सरकारे छत्तीसगढ़ सैय्यद शेर अली आगा बंजारी बाबा रायपुर छत्तीसगढ़ के उर्स मुबारक के मौके पर 27-10-2024 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है ।

सरकारे छत्तीसगढ़ सैय्यद शेर अली आगा बंजारी बाबा रायपुर छत्तीसगढ़ के उर्स मुबारक के मौके पर 27-10-2024 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिससे जरूरतमंद मरीज़ों की मदद की जा सके रक्तदान करने वाले भाइयों बहनो की हौसला अफजाई के लिए सड़क सुरक्षा हेतु एक हेल्मेट और एक वायरलेस ब्लूटूथ दिया जा रहा है आप सभी ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुचकर इस रक्तदान शिविर को कामयाब बनाए

रक्तदान शिविर में नाम रजिस्टर्ड कराने हेतु इस नंबर पर सम्पर्क करे
फाउंडर मेंबर
केजीएन ब्लड डोनर ग्रुप
सैफ रशिद 7867978632

इन्तेजामिया मेंबर्स

सज्जादानशिन दरगाह सैय्यद शेर अली आगा
मोहम्मद नईम रिजवी अशरफ़ी साहब

राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय हुसैनी सेना
राहिल रऊफ़ी

राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय हुसैनी सेना
रफीक गौठीया

फाउंडर मेंबर 36 गढ़ मुस्लिम महासभा
शेख अफसर ( अच्छु )

बंजारी वाले हजरत के उर्स मे आने की दावत दी गई मुख्यमंत्री जी को ।

💐बंजारी वाले हजरत के उर्स मे आने की दावत दी गई मुख्यमंत्री जी को💐आज रात मुख्यमंत्री निवास मै माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से सौजन्य भेंट कर हजरत सैय्यद शेर अली आगा र अ रायपुर के 43 वे उर्स पाक 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मनाया जाएगा जिसमें प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी को दरगाह ट्रस्ट व सज्जादा नशीन नईम अशरफी रिजवी साहब, मिर्ज़ा एजाज बेग, राहिल रउफ़ी, इशराक रिजवी,मो कासम, शेख अफसर ने दावत नामा दिया उर्स शरीफ मै आने का जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने दावत नामा स्वीकार किया !

छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र शक्ति पार्टी [रामविलास पासवान (लेबर सेल)] के प्रदेश कार्यकरिणी का हुआ विस्तार नव नियुक्त सदस्यों को बांटा गया नियुक्ति पत्र एवं साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर विस्तार की नीति तैयार की गयी ।

रायपुर:- 6 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर लोक जनशक्ति पार्टी के (लेबर सेल) का किया गया समीक्षा बैठक ।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) लेबर सेल छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (लेबर सेल) द्वारा सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने एवं पार्टी विस्तार संपूर्ण छत्तीसगढ़ में किए जाने का निर्णय कर सर्वसम्मति से बैठक लिया गया (लेबर सेल) द्वारा एक माह के भीतर 20000 से अधिक नए सदस्य जोड़े जाने एवं राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्ड में आगामी चुनाव में पार्षद प्रत्याशी एवं बिरगांव नगर पालिका क्षेत्र में सभी वार्डों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर (लेबर सेल) मजदूर एवं श्रमिक भाइयों के लिए हक की लड़ाई के लिए एक नई योजना बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया साथ ही बैठक में लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री भरत सोनी जी के अध्यक्षता में हुआ प्रदेश उपाध्यक्ष इकराम शैफी से दिनेश सोनी प्रदेश प्रधान महासचिव हर्ष गजभिए, महासचिव डॉक्टर राकेश चौधरी एवं जया राव पवार उपस्थिती में किया गया ।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) लेबर से एल की सदस्यता अभियान में नए सदस्य कार्यकारिणी सभा के सदस्य लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया उनके नाम इस प्रकार हैं _

श्री दिनेश सोनी उपाध्यक्ष, श्री दीपक प्रसाद उपाध्यक्ष, श्री विश्वनाथ राजभर सचिव(जिला प्रभारी –धमतरी ), श्री धीरज पेसवानी सचिव, श्री गोविंद माझी सह-सचिव, राहुल मिश्रा सह-सचिव, श्री बलदेव प्रकाश दुबे प्रवक्ता, श्री अभिषेक सिंह उपाध्यक्ष, श्री राजेश कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष अंकित महासचिव, रेनूप्रभा राव महासचिव, रीमारोज सचिव, निलेश कुमार शुक्ला, दिवाकर रोकड़े श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर कार्यकरिणी सदस्य एवं अन्य लोगों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।

थाना प्रभारी रोहित मालेकर द्वारा डागा हा से स्कुल एवं स्कॉलर्स इंग्लिश स्कुल सिविल लाइन में निजात कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

छत्तीसगढ़ में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का विस्तार हुआ नया लेबर सेल की कार्यकारिणी गठन बने इकराम, दिनेश उपाध्यक्ष हर्ष गजभिये प्रधान महासचिव नियुक्त ।


इकराम, दिनेश उपाध्यक्ष हर्ष गजभिये प्रधान महासचिव नियुक्त
रायपुर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लेबर सेल (जनशक्ति मजदूर सभा) छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजेश पासवान जी के निर्देशानुसार गठित की गई। लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष भरत सोनी (अधिवक्ता) एवं प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिनांक 29 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष लेबर सेल मुलाकात कर प्रदेश कार्यकारिणी गठन एवं लेबर सेल के विस्तार से संबंध में चर्चा की गई। उक्त अनुसार प्रदेश अध्यक्ष भरत सोनी द्वारा आज दिनांक को प्रदेश कार्यकारिणी सहित 14 जिला अध्यक्ष की भी घोषणा की है।
जसमे भरत सोनी (अधिवक्ता) प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष इकराम सैफी, दिनेश सोनी, दीपक प्रसाद, प्रधान महासचिव हर्ष गजभिये, प्रदेश महासचिव श्रीमती जाया राव पवार, डॉ. राकेश चौधरी, प्रदेश सचिव विश्वनाथ राजभर, धीरज पेशवानी, सह सचिव गोविंद मिर्झा, राहुल मिश्रा, प्रवक्ता बलदेव प्रकाश दुबे, रायपुर जिला अध्यक्ष मो. अहसान आजम कदरी, जांजगिर चापा जिला अध्यक्ष केशव अग्रवाल, बेमेतरा जिला अध्यक्ष सुश्री सुनीता चौहान, धमतरी जिला अध्यक्ष श्रीमती तिलेश्वरी साहू, गारियाबंद जिला अध्यक्ष श्रीमती जयश्री साहू, बलौदा बाजार भाटापारा जिला अध्यक्ष श्रीमती परेमिन पाल, कोरबा जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जगदलपुर जिला अध्यक्ष शेख भसीन, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष संदीप शाह, दुर्ग जिला अध्यक्ष महेंद्र गोयल, बिलासपुर जिला अध्यक्ष लक्की सोनी, अंबिकापुर जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता, महासमुंद जिला अध्यक्ष डॉ. अनूप भितरिया सहित जिला अध्यक्ष कवर्धा डॉ. राजू चौहान शामिल हैं।


सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों को पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उक्त सूचना प्रदेश प्रधान महासचिव हर्ष गजभिये ने दी हैं।