ईसाई समुदाय ने बड़ी धुम धाम से प्रभु येशु मसीह के जन्म उत्सव की क्रिसमस रैली निकाली

“” ईसाई समुदाय ने बड़ी धुम धाम से प्रभु येशु मसीह के जन्म उत्सव की क्रिसमस रैली निकाली “”रायपुर छत्तीसगढ़:- केथोलिक ईसाई समुदाय के धार्मिक धर्म गुरू आर्च बिशप डा विक्टर हैडरी ठाकुर जी व सी एन आई डायसीस की बिशप डा सुषमा कुमार जी, की अगुवाई में प्रभु येशु मसीह के जन्म उत्सव की खुशीया जन समुह के साथ आपसी भाईचारा मानव कल्याण प्रेम के संदेश को लेकर हजारों की संख्या में ईसाई समुदाय के बिसवासी एकत्र हो कर क्रिसमस सद्भावना मेगा रैली शहर के संत जोसफ महा गिरजा धर बैरन बाजार से निकाल कर सेन्ट पाल चर्च से विशाल संख्या में झांकी डी जे साउंड सिस्टम में नाचते-गाते खुशीया मनाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए हर चोक में फादर, रेव्ह पास्टर व पादरीयो ध्दारा प्रभु येशु मसीह के जन्म संदेश की घोषणा देते हुए क्रिसमस सद्भावना मेगा रैली बड़ी धूमधाम से खुशीया एक दुसरे को बांटके हुऐ रायपुर नगर निगम प्रांगण में आर्च बिशप डा विक्टर हैडरी ठाकुर, बिशप डा सुषमा कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता उपासने ने प्रभु येशु मसीह के जीवन काल पर विचार रखते हुए क्रिसमस सद्भावना मेगा रैली को संबोधित करते हुए ईसाई समुदाय को क्रिसमस की बधाई दी, क्रिसमस सद्भावना मेगा रैली में मेनो नाईट, आर्थोडिक्स चर्च आफ इंडिया डायसीस, मारथोमा डायसिस के धार्मिक धर्म गुरू, विकार जनरल (VG) फा सेबिसटीयन, फादर जान जेवियर, फा रोहित मिंज , सी एन आई डायसीस के सचिव नितिन लारेंस, राजेश जान पाल, अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविंदर सिंह चडडा, अविनाश नियाल, सिलेक्टर एक्का,निकोलस सिंह, बसंत तिर्की, विजय तिर्की, विजय रुण्डा, समीर कुजुर, डेनियल वर्गीस, मारियो नायर,पिटर सायमन , दिलप्रित सिंह चडडा, संजय मिंज सहित हजारों की संख्या में ईसाई समुदाय के बिसवासीयो ने मेगा रैली में हिस्सा लेकर आपस में प्रभु येशु मसीह के जन्म उत्सव की खुशीया बांटी, पिटर सायमन प्रचार सचिव अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन

छ ग़ शासन के वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम के साथ हुई सड़क दुर्घटना में उचित जांच की मांग। रायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी

छ ग़ शासन के वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम के साथ हुई सड़क दुर्घटना में उचित जांच की मांग।रायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आवेदन।रायपुर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं अधिवक्ता विवेक तनवानी रायपुर ने वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम के साथ दिनांक 22/11/2024 को बेमेतरा रायपुर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में किसी साजिश की आशंका को लेकर जिला बेमेतरा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सड़क दुर्घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच किए जाने की मांग की है। रामविचार नेताम के बढ़ते राजनैतिक कद व लोकप्रियता से घबराकर उनके विरोधियों द्वारा उक्त घटना को षड्यंत्र रचते हुए अंजाम तो नहीं दिया, इन पहलुओं के मद्देनजर जांच होना आवश्यक है। विवेक तनवानी अधिवक्ता 6261020102

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी फरीद कुरैशी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी

