
विषय: RHS छत्तीसगढ़ हुसैनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेहाल खान बने
राष्ट्रीय हुसैनी सेना के सरपरस्त नईम अशरफी रिजवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफ़ी राष्ट्रीय महासचिव रफीक गोठिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद कय्यूम अली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रभारी शेख अमीन,राष्ट्रीय सचिव मो अजहर, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सैयद नवेद अशरफ की उपस्थिति में आज छत्तीसगढ़ हुसैनी सेना के प्रदेश संयोजक एजाज कुरैशी को बनाया गया, व प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ नेहाल खान को नियुक्त किया गया और उन्हें 1 महीने के अंदर प्रदेश दौरा कर प्रदेश की कार्यकारणी घोषित करने कहा गया है, साथ ही रायपुर जिला का अध्यक्ष आमिर खान (कालू) जनाब को बनाया गया , रायपुर महानगर कार्यकारी अध्यक्ष मो अशफाक खान को बनाया गया, रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष शेख इसरारुद्दीन को बनाया गया है इन्हें भी 1 माह के अंदर अपनी कार्यकारणी घोषित करने निर्देशित किया गया है
सैयद नवेद अशरफ
राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी