CG NEWS : घूसखोर आरआई को कलेक्टर ने किया निलंबित, तहसील कार्यालय से रंगे हाथ 1 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया था आरआई

बिलासपुर। CG NEWS : एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यवाही के बाद कलेक्टर ने आरआई संतोष देवांगन को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय के भूअर्जन शाखा से जूना बिलासपुर के प्रभारी आरआई संतोष देवांगन को एक व्यक्ति से जमीन के सीमांकन के एवज में 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। जिसके बाद आज कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन के तहत घूसखोर आरआई के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की है।

गुरु घासीदास मिनी माता सतनामी समाज विवाह समिति का रायपुर लाभांडी के सतनाम भावन में समाजिक बैठक किया गया

बैठक का विवरणदिनांक 17/05/2024को गुरु घासीदास मिनी माता सतनामी समाज विवाह समिति का रायपुर लाभांडी के सतनाम भावन में समाजिक बैठक किया गया lसामुहिक विवाह करने के संबंध में व है हर जिला, ब्लॉक में।व गरीब लोगो के बच्चो के लिए उच्च शिक्षा का वेवस्था करने के संबंध में ।सभी को आपस मे मेल जोल व प्रेम से रहीने के लिए।हर जिला ब्लॉक में विवाह करने का भावन व कार्यालय स्थापित करने के संबंध मे।जिस मे पद अधिकारी व सदस्य के नेटित्व में हुवा प्रदेश अध्यक्ष – अजय कोसलेप्रदेश उपाध्यक्ष – हेमलाल बंजारे प्रदेश सचिव – प्रिया भारद्वाजमहा सचिव – जितेन्द्र भास्करप्रदेश कोषाध्यक्ष – पुस्तिका निरालाप्रदेश सहसचिव – दुर्गा जोल्हे*जिला अध्यक्ष* रायपुर – मानसी चतुर्वेदीराजनांदगांव -ADV धनराज कोसरेबालोदा बाजार – मनीष बंजारेनवरंग महासमुंद – कौशल प्रसादसारंगढ़-बिलाईगढ़ – छोट लाल जोल्हे*जिला मीडिया*सारंगढ़-बिलाईगढ़ – उज्जैन जटवारमहासमुंद- संकर लहरे*ब्लॉकअध्यक्ष*बिलाईगढ़ – दीपमाला जांगडेसारंगढ़- चांदनी जांगड़ेपाटन- अहेंद चेलक*सोशल-प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक-वेब*डेकश कुमार*सदस्य*Dr. रमेश मनहरओम प्रकाश कुर्रेसामाजिक कार्यकर्ता आत्मा दास महेश्वरी डेविट बघेलश्राम दाससंतरामगरीब लोगो के बच्चो के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के संबंध में।व सभी भाईयों व बहोनो से निवेदन है कि आर्थिक सहायता प्रदान करे समिति का नाम Chhattisgarh guru ghasidas mini Mata satnami Samaj vivah groupBenk account number 9574000100004000IFSC code.-PUNB0957400प्रदेश अध्यक्षगुरु घासीदास मिनी माता सतनामी समाज विवाह समिति अजय कुमार कोसले PHONE PE NUMBER 7697626376

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले के खिलाफ कोर्ट की दखल के बाद हुआ FIR दर्ज , कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले कर्मचारियों की फेहरिस्त काफी लंबी है और ऐसे अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ मंत्रालय सहित अलग-अलग विभागों में पुख्ता दस्तावेजों के साथ शिकायतें भी खूब हुई हैं लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ऐसे फर्जी कर्मचारियों को बचाने में भी कोई कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं यही वजह है कि चाहे जाति प्रमाण पत्र का मामला हो या फर्जी दस्तावेजों का मामले का खुलासा होने के बाद भी करवाई नही हो पा रही है । अब ऐसे मामले कोर्ट की शरण में पहुंच रहे हैं ऐसे ही एक मामले में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक पंकज कुमार वर्मा के फर्जी दस्तावेजों के सहारे हुई नियुक्ति को लेकर मामला न्यायालय पहुंचा जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर अब रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में मामला दर्ज हुआ है । पंकज कुमार वर्मा पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी हथियाने का आरोप है जिसके अनुसार उन्होंने जिस फिजीयोथैरेपिस्ट कोर्स की डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल की है वह डिग्री उन्होंने कभी हासिल ही नही की है । 3.5 वर्ष की इस डिग्री कोर्स के लिए पंकज कुमार वर्मा ने प्रवेश अवश्य लिया था किंतु 2 साल में ही उन्होंने इस कोर्स को अधूरा छोड़ दिया था और बाद में इसी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी हासिल कर ली ।