रायपुर न्यूज / दक्षिण विधानसभा उपचुनाव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी फरीद कुरैशी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी, घर घर पहुंच कर गोंगपा के पक्ष मे मतदान करने लोगो से ले रहे आशीर्वाद।एक ओर अन्य दलों की प्रचार प्रसार चुनाव प्रक्रिया चल रही है वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी फरीद कुरैशी का धुंआधार जनसंपर्क अभियान से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं जनसमर्थन आशीर्वाद यात्रा ने विरोधी दलों की मुश्किल और भी बढ़ा दी है।जो लगातार दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जन जन तक पहुंच गोगपा के पक्ष में मतदान करने उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। इसी तारतम्य में गोंगपा पदाधिकारी कार्यकर्ता दक्षिण विधानसभा क्षेत्र सघन जनसंपर्क करते हुए लोगो को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए गोगपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।बताना लाजमी होगा कि गोगपा द्वारा जनहित के हितों को मद्देनजर रखते हुए मूलभूत सुविधाओं की बात अपने संकल्प पत्र में प्रमुखता से रखी गई है तथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निस्तारी जलाशय – तालाब कुआं जो आज वर्तमान में लुप्त ( गायब) हों चूंकि है या कहें कि किसी व्यक्तिगत स्वार्थ से जनता को नजरंदाज कर ग़ायब कर अन्य किसी प्रकार से निर्माण कर दिया गया है उसे गोंगपा प्रत्याशी फरीद कुरैशी द्वारा ज़मीनी स्तर पर वापस लाने एवं मूलभूत सुविधाएं जनता तक पहुंचाने की घोषणा की गई है। अन्य वादों घोषणाओं के साथ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच बात कर घोषणा पत्र (संकल्प पत्र ) में की गई है,जिसे लेकर लोग आश्वशत नजर आ रहे है।विरोधियों की बढ़ रही मुश्किलेंगौरतलब हो फरीद कुरैशी के लगातार गोगपा की जनकल्याणकारी योजनाओं – घोषणा संकल्प पत्र की जानकारी प्रदान करते हुए गोगपा के पक्ष में मतदान करने जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।वही इस अभियान में गोंगपा के सक्रिय कार्यकर्ता , पदाधिकारी द्वारा जनसंपर्क यात्रा में गोगपा के घोषणा पत्र को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जन जन तक जनहितों में किए गए वादों का भी प्रतिषाद मिल रहा है। इसके अलावा फरीद कुरैशी की सहजता एवं सरलता भी लोगो को भा रही है। जिसे लेकर उनके जनसंपर्क यात्रा पर न केवल लोग उनका स्वागत सत्कार कर रहे है।बल्कि उनकी मिलनसारिता की लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा भी कर रहे है। जनसंपर्क अभियान यात्रा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समस्त कार्यकर्ता गण तथा तमाम पदाधिकारी जनप्रतिनिधी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं भारी संख्या में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की उपस्थिति दर्ज हो रही है।

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतदान तिथि पर रायपुर ज़िले में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँगरायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखा पत्र

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतदान तिथि पर रायपुर ज़िले में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँगरायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखा पत्ररायपुर, छत्तीसगढ़ दिनांक 05.11.2024। अधिवक्ता विवेक तनवानी ने कहा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनांक 13.11.2024 को उपचुनाव का मतदान सम्पन्न होना है । दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदातागण रायपुर शहर के अन्य चारों विधानसभा एवं समस्त रायपुर जिले के परिक्षेत्र में कार्य करते हैं और शासकीय विभाग एवं अन्य विभाग रायपुर जिले के अलग अलग क्षेत्र मे स्थित है यदि मतदान दि. 13/11/2024/ को समस्त रायपुर जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जाता तो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओ को अवकाश ना होने के कारण मतदान करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने से मतदाता वंचित रह जाएंगे ऐसी स्थिति में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से व अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु दि. 13/11/24 को सार्वजनिक अवकाश शासकीय अर्धशास्कीय व अन्य विभागों में घोषित करने की कृपा करें।अधिवक्ता विवेक तनवानी

CG ACB Raid: छत्तीसगढ़ में एसीबी ने नगर पंचायत के CMO को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, इसलिए मांगी थी 10 हजार की रिश्वत ।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक CMO को बिलासपुर की एसीबी टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता वरुण सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी कि CMO ने उसे मकान की व्यावसायिक अनुमति के लिए 10,000 रुपये मांगे थे। मंगलवार को एसीबी की टीम ने CMO को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।किरोड़ीमल नगर पंचायत के CMO ने मांगी थी घूसयह घटना रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत की है। यहां के नगर पंचायत CMO रामायण पांडे ने मकान के व्यावसायिक उपयोग की अनुमति देने के लिए 10,000 रुपये की मांग की थी। जब प्रार्थी ने CMO को रिश्वत का पैसा देने के लिए पहुंचा, तभी एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और CMO रामायण पांडे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के वन विभाग में बड़े स्तर पर प्रमोशन: पदोन्नति के साथ ट्रांसफर के आदेश भी जारी, देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?जानकारी के अनुसार, पांडेय के खिलाफ लंबे समय से रिश्वतखोरी के आरोप लगते रहे हैं। अब ACB ने उनकी गिरफ्तारी के बाद जांच शुरू कर दी है। ACB की इस कार्रवाई से नगर पंचायत किरोड़ीमल में हड़कंप मच गया है, और स्थानीय लोगों के बीच इस घटना पर चर्चा तेज हो गई है। ACB ने बताया कि वे पीड़ित की शिकायत और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।