रायपुर न्यूज / दक्षिण विधानसभा उपचुनाव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी फरीद कुरैशी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी, घर घर पहुंच कर गोंगपा के पक्ष मे मतदान करने लोगो से ले रहे आशीर्वाद।एक ओर अन्य दलों की प्रचार प्रसार चुनाव प्रक्रिया चल रही है वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी फरीद कुरैशी का धुंआधार जनसंपर्क अभियान से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं जनसमर्थन आशीर्वाद यात्रा ने विरोधी दलों की मुश्किल और भी बढ़ा दी है।जो लगातार दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जन जन तक पहुंच गोगपा के पक्ष में मतदान करने उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। इसी तारतम्य में गोंगपा पदाधिकारी कार्यकर्ता दक्षिण विधानसभा क्षेत्र सघन जनसंपर्क करते हुए लोगो को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए गोगपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।बताना लाजमी होगा कि गोगपा द्वारा जनहित के हितों को मद्देनजर रखते हुए मूलभूत सुविधाओं की बात अपने संकल्प पत्र में प्रमुखता से रखी गई है तथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निस्तारी जलाशय – तालाब कुआं जो आज वर्तमान में लुप्त ( गायब) हों चूंकि है या कहें कि किसी व्यक्तिगत स्वार्थ से जनता को नजरंदाज कर ग़ायब कर अन्य किसी प्रकार से निर्माण कर दिया गया है उसे गोंगपा प्रत्याशी फरीद कुरैशी द्वारा ज़मीनी स्तर पर वापस लाने एवं मूलभूत सुविधाएं जनता तक पहुंचाने की घोषणा की गई है। अन्य वादों घोषणाओं के साथ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच बात कर घोषणा पत्र (संकल्प पत्र ) में की गई है,जिसे लेकर लोग आश्वशत नजर आ रहे है।विरोधियों की बढ़ रही मुश्किलेंगौरतलब हो फरीद कुरैशी के लगातार गोगपा की जनकल्याणकारी योजनाओं – घोषणा संकल्प पत्र की जानकारी प्रदान करते हुए गोगपा के पक्ष में मतदान करने जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।वही इस अभियान में गोंगपा के सक्रिय कार्यकर्ता , पदाधिकारी द्वारा जनसंपर्क यात्रा में गोगपा के घोषणा पत्र को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जन जन तक जनहितों में किए गए वादों का भी प्रतिषाद मिल रहा है। इसके अलावा फरीद कुरैशी की सहजता एवं सरलता भी लोगो को भा रही है। जिसे लेकर उनके जनसंपर्क यात्रा पर न केवल लोग उनका स्वागत सत्कार कर रहे है।बल्कि उनकी मिलनसारिता की लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा भी कर रहे है। जनसंपर्क अभियान यात्रा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समस्त कार्यकर्ता गण तथा तमाम पदाधिकारी जनप्रतिनिधी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं भारी संख्या में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन की उपस्थिति दर्ज हो रही है।
Category: ब्लॉग
Your blog category
दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतदान तिथि पर रायपुर ज़िले में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँगरायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखा पत्र
दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतदान तिथि पर रायपुर ज़िले में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँगरायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखा पत्ररायपुर, छत्तीसगढ़ दिनांक 05.11.2024। अधिवक्ता विवेक तनवानी ने कहा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनांक 13.11.2024 को उपचुनाव का मतदान सम्पन्न होना है । दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदातागण रायपुर शहर के अन्य चारों विधानसभा एवं समस्त रायपुर जिले के परिक्षेत्र में कार्य करते हैं और शासकीय विभाग एवं अन्य विभाग रायपुर जिले के अलग अलग क्षेत्र मे स्थित है यदि मतदान दि. 13/11/2024/ को समस्त रायपुर जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जाता तो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओ को अवकाश ना होने के कारण मतदान करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने से मतदाता वंचित रह जाएंगे ऐसी स्थिति में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से व अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु दि. 13/11/24 को सार्वजनिक अवकाश शासकीय अर्धशास्कीय व अन्य विभागों में घोषित करने की कृपा करें।अधिवक्ता विवेक तनवानी
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर जानलेवा हमला, कांकेर थाने में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला जी की आंख फोड़ने तथा हाथ तोड़ने की की गई कोशिश ।
पुरानी रंजिस के चलते दीपावली की रात को वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला जी के साथ कांकेर थाने के भीतर मारपीट की घटना को दिया गया अंजाम इस पर साफ-साफ किसी षड्यंत्र की बू आ रही है, जो की भारतीय जनता पार्टी के भीतर से उठ रही है ऐसा प्रतीत होता है, कि वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला जी के साथ मारपीट करने के लिए थाना के आरक्षक को किसी ने कॉल पर बोला जिसके बाद थाने के भीतर कमल शुक्ला जी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया ।
पत्रकार कमल शुक्ला जी द्वारा बार-बार बस्तर क्षेत्र के भीतर भोले भाले आदिवासियों नर-संघार के ऊपर पुलिस प्रशासन को शिकायत की गयी एवं पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया गया, जिस कारण पुलिस विभाग के आला अधिकारी द्वारा कांकेर के थाने में फोन के माध्यम से बोला गया कि पत्रकार कमल शुक्ला पत्रकार का आंख फोटो और हाथ तोड़ो जिससे कि यह ना लिख पाए ना पढ़ पाए ।
कही ऐसा तो नहीं कि पुलिस विभाग को मोहरा बनाकर गृह मंत्री विजय शर्मा जी के खिलाफ षडयंत्र कर जा रहा है, थाने में तब कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं था सब जुआ पकाने के लिए अपनी पूरी क्षमता दमखम के साथ लगे हुये थे ।
क्योंकि थानों की मुख्य कमाई जुआ-सट्टा एवं गांजे के कारोबारी द्वारा इनको कमीशन के रूप में जो पैसा दिया जाता है उनके माध्यम से थाना चलता है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये जाने वाले वेतन से पुलिस वालों का एवं थानों का किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं हो पता है ।
पूरे कांकेर शहर की लाइट काट दी गई थी क्योंकि कांकेर शहर के थाने के पास एक अवैध रूप से गैस सिलेंडर का व्यापार किया जा रहा था जहां दीपावली के दिन आग लग गई एवं इस घटना से आसपास के तकरीबन हजारों घर प्रभावित हो सकते थे जिस कारण विद्युत विभाग द्वारा पूरे शहर की लाइट काट दी गई और अवैध रूप से चल रहे सिलेंडर के इस व्यापार के ऊपर पत्रकार कमल शुक्ला जी द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार शिकायत कांकेर थाने में दिया जा रहा था परंतु कांकेर थाने के आरक्षक एवं प्रभारी को अवैध रूप से सिलेंडर का कारोबार करने वाला दलाल फ्री में सिलेंडर महिया करता है, जिस कारण पुलिस विभाग इस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं किया ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला जी के ऊपर हुए जानलेवा हमले का जिम्मेदार कहानी कांकेर जिला पुलिस अधीक्षक एलेसेला तो नहीं क्योंकि पूर्व समय में वर्तमान पुलिस अधीक्षक कांकेर एलेसेला द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों के ऊपर बुलडोजर का चलने का बात बोला गया था ।
जिला कांकेर पुलिस अधीक्षक एलेसेला द्वारा यदि वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर हमला नहीं करवाया गया है, तो अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की गयी ?
