परलकोट में शिव सेना(उद्धव गुट) का सदस्यता अभियान।

लोकेशन :- पखांजूर // कांकेर
रिपोर्ट :- प्रसंजीत सरकार
दिनांक :- 03/08/2024

 एंकर :-  पखांजूर आज  शिव सेना पखांजूर इकाई द्वारा व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया गया,जिसमे प्रदेश महासचिव श्रीमती सन्त उईके जी के उपस्थिति में क्षेत्र के 50 युवाओं ने शिव सेना का दामन थामा।जिसमे प्रदेश महासचिव श्रीमती उइके जी के द्वारा,शिव सेना संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट,स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे,के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर,नवांगतुक शिव सैनिकों को पार्टी का गमछा पहनकर,पार्टी में प्रवेश करवाया गया।उन्होंने सभी शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए पार्टी और संगठन को मजबूत करने की अपील भी किया गया,इस मौके पर सभी शिव सैनिक खासा उत्साहित दिखे।

   प्रदेश महासचिव श्रीमती उइके जी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान,शिव सेना पार्टी की उदेस्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा,वर्तमान में यह क्षेत्र तमाम क्षेत्र में उपेक्षित है,सभी सत्ताधारी पार्टियो के उपेक्षा का शिकार रहा है।यह सभी वर्गों के लोगो को खासा परेसानियो का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति,शिक्षा व्यवस्था लाचार,स्वस्थ के क्षेत्र में भरी लापरवाही जैसे तमाम समस्याओं से आम लोगो को दो चार होना पड़ता है,शिव सेना जनता की इन्हीं मुद्दों को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेगी,आम जनों की आवाज को बुलंद करेगी।उन्हें उनके अधिकार दिलाने की सदैव तत्पर रहेगी।

वाईट :- श्रीमती सन्त उईके (प्रदेश महासचिव)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में नवोदय विद्यालय माना रायपुर में बालिका सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का किया आयोजन ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग एवं माना पुलिस के सहयोग से नवोदय विद्यालय माना में बालिका सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया l वर्तमान समय में बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में नवोदय विद्यालय माना रायपुर में बालिका सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया l

सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा साया फाउंडेशन ने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुये अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी l उन्होंने बालिकाओं को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन किया l उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l शिक्षिका श्वेता वी हार्ड फाउंडेशन रायपुर ने बालिकाओं का उचित मार्गदर्शन करते हुये जीवन की महत्पूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये समय का ध्यान रखे, कहीं भी जाये पालकों को पूरी जानकारी अवश्य देवे, कहीं भी जाते हैं उस समय ऑटो या अन्य गाड़ियों के नंबर पहले घर पर भेजने को जागरूक किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी l इस कार्यशाला में प्राचार्य श्री सुभाष महोबिया , उप प्राचार्या स्वापना घोषाल, शिक्षक श्री एस के बीसेन एवं शिक्षक एन के पांडे ने अपना सहयोग प्रदान किये l

निजात-नशा मुक्ति कार्यक्रम का शास हा से स्कुल जोरा में आयोजन किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में पूरे रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध कैंपियन चलाये जा रहे है ।

निजात-नशा मुक्ति कार्यक्रम का शास हा से स्कुल जोरा में आयोजन किया गया l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में पूरे रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध कैंपियन चलाये जा रहे है I
अडिशनल एस पी डॉ अनुराग झा
के मार्गदर्शन एवं श्री विनय बघेल थाना प्रभारी तेली बांधा के नेतृत्व में
शास हा से स्कुल जोरा में निजात नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l टी आई विनय बघेल स्वयम उपस्थित होकर बच्चों को निजात कार्यक्रम के उदेश्य की जानकारी दिये I उन्होंने बच्चों को नशा से दूर रहकर पूर्ण शिक्षा प्राप्ति के लिये प्रेरित किये साथ ही रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात (नशे को ना – जिंदगी को हाँ) नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नषे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्यवाहियों की जानकारी देकर बच्चों को नशा व अपराध दूर रहकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये निरंतर प्रयास करने को जागरूक किये I सब इंस्पेक्टर श्री संतोष ने बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दिये एवं नशा कभी नहीं करने की शपथ दिलाये I उन्होंने वर्तमान समय मे नशा की गंभीरता को समझते हुये निजात पर ड्राइंग -पेटिंग प्रतियोगिता/ नारे/रंगोली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शास हा से स्कूल जोरा में किया गया। डायरेक्टर बी शैलजा साया फाउंडेशन ने बच्चों को नशा से दूर रहकर अनुशासित जीवन की सलाह दी, उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत ,लगन व ईमानदारी से कर पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित किया l समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर ने बच्चों को
जीवन के महत्पूर्ण बातों को समझाते हुये शासन द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने जिवन में पूर्ण सफलता के लिये भरसक कोशिश करने को उत्साहित किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने 112 नंबर एवं अन्य महत्पूर्ण नम्बरों की आवश्यक जानकारियां दिये उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया l छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों के हाथो में मेहंदी से निजात लिखकर अद्भुत पहल की l इसमें मुख्य अतिथि श्री विनय बघेल टी आई, विशिष्ट अतिथि बी शैलजा साया फाउंडेशन रायपुर , समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर,पुलिस बालमित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी एवं वी बी एस राजकुमार उपस्थित रहे l अतिथियों द्वारा 70 प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया l
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने किया l प्राचार्य राज ढीमोले ने कार्यक्रम के लिये पुलिस विभाग रायपुर को धन्यवाद ज्ञापन किया l

