सीरत कमेटी के सदर पद पर सोहेल सेठी -पत्रकार इलियास हुसैन (इमरान )

Oplus_131072

रायपुर..शहर सीरतुन्नबी कमेटी(सदर चुनाव 2025)कल दिनांक 20/04/2025 को सीरत कम्युनिटी का बेहद अहम चुनाव होने जा रहा है।वोटिंग का समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।आप सभी सदस्य से गुज़ारिश है कि अपना सीरत कम्युनिटी का मेम्बर कार्ड साथ लेकर आएं, बिना कार्ड के वोट डालने की अनुमति नहीं होगी।यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि हमारी सीरत कम्युनिटी के बेहतर भविष्य का फैसला है!आपका अपना भाई,मोहम्मद सोहेल सेठी(चुनाव चिन्ह – खजूर का पेड़)आप सब से दिल से दरख्वास्त है कि खजूर के पेड़ पर अपना कीमती वोट देकर मुझ पर अपना भरोसा जताएं और दुआओं से नवाज़ें।चलो मिलकर बनाएं अपनी कम्युनिटी को और मजबूत!आपका अपना,मोहम्मद सोहेल सेठीमो. 9425503792

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *