नशा को ना जिंदगी को हां
आदरणीय डॉ संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशन में माननीय अजय कुमार IPS रायपुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री रोहित मालेकर द्वारा डागा विद्यालय सिविल लाइन एवं स्कॉलर्स इंग्लिश मीडियम स्कुल सिविल लाइन में निजात कार्यक्रम का आयोजन किया गया l टी आई रोहित मालेकर द्वारा बच्चों को निजात वीडियो प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाकर नशा के दुष्परिणाम की जानकारी दी गई, नशा से होने वाले अपराधों की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही नशा से बचने के उपाय भी बतायें गये l
समाजसेवी बी शैलजा द्वारा बच्चों को सफ़लता की पाँच मूलमंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सकारात्मक सोच एवं समय की उपयोगिता पर विशेष रूप से समझाया गया
पुलिस बालमित्र रोशना डेविड द्वारा मोबाइल की सही उपयोगिता की जानकारी दी गयी l उन्होंने पुलिस को अपना मित्र मानकर आस पास होने वाले नशा व अपराधिक बातों की जानकारी निडरता पूर्वक देने को प्रोत्साहित किया l वी बी एस राजकुमार साया फाउंडेशन ने शिक्षा के प्रति जागरूक किया l
TI रोहित मालेकर थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को कभी भी नशा नहीं करने को शपथ दिलायी गयी l