्वागत सत्कार कर रहे है।बल्कि उनकी मिलनसारिता की लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा भी कर रहे है। जनसंपर्क अभियान यात्रा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समस्त कार्यकर्ता गण तथा तमाम पदाधिकारी जनप्रतिनिधी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं भारी संख्या में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की उपस्थिति दर्ज हो रही है।

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतदान तिथि पर रायपुर ज़िले में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँगरायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखा पत्र

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतदान तिथि पर रायपुर ज़िले में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँगरायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखा पत्ररायपुर, छत्तीसगढ़ दिनांक 05.11.2024। अधिवक्ता विवेक तनवानी ने कहा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनांक 13.11.2024 को उपचुनाव का मतदान सम्पन्न होना है । दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदातागण रायपुर शहर के अन्य चारों विधानसभा एवं समस्त रायपुर जिले के परिक्षेत्र में कार्य करते हैं और शासकीय विभाग एवं अन्य विभाग रायपुर जिले के अलग अलग क्षेत्र मे स्थित है यदि मतदान दि. 13/11/2024/ को समस्त रायपुर जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जाता तो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओ को अवकाश ना होने के कारण मतदान करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने से मतदाता वंचित रह जाएंगे ऐसी स्थिति में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से व अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु दि. 13/11/24 को सार्वजनिक अवकाश शासकीय अर्धशास्कीय व अन्य विभागों में घोषित करने की कृपा करें।अधिवक्ता विवेक तनवानी

CG ACB Raid: छत्तीसगढ़ में एसीबी ने नगर पंचायत के CMO को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, इसलिए मांगी थी 10 हजार की रिश्वत ।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक CMO को बिलासपुर की एसीबी टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता वरुण सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी कि CMO ने उसे मकान की व्यावसायिक अनुमति के लिए 10,000 रुपये मांगे थे। मंगलवार को एसीबी की टीम ने CMO को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।किरोड़ीमल नगर पंचायत के CMO ने मांगी थी घूसयह घटना रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत की है। यहां के नगर पंचायत CMO रामायण पांडे ने मकान के व्यावसायिक उपयोग की अनुमति देने के लिए 10,000 रुपये की मांग की थी। जब प्रार्थी ने CMO को रिश्वत का पैसा देने के लिए पहुंचा, तभी एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और CMO रामायण पांडे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के वन विभाग में बड़े स्तर पर प्रमोशन: पदोन्नति के साथ ट्रांसफर के आदेश भी जारी, देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?जानकारी के अनुसार, पांडेय के खिलाफ लंबे समय से रिश्वतखोरी के आरोप लगते रहे हैं। अब ACB ने उनकी गिरफ्तारी के बाद जांच शुरू कर दी है। ACB की इस कार्रवाई से नगर पंचायत किरोड़ीमल में हड़कंप मच गया है, और स्थानीय लोगों के बीच इस घटना पर चर्चा तेज हो गई है। ACB ने बताया कि वे पीड़ित की शिकायत और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

रायपुर के NHMMI अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, मृतक मरीज के परिजनों को लौटानी होगी बिल की रकम, धर्मार्थ अस्पताल को व्यावसायिक बनाये जाने से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ ।

