
*आपको आना है…**कौम की एक ज़िम्मेदारी निभाने…**नौजवानों की आवाज़ बनने,**नौजवानों का नेतृत्व करने**क़ौम की खिदमत करने ,**शहर में एक मज़बूत संगठन**खड़ा करने**_आइए, इस मुहिम का हिस्सा बनिए सीरत कमेटी रायपुर को नई ऊंचाइयों तक ले चलिए_**अपने कीमती वोट से नवाज़िए**1 नंबर – 🌴 खजूर के पेड़ पर**मोहम्मद सोहेल सेठी को**सीरत कमेटी रायपुर के**सदर ( अध्यक्ष ) के रूप में**मोहर लगाकर दुवाओं से नवाजें**आपकी दुआएं और**समर्थन, हमारी ताक़त हैं*