उपमुख्यमंत्री अरूण साव का कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला, कहा की बांटने और झूठ बोलने की आदत हमेशा कांग्रेस पार्टी की रही है, इसीलिए आज कांग्रेस हाशिए पर…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में उपचुनाव नजदीक है और बहुत जल्द नगरीय निकाय चुनाव का भी आगाज होने वाला है। इस बीच आज छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला किया है, उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी अपनी किसी बात पर कायम नही रहती , राजनीतिक लाभ और नुकसान को ध्यान में रखते हुए कभी कुछ बोलेंगे तो कभी कुछ , देश के लोगों में भ्रम फैलाना झूठ बोलना हमेशा इनकी आदत रही है और देश की जनता कांग्रेस की राजनीति को बखूबी समझ रही है। इसीलिए कांग्रेस पार्टी हाशिए पर जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है की देश को बांटने का काम किसने किया है, देश के विभाजन का दोषी कौन है। इस प्रकार के लोगों के बीच विभाजन करके देश को कमज़ोर करने का काम हमेशा कांग्रेस पार्टी ने किया। अपने वोटों और राजनीति के खातिर वर्गों, जातियों में बांटने का काम हमेशा कांग्रेस ने किया है और आज भी उनकी यही राजनीति चल रही है।
पूर्व विधायक का कारनामा, कब्रिस्तान की जमीन करवा ली रजिस्ट्री, कलेक्टर क़े आदेश पर नामांतरण किया शून्य
बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा के द्वारा चर्च ऑफ क्राईष्ट के नाम दर्ज 1 एकड़ कब्रिस्तान भूमि को अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली गई थी। कलेक्टर अवनीश शरण ने शिकायत मिलने पर पुनर्विलोकन करवा नामांतरण रद्द करवा दिया है। बेशकीमती जमीन वापस चर्च के नाम दर्ज की गई हैं।
कुदुदंड पटवारी हल्का नंबर 34 तहसील व जिला बिलासपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 296/1, रकबा 0.405 हेक्टेयर (1 एकड़) को पाली– तानाखार विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे मोहित राम केरकेट्टा और उनके पुत्र शंकर राम केरकेट्टा के द्वारा रजिस्ट्री करवा ली गई थी। इस जमीन की रजिस्ट्री 16 दिसंबर 2021 को 99 लाख 22 हजार 500 रुपए में करवाते हुए कांग्रेस के तत्कालीन विधायक ने अपने और पुत्र के नाम करवा ली थी। इसके बाद 9 फरवरी 2022 को नामांतरण विधायक और उनके पुत्र के नाम कर दिया गया। जबकि यह जमीन चर्च ऑफ क्राईष्ट के नाम कब्रिस्तान हेतु दर्ज थी।
कलेक्टर अवनीश शरण को इस मामले में नियम विरुद्ध रजिस्ट्री और नामांतरण करवा कब्रिस्तान की एक एकड़ जमीन हड़पने की शिकायत प्राप्त हुई थीं। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर पुनर्विलोकन के निर्देश दिए गए थे। जिस पर एसडीम बिलासपुर के द्वारा धारा 51 के तहत पुनर्विलोकन किया गया। जिस पर मोहित केरकेट्टा के पुत्र शंकर केरकेट्टा के द्वारा अधिवक्ता के माध्यम से पुनर्विलोकन पर आपत्ति पेश की गई कि आवेदित भूमि खसरा नंबर 296/1 खुली पड़त भूमि है, यह कब्रिस्तान की भूमि नहीं रही जो खसरा पंचशाला वर्ष 1993– 94 से 1996– 97 एवं बी–1 किश्तबंदी खतौनी में स्पष्ट रूप से दर्शित है। जबकि वास्तव में कब्रिस्तान की भूमि खसरा नंबर 296/2 रही है। पर दोस्तों भेजो क्या अवलोकन के पश्चात इसका नामांतरण शून्य कर उक्त वाद भूमि को राजस्व अभिलेखों में चर्च ऑफ क्राईष्ट मिशन इन इंडिया कुदुदंड के नाम पर वापस दर्ज किया गया है।
बता दे कि उक्त जमीन बेशकीमती हैं। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करोड़ो में है जिसे कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपने और पुत्र के नाम मात्र 99 लाख रुपए में रजिस्ट्री करवा लिया गया था। अब नामांतरण रद्द कर दिया गया है। वही चर्च ऑफ क्राईष्ट मिशन इन इंडिया के प्रशासक के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर को 20 सितंबर 2024 को कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रशासक नियुक्त किया है।
बता दे कि मोहित राम केरकेट्टा किसान कांग्रेस कोरबा के जिला अध्यक्ष थे। 2018 में पाली– तानाखार सीट से कांग्रेस की टिकट चुनाव लड़ कर पहली बार विधायक बने थे। मोहित राम को कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन और विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया था। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा हासिल था। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था। जिसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पर टिकट कटवाने का आरोप लगाया था। चुनाव में कांग्रेस सरकार की पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।