परलकोट में शिव सेना(उद्धव गुट) का सदस्यता अभियान।

लोकेशन :- पखांजूर // कांकेर
रिपोर्ट :- प्रसंजीत सरकार
दिनांक :- 03/08/2024

 एंकर :-  पखांजूर आज  शिव सेना पखांजूर इकाई द्वारा व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया गया,जिसमे प्रदेश महासचिव श्रीमती सन्त उईके जी के उपस्थिति में क्षेत्र के 50 युवाओं ने शिव सेना का दामन थामा।जिसमे प्रदेश महासचिव श्रीमती उइके जी के द्वारा,शिव सेना संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट,स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे,के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर,नवांगतुक शिव सैनिकों को पार्टी का गमछा पहनकर,पार्टी में प्रवेश करवाया गया।उन्होंने सभी शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए पार्टी और संगठन को मजबूत करने की अपील भी किया गया,इस मौके पर सभी शिव सैनिक खासा उत्साहित दिखे।

   प्रदेश महासचिव श्रीमती उइके जी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान,शिव सेना पार्टी की उदेस्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा,वर्तमान में यह क्षेत्र तमाम क्षेत्र में उपेक्षित है,सभी सत्ताधारी पार्टियो के उपेक्षा का शिकार रहा है।यह सभी वर्गों के लोगो को खासा परेसानियो का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति,शिक्षा व्यवस्था लाचार,स्वस्थ के क्षेत्र में भरी लापरवाही जैसे तमाम समस्याओं से आम लोगो को दो चार होना पड़ता है,शिव सेना जनता की इन्हीं मुद्दों को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेगी,आम जनों की आवाज को बुलंद करेगी।उन्हें उनके अधिकार दिलाने की सदैव तत्पर रहेगी।

वाईट :- श्रीमती सन्त उईके (प्रदेश महासचिव)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में नवोदय विद्यालय माना रायपुर में बालिका सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का किया आयोजन ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग एवं माना पुलिस के सहयोग से नवोदय विद्यालय माना में बालिका सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया l वर्तमान समय में बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में नवोदय विद्यालय माना रायपुर में बालिका सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया l

सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा साया फाउंडेशन ने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुये अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी l उन्होंने बालिकाओं को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन किया l उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l शिक्षिका श्वेता वी हार्ड फाउंडेशन रायपुर ने बालिकाओं का उचित मार्गदर्शन करते हुये जीवन की महत्पूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये समय का ध्यान रखे, कहीं भी जाये पालकों को पूरी जानकारी अवश्य देवे, कहीं भी जाते हैं उस समय ऑटो या अन्य गाड़ियों के नंबर पहले घर पर भेजने को जागरूक किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी l इस कार्यशाला में प्राचार्य श्री सुभाष महोबिया , उप प्राचार्या स्वापना घोषाल, शिक्षक श्री एस के बीसेन एवं शिक्षक एन के पांडे ने अपना सहयोग प्रदान किये l

रक्षाबंधन के अवसर पर सेंटपॉल चर्च इंग्लिश मीडियम के छात्राओं ने पुलिस बल को बांधी राखी।

पुलिस बल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी॰ए॰ एस॰ सोसायटी व शिक्षिका श्वेता वि ॰ हर्ड फाउंडेशन रायपुर एवं सेंटपॉल चर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर छत्तीसगढ़ के छात्राओं के द्वारा स्वयं बनाया गया रक्षा सूत्र (राखी) से राज्य में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं पुलिस बल को अपना भाई मानकर एवं सुरक्षा के उद्देश्य रक्षा सूत्र बंधा गया ।

रक्षा सूत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ए॰ एस॰ पी श्री संदीप मित्तल सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री रोहित मालेकर एवं अन्य पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर राखी की शुभकामनाओ के साथ समाज मे बड़ रहे आपराधिक घटनाओ से सुरक्षा प्रदान करने की इच्छा प्रगट किया गया ।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद भी सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों की कोई सुरक्षा नहीं ।

घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज फिर से पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिससे यह साबित होता है, कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं है, कांग्रेस द्वारा पत्रकार सुरक्षा भी लाया गया था जो कि सिर्फ खाना पूर्ति कर आम जनता के टैक्स के पैसे को बर्बाद कर एक नये प्रकार का भ्रष्टाचार को जन्म देने के लिए किया था ।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट 24 के संपादक इमरान अली इलियास हुसैन के ऊपर रायपुर जो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी है वहां जानलेवा हमला किया गया हैं । छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट 24 के संपादक इमरान अली से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आज कांग्रेस पार्टी द्वारा तिरंगे का 70 साल से अपमान करने के ऊपर ज्ञापन जिला डंडाअधिकारी महोदय जी के नाम से दिया गया था इसके बाद से ही उनका फोन करके धमकाया जा रहा था परंतु इलियास हुसैन द्वारा धमकियां को नजर अंदाज करते हुए कल छत्तीसगढ़ में हुए दारू घोटाले के ऊपर कुछ विशेष जानकारी संलग्न कर शिकायत कलेक्टर साहब को देने के लिए शिकायत बनवाने शैलेंद्र नगर स्थित कंप्यूटर लेखक के पास जा रहे थे इस समय तकरीबन 8:30 के आसपास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनको पहले गाड़ी से गिराया गया साथ ही मारपीट की घटना की गई ।

छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षित नहीं । आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले । रायगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार सत्यजीत घोष पर वह जानलेवा हमला ।

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और छत्तीसगढ़ नाव के डायरेक्टर सत्यजीत घोष पर जानलेवा हमला । रायगढ़ में पत्रकार सुरक्षित नहीं तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी । आज एक पत्रकार के साथ घटना हुई है कल आम इंसान के साथ या घटना होगी पुलिस वालों का पूरे घटना से अंजन रहना कुछ समझ नहीं आ रहा कैसे हो सकता है पुलिस प्रशासन किसी दबाव में आकर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना करें । आज एक पत्रकार के साथ घटना घटी है कल को इस तरीके की वारदात और भी बढ़ सकता है क्योंकि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों का ऊपर आये दिन किसी न किसी प्रकार का जानलेवा हमला किया जाता है और पूरे मामले में पुलिस प्रशासन सिर्फ लीपा-पोती कर अपराधियों को संरक्षण देते हुए खुलेआम घूमने की आजादी प्रदान करती है । नतीजतन इस प्रकार की घटनाएं जो की आज रायगढ़ में पत्रकार सत्यजीत घोष के साथ हुआ है रायगढ़ प्रेस क्लब ने इस घटना की कड़ी निंदा की है इस संदर्भ में ।

रायपुर छत्तीसगढ़ के कुछ पत्रकार भाइयों ने मिलकर सत्यजीत घोष से बातचीत किया एवं उनसे घटना के बारे में पूरी जानकारी ली ।

घटना की जानकारी देते हुए सत्यजीत घोष ने बताया कि उनके ऊपर हमला सोच समझकर सुन नियंत्रित ढंग से करवाया गया है और रायगढ़ पुलिस ने अभी तक इस घटना में घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है ।

आगे पुलिस की कार्यवाही चल रही है जिसका अपडेट आपको आने वाले समय में अगले भाग पर दिया जाएगा————————————————