#रायपुर के NHMMI अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, मृतक मरीज के परिजनों को लौटानी होगी बिल की रकम, धर्मार्थ अस्पताल को व्यावसायिक बनाये जाने से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़।#रायपुर के विवादास्पद NHMMI अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही अपनी रिपोर्ट से छत्तीसगढ़ पुलिस को अवगत कराएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर जहाँ पुलिस स्वर्गीय भारती देवी खेमानी की इलाज के दौरान अकाल मौत को लेकर गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करेगी, वही धर्मार्थ अस्पताल को व्यावसायिक बनाये जाने से जुड़े मामले की जांच कर पृथक से एक अन्य FIR भी दर्ज करेगी।सूत्रों के मुताबिक इस FIR में लंबे समय तक MMI ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे कारोबारी सुरेश गोयल, ट्रस्टी सेठ राम अवतार अग्रवाल, मौजूदा अध्यक्ष समेत आधा दर्जन डॉक्टरों और एयर एम्बुलेंस सेवा के जिम्मेदार पदाधिकारियों का नाम सुर्ख़ियों में है। यह भी बताया जा रहा है कि मरीजों के जीवन रक्षा के बजाय कर्तव्यों से विमुख होकर अवैध उगाही के रूप में वसूली गई इलाज के बिल की पूरी रकम भी मृतक मरीज के पीड़ित परिजनों को लौटाने की सिफारिश की गई है। बताया जाता है कि इलाज के नाम पर पीड़ित परिवार को 15 लाख से ज्यादा का बिल थमा दिया गया था। यही नहीं मरीज की शिफ्टिंग के दौरान उपलब्ध कराई गई एयर एम्बुलेंस में ना तो वेंटिलेटर था, और ना ही डॉक्टर। मरीज को NHMMI से रायपुर एयरपोर्ट तक ले जाने वाली एम्बुलेंस में भी ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं थी। जबकि ऐसी जरुरी सेवाओं के लिए अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ित परिवार से लाखों वसूले थे। इसके अलावा हैदराबाद के संबंधित अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए 2 करोड़ो का स्टीमेट भी पीड़ित परिवार को सौंपा गया था।गौरतलब है कि विगत दिनों 45 वर्षीय भारती देवी खेमानी की उस वक़्त मौत हो गई थी, जब उन्हें एयर एम्बुलेंस से रायपुर से हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम को काफी गंभीरता से लिया था। प्रशासन के सख्त रवैये के चलते इस मामले की जांच जल्द ख़त्म होने से पीड़ितों को न्याय की आस जगी है।सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने मरीज की मौत के लिए NHMMI प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस को FIR दर्ज करने की सिफारिश भी की गई है। हालाँकि इलाज के नाम पर लूटपाट की घटना के उजागर होते ही पीड़ित परिवार ने NHMMI के खिलाफ स्थानीय थाने में एक अन्य शिकायत भी दर्ज कराई थी। जानकारी के मुताबिक NHMMI प्रबंधन को इलाज के खर्च के नाम पर पीड़ित परिजनों से वसूली गई पूरी रकम भी विधिवत चुकानी होगी। मामला सेवा के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली और इलाज के दौरान भारी लापरवाही से जुड़ा बताया जाता है। इस प्रकरण में NHMMI अस्पताल और ट्रस्ट प्रबंधन के उद्देश्यों पर भी उंगली उठाई गई है।धर्मार्थ सेवा के नाम पर स्थापित किये गए इस अस्पताल को अचानक व्यावसायिक रूप देने और मरीजों से होने वाली अवैध वसूली की रकम से कई ट्रस्टियों के लाभान्वित होने पर कमेटी ने हैरानी जताई है। जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धर्मार्थ संस्था के रूप में दर्ज इस संस्थान को कतिपय प्रभावशाली तत्वों ने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए इस अस्पताल को पेशेवर व्यावसायिक संस्थान के रुप में तब्दील कर दिया था।NHMMI से होने वाली आमदनी से कुछ प्रभावशील सदस्य आर्थिक रूप से लाभान्वित होते हुए भी पाए गए। बताया जाता है कि रायपुर के आमापारा इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में NHMMI द्वारा डायग्नोसिस यूनिट संचालित की जाती है। यह बिल्डिंग कारोबारी सुरेश गोयल के करीबी और ट्रस्ट से जुड़े सेठ राम अवतार अग्रवाल की बताई जाती है।जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में नियमों के मुताबिक, ना तो मरीजों की रक्षा के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम है, और ना ही अन्य आवश्यक औपचारिकताएंपूर्ण है। बावजूद इसके NHMMI प्रबंधन इस ट्रस्टी को उपकृत करने के लिए प्रतिमाह लाखों की रकम खर्च कर रहा है।यही नहीं अस्पताल के कई विकास कार्यों में ट्रस्टियों को उपकृत किये जाने की जानकारी भी सामने आई है। बहरहाल, NHMMI प्रबंधन सवालों के घेरे में है। छत्तीसगढ़ ने इस मामले को लेकर प्रबंधन के सदस्यों से संपर्क भी किया। लेकिन कोई प्रति-उत्तर नहीं प्राप्त हो सका। फ़िलहाल, सेवा के नाम पर मरीजों के साथ लूटपाट जैसी वारदातों को रोकने के लिए रायपुर जिला प्रशासन की सख्ती से डॉक्टरी पेशे को उद्योग-धंधा बनाने वाले पूंजीपतियों में हड़कंप है।