महासमुन्द लोकसभा चुनाव में जबरदस्त मुकाबला, गोगपा से फरीद कुरैशी उम्मीदवार निर्वाचित

महासमुंद लोकसभा चुनाव प्रत्याशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद कुरैशी को रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर द्वारा आरी छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया इस बार लोकसभा चुनाव में भारी घमासान चुनाव होने को देखते मिलेगी महासमुन्द लोकसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अलावा इस बार 17 उम्मीदवार खड़े हैं इनमें से कांग्रेस पार्टी से ताम्रध्वज साहू, बसपा से बसंत सिंहा, भाजपा से श्रीमती रूपकुमारी चौधर, गणेश राम ध्रुव हमर राज पार्टी , राइट टू रिकॉल से चंपालाल पटेल, शक्ति सेना से नारद निषाद, सुंदर समाज पार्टी से नितेश रात्रे , भारतीय चेतना पार्टी से डां विरेन्द्र चौधरी, तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में ईश्वर मार्कंडेय, कालिया प्रसाद सेठ, महेश स्वर्ण, मुकेश अग्रवाल,रेखराम बाघ, सुखनंदन देशकर, सुरेश साहू, संतोष दारचंद बंजारे अपनी अपनी दावेदारी कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मालूम हो कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आदिवासियों के हित में हर संभव उनके मूल अधिकारों के लिए संघर्षरत रहीं है जल, जंगल, जमीन के बचाव के लिए आंदोलन संघर्ष करते आईं हैं और आगे भी निरंतर किया जाता रहेगा, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लोकसभा चुनाव प्रत्याशी फरीद कुरैशी ने हर संभव जल जंगल जमीन की अधिकारों के लिए संघर्षरत रहते हुए आदिवासियों को उनके परंपरागत निवासरत लोगों के लिए समर्पित रहे हैं राजधानी हलचल टीम ने जब गोगपा लोकसभा प्रत्याशी फरीद कुरैशी से जाना कि उन्होंने कहा कि मैं अपने कर्तव्य, मानवता के तहत अपने छ ग के मूल निवासी आदिवासी भाईयों के अधिकारों, मूलभूत सुविधाओं के लिए समर्पित रहा हूं आगे भी निरंतर समर्पित रहूंगा, और मैं चुनाव जीत कर आता हूं तो मेरी सबसे पहली आदिवासी भाई बहनों के मूलभूत सुविधाओं,जल जंगल जमीन, आवासीय भूखण्ड पट्टा दिलाएं जाने की प्रथम प्राथमिकता रहेगी , मालूम हो कि इस बार लोकसभा चुनाव में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी फरीद कुरैशी तथा कार्यकर्ता एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं वहीं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में लोकसभा प्रत्याशी फरीद कुरैशी के नेतृत्व में बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं ज्ञात हो कि महासमुन्द लोकसभा चुनाव 26 अप्रेल को मतदान होना है तथा मतो की 4 जून को होना सुनिश्चित किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अब्दुल नासिर खान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

छ.ग. प्रदेश के मुखिया मा, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से आज उनके निवास में भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

रायपुर पुलिस द्वारा देश भर में नकली सोना गिरवी रखवाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

…रायपुर पुलिस द्वारा देश भर में नकली सोना गिरवी रखवाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया!आरोपियों द्वारा थाना विधानसभा, थाना आरंग एवं थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत स्थित ज्वेलरी दुकान के संचालकों अपना शिकार को बनाये थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 176/24 धारा 420, 34 भादवि., थाना आरंग में अपराध क्रमांक 317/24 धारा 420, 34 भादवि. एवं थाना पुरानी बस्ती में धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

सरकारे छत्तीसगढ़ – (26 वी शरीफ ) हज़रत शाह सै.शेर अली आग़ा की बरगाह में रोज़ा अफ्तार रायपुर

सरकारे छत्तीसगढ़ कुतुबे छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश मरजए खलाएक , नुरूल आरेफीन, आरिफे बिल्लाह , हफ्ते अकलीम , ताजदारे विलायत , मज़्जुबे कामील , हज़रत शाह सैय्यद शेर अली आग़ा बंजारी चौक वाले बाबा रहमतुल्लाह तआला अलैह, औलिया चौक, मोती बाग़ , रायपुर, (छ.ग.) Iहर साल की तरह इस साल भी निहायते ही अदबों एहतराम के साथ सरकार की 26 वीं शरीफ के पुरनूर मौके पर माहे रमज़ान के 26 वॉ रोज़ा तारीख 06 अप्रैल 2024 बरोज़ – शनिचर आस्ताना ए आलिया में रोज़ा अफ्तार का एहतमाम रोज़ेदारों के लिए किया गया है, लेहाजा इस मुबारक़ मौके पर शिरकत फ़रमाकर सवाबे दारैन हासिल करें सरकारे छत्तीसगढ़ के फैज़ान से माला माला हो ।अदाई – हज़रत मोहम्मद नईम रज़वी,अशरफीसज्जादानशीन : आस्तान ए आलिया हज़रत सैय्यद शेर अली आग़ा रहमतुल्लाह अलैह

अनवर ढेबर को EOW ने रायपुर कोर्ट में किया पेश, 17 अप्रैल तक मांगी रिमांड

रायपुर। हिरासत में लेने के बाद अनवर ढेबर को EOW ने रायपुर कोर्ट में पेश किया और 17 अप्रैल तक रिमांड मांगी हैं। जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू और एसीबी ने एडीजे निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में अपना पक्ष रखा हैं। बता दें कि इससे पहले EOW ने शराब घोटाला केस में आरोपी कारोबारी अरविंद सिंह को जेल से छूटने के बाद गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। अरविंद सिंह को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर सौंप दिया है। लिकर स्कैम केस में ED ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अनवर ढेबर के अलावा AP त्रिपाठी, अरविंद सिंह, नीतेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन शामिल हैं। सभी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। कारोबारी ढेबर ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत ली थी। लेकिन EOW ने उसे हिरासत में ले लिया।