आदर्श विद्यालय मोवा मे आयोजन निजात कार्यशाला में विधायक श्री पुरेनदर मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष सिंह उपस्थित रहे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पाटले के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी के नेतृत्व में आदर्श विद्यालय  मोवा रायपुर में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरेनदर मिश्रा विधायक, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह, विशिष्ट अतिथि संस्था अध्यक्ष  विनोद पिल्लई, विशिष्ट अतिथि कॉन्सेलर बी शैलजा , श्री टी सी साज़ि,एवं श्री फिलिप सामुएल उपस्थित रहे l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा विद्यार्थियो को निजात कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए नशा से होने वाले दुष्परिणामो एवं अपराधों की जानकारी दिये l उन्होंने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहकर उचित शिक्षा प्राप्त कर अपने उद्देश्य की  प्राप्ति के लिये  मार्गदर्शन दिये l उन्होंने   समस्त उपस्थित जनों को कभी नशा नहीं करने को शपथ दिलाये एवं  नशा के विभिन्न प्रकारों की जानकारियां दिये, उन्होंने नशा से बचने के उपाय बताये हुये एक बेहतर  इंसान बनने को प्रोत्साहित किये l विधायक  श्री पुरेनदर मिश्रा विद्यार्थि जीवन के महत्व को समझाया, उन्होंने  उत्तम शिक्षा पर समय का सही उपयोगिता की समझाइश दिये l  उन्होंने बच्चों से  रुबरु होते हुये  दोस्त पूर्ण व्यवहार करते हुये नशा के शुरुवाती स्तर की बाते बतायें एवं  स्वय को नशा से बचाने को प्रोत्साहित किये l

सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा साया फाउंडेशन ने अपनी सुरक्षा का पूरा  ध्यान रखते हुये  अपने   जीवन को सुरक्षित  रखने की सलाह दी l उन्होंने विद्यार्थियो को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार  एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन  किया  l उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l  पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस  सोसायटी ने सुरक्षा की  विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित  रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की  महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी ।

मोवा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थियो ने नशा मुक्ति पर ड्रॉइंग पेंटिंग, नारे एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल हुये प्रतिभागियों को  विधायक पुरेनदर मिश्रा  एवं  पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा 80 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनोद पिल्लई, काउंसलर बी शैलजा  साया फाउंडