निजात-नशा मुक्ति कार्यक्रम का शास हा से स्कुल जोरा में आयोजन किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में पूरे रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध कैंपियन चलाये जा रहे है ।

निजात-नशा मुक्ति कार्यक्रम का शास हा से स्कुल जोरा में आयोजन किया गया lवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में पूरे रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध कैंपियन चलाये जा रहे है I अडिशनल एस पी डॉ अनुराग झा के मार्गदर्शन एवं श्री विनय बघेल थाना प्रभारी तेली बांधा के नेतृत्व में शास हा से स्कुल जोरा में निजात नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l टी आई विनय बघेल स्वयम उपस्थित होकर बच्चों को निजात कार्यक्रम के उदेश्य की जानकारी दिये I उन्होंने बच्चों को नशा से दूर रहकर पूर्ण शिक्षा प्राप्ति के लिये प्रेरित किये साथ ही रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात (नशे को ना – जिंदगी को हाँ) नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नषे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्यवाहियों की जानकारी देकर बच्चों को नशा व अपराध दूर रहकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये निरंतर प्रयास करने को जागरूक किये I सब इंस्पेक्टर श्री संतोष ने बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दिये एवं नशा कभी नहीं करने की शपथ दिलाये I उन्होंने वर्तमान समय मे नशा की गंभीरता को समझते हुये निजात पर ड्राइंग -पेटिंग प्रतियोगिता/ नारे/रंगोली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शास हा से स्कूल जोरा में किया गया। डायरेक्टर बी शैलजा साया फाउंडेशन ने बच्चों को नशा से दूर रहकर अनुशासित जीवन की सलाह दी, उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत ,लगन व ईमानदारी से कर पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित किया l समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर ने बच्चों कोजीवन के महत्पूर्ण बातों को समझाते हुये शासन द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने जिवन में पूर्ण सफलता के लिये भरसक कोशिश करने को उत्साहित किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने 112 नंबर एवं अन्य महत्पूर्ण नम्बरों की आवश्यक जानकारियां दिये उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया l छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों के हाथो में मेहंदी से निजात लिखकर अद्भुत पहल की l इसमें मुख्य अतिथि श्री विनय बघेल टी आई, विशिष्ट अतिथि बी शैलजा साया फाउंडेशन रायपुर , समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर,पुलिस बालमित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी एवं वी बी एस राजकुमार उपस्थित रहे l अतिथियों द्वारा 70 प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया lइस पूरे कार्यक्रम का संचालन पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने किया l प्राचार्य राज ढीमोले ने कार्यक्रम के लिये पुलिस विभाग रायपुर को धन्यवाद ज्ञापन किया l

बालोद जिले में स्मार्ट मीटर लगाने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।

बालोद(छत्तीसगढ़)/04/08/24
आज छत्तीसगढ़ व किसानों का बड़ा त्यौहार हेरली के दिन इफीसीएंट गोल्बटेक सॉल्यूशन प्रा. लिमी. के द्वारा बालाेद में शीतला मंदिर के पास एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।

कार्यशाला में लगभग 40 कर्मचारीयों की उपस्थिती रही जिन्हें अधिकारियों द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कार्य के दौरान रखने वाली विशेष सावधानियों के बारे में भी बताया गया।

उक्त कार्य में नियुक्त दो कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई है, इस प्रकार वर्तमान में 20 टीमें क्षेत्र में कार्य करेगी। भविष्य में कार्य को प्रगति देने के लिये कम्पनी अतिरिक्त कर्मचारीयों की नियुक्ती कर सकती है।

शासन द्वारा किये धोखे पर एकलव्य विद्यालय अतिथियों शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन ।

प्राची पांडे , प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, ने बताया कि आवासीय एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक अपनी दो सूत्रीय मांग तथा वर्तमान एवं पूर्व अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने को लेकर 8 जुलाई 2024 सोमवार से तुता नवा रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 74 आवासीय एकलव्य विद्यालय संचालित है | इसमें अध्यापन कार्य हेतु 630 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ने 2017 से प्रारंभ की है । केंद्र सरकार द्वारा नियमित भर्ती होने से ये अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए है | 630 अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया परन्तु किसी प्रकार की समाधान न हो सकी । जिससे अतिथि शिक्षक आक्रोशित है ।

श्री प्रशांत कश्यप ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) ने कहा कि बेरोजगार होने से आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

शराब घोटाला: ED ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति की जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा एवं अनवर ढेबर की संपत्तियां जब्त की है

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आरोपियों की जब्त की गई संपत्तियों की जानकारी दी है। इसमें 18 चल और 161 अचल संपत्ति सहित 205.49 करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है। अनवर ढेबर के जब्त की गई संपत्तियों में होटल वैनिंगटन समेत कई बिल्डिंग शामिल है। ईडी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की 14 संपत्ति को कुर्क किया गया है, जिनकी कीमत 15.82 करोड़ रुपये हैं। 115 संपत्तियां अनवर ढेबर की हैं, जिसकी कीमत 116.16 करोड़ है। 3 संपत्ति विकास अग्रवाल की हैं, जिसकी कीमत 1.54 करोड़ है। 33 प्रॉपर्टी अरविंद सिंह की हैं, जिसकी कीमत 12.99 करोड़ है। अरुण पति त्रिपाठी की 1.35 करोड़ रुपये की एक संपत्ति को जब्त किया गया है। इसके अलावा, त्रिलोक सिंह ढिल्लों की 9 संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत 28.13 करोड़ रुपये है। नवीन केडिया के 27.96 करोड़ रुपये के आभूषण भी कुर्क किए हैं। आशीष सौरभ केडिया/ दिशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की 1.2 करोड़ की संपत्ति और एक वाहन को कुर्क किया है, जिसकी कीमत 0.13 लाख है। अनवर ढेबर की कुर्क की गई संपत्तियों में उनकी फर्म ए ढेबर बिल्डकॉन के बैनर तले चल रहे होटल वेनिंगटन कोर्ट, रायपुर और एकॉर्ड बिजनेस टावर के नाम से एक कमर्शियल बिल्डिंग भी शामिल हैं।

शराब घोटाला मामला : अनवर ढेबर के खिलाफ FIR और गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने EOW को जारी किया नोटिस

बिलासपुर। शराब घोटाला मामले में ACB-EOW में दर्ज एफआईआर और गिरफ्तारी के खिलाफ कारोबारी अनवर ढेबर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. इस याचिका पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है.प्रदेश में कथित शराब घोटाले को लेकर पूर्व में ईडी की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी रहे अरुणपति त्रिपाठी, नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया था. ढेबर को पूर्व में हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिल गई थी. बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इसी मामले में ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में ढेबर को महाराष्ट्र जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उनकी तरफ से हाईकोर्ट में लगाई याचिका में कहा गया है कि पूर्व में इस मामले में दर्ज ईसीआईआर को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, इसलिए एफआईआर और गिरफ्तारी अवैध है.