शराब घोटाला: ED ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति की जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा एवं अनवर ढेबर की संपत्तियां जब्त की है

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आरोपियों की जब्त की गई संपत्तियों की जानकारी दी है। इसमें 18 चल और 161 अचल संपत्ति सहित 205.49 करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है। अनवर ढेबर के जब्त की गई संपत्तियों में होटल वैनिंगटन समेत कई बिल्डिंग शामिल है। ईडी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की 14 संपत्ति को कुर्क किया गया है, जिनकी कीमत 15.82 करोड़ रुपये हैं। 115 संपत्तियां अनवर ढेबर की हैं, जिसकी कीमत 116.16 करोड़ है। 3 संपत्ति विकास अग्रवाल की हैं, जिसकी कीमत 1.54 करोड़ है। 33 प्रॉपर्टी अरविंद सिंह की हैं, जिसकी कीमत 12.99 करोड़ है। अरुण पति त्रिपाठी की 1.35 करोड़ रुपये की एक संपत्ति को जब्त किया गया है। इसके अलावा, त्रिलोक सिंह ढिल्लों की 9 संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत 28.13 करोड़ रुपये है। नवीन केडिया के 27.96 करोड़ रुपये के आभूषण भी कुर्क किए हैं। आशीष सौरभ केडिया/ दिशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की 1.2 करोड़ की संपत्ति और एक वाहन को कुर्क किया है, जिसकी कीमत 0.13 लाख है। अनवर ढेबर की कुर्क की गई संपत्तियों में उनकी फर्म ए ढेबर बिल्डकॉन के बैनर तले चल रहे होटल वेनिंगटन कोर्ट, रायपुर और एकॉर्ड बिजनेस टावर के नाम से एक कमर्शियल बिल्डिंग भी शामिल हैं।

मदरसा इदारे शरीयत की निजी जमीन पर Municipal Corporation Raipur ने बाउंड्रीवाल खड़ा कर लगवा दिया फेंसिंग तार

रायपुर : चांदनी चौक से नया बस स्टैंड रोड पर, पुजारी पेट्रोल पंप के सामने 1900 वर्ग फुट निजी जमीन जो की है पर नगर निगम रायपुर (Municipal Corporation Raipur) कर रहा अवैध कब्जा कर बना दिया बाउंड्री वॉल और फेंसिंग तार लगा दिया हैं। जिसकी जमीन है उसने आरडीए से रजिस्ट्री करवाया है। पुलिस भी खामोश हैं जमीन मालिक की कोई सुध लेने वाला नही हैं।

जबकि शहर को कब्जा मुक्क करने की जिम्मेदारी निगम की होती है,न कि किसी के निजी ,संपत्ति पर बलात कब्जा कर उसे बेदखल कर दिया जाए। बिना एग्रीमेंट और बिना सहमति के निजी जमीन पर निगम ने कब्जा कर पीडि़त पक्ष को निगम के अधिकारी उसकी निजी जमीन से बेदखल कर रहे है।

(Municipal Corporation Raipur) नगर निगम राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है। निगम के पास जितनी जमीनें और बिल्डिंग थी वो इस वक्त पूरी तरह भू-माफियाओं के कब्जे में है। लेकिन निगम अमला ने तो चांदनी चौक में हद का सारी सीमाएँ पार कर दी। निगम में निजी जमीन पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए निगम और जमीन मालिक सहमति जातते है, और लिखा पढ़ी पर पीडि़त पक्ष को वर्तमान दर पर मुआवजा भी दिया जाता है।

चांदनी चौक में तो निगम कमिश्नर से लेकर जोन अध्यक्ष ने जमकर दबंगई दिखाई बिना कानूनी प्रक्रिया आरडीए से खरीदी गई जमीन पर निगम ने कब्जा कर पीडि़त को धमकी-चमकी, प्रलोभन दे रहे है। इस संबंध में भाजपा और कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बिना मुआवजा दिये बिना लिखा पढ़ी किये ही होटल प्रबंधन का उक्त जमीन में पेट्रोल-डीजल के टैंकर आते जाते हैं।