शासन द्वारा किये धोखे पर एकलव्य विद्यालय अतिथियों शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन ।

प्राची पांडे , प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, ने बताया कि आवासीय एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक अपनी दो सूत्रीय मांग तथा वर्तमान एवं पूर्व अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने को लेकर 8 जुलाई 2024 सोमवार से तुता नवा रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 74 आवासीय एकलव्य विद्यालय संचालित है | इसमें अध्यापन कार्य हेतु 630 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ने 2017 से प्रारंभ की है । केंद्र सरकार द्वारा नियमित भर्ती होने से ये अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए है | 630 अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया परन्तु किसी प्रकार की समाधान न हो सकी । जिससे अतिथि शिक्षक आक्रोशित है ।

श्री प्रशांत कश्यप ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) ने कहा कि बेरोजगार होने से आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

रायपुर रेलवे स्टेशन को अवैध पार्किंग का हिस्सा बना दिया गया है। पार्किंग के नाम पर हो रही गुंडागर्दी। स्टेशन ग्राउंड करने पर पार्किंग शुल्क भी लिया जाता है।

राजधानी रायपुर रेल्वे स्टेशन में आये दिन समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टल में आप लोगों को सुनने को मिलता होगा कि रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम से लोगों के साथ बदतमीजी की घटना प्रसाशन मुकदर्शक ।
ऐसा ही एक वाक्य आज फिर रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध पार्किंग वसूले जाने को लेकर हुआ है जिसमें एक पत्रकार से रेलवे स्टेशन विजिट करने पर पार्किंग चार्ज मांगा गया और जब पत्रकार द्वारा मना किया गया तो उसके साथ बदतमीजी किया गया गईं । बात यहा है की पत्रकार एक महिला है जिनके साथ पार्किंग का कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा बदतमीजी कर पार्किंग वसूलने की कोशिश किया गया और बोला गया की विजिट करो या ना करो आपको पार्किंग देना पड़ेगा अब पत्रकार साथी सब मिलकर इसकी शिकायत RAIPUR DRM को देने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि आए दिन सुनने को मिलता है की पार्किंग के लिए जिन लड़कों को रखा गया है वह किसी न किसी के साथ हमेशा बदतमीजी करते रहते हैं । यह नहीं देखे कि सामने व्यक्ति कौन है, यदि कोई रात को 11:00 के बाद अपने परिजन को रेल्वे स्टेशन छोडने जाते हैं ,यदि कोई लड़की रही तो उसके साथ भी पार्किंग कर्मचारी लोग मिल कर बदतमीजी करते हैं ।

बताया जाता हैं कि रात में जो भी पार्किंग कर्मचारी होता है उनका शिकायत लोगों के द्वारा हमेशा सुनने को मिलता है, कि वह दारू पी के नशे में धुत्त रहते हैं और आने जाने वाले यात्री एवं उनके परिजनों के साथ बदतमीजी करते हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन कि परेकिंग को एयरपोर्ट के आधार पर बनाया गया था परंतु अब यह पार्किंग नशे का अड्डा एवं गुंडो के रहने के लिए एक अच्छा सुरक्षित स्थान बन चुका है, जिसकी शिकायत पुलिस को की जाये या RAIPUR DRM किसी प्रकार का कोई सुनवाई नहीं किया जाता है ।

पूरे शहर में रायपुर पुलिस द्वारा निजात ऑपरेशन चलाया जा रहा है परंतु रायपुर पार्किंग में पुलिस आकर कभी चेक नहीं करती है यदि रात में रायपुर पुलिस जाकर पार्किंग के स्थान को चेक करें तो वहां नशे में झूलते हुए बहुत नशेड़ी एवं पार्किंग कर्मचारी मिलेंगे ।

#निजात अभियान #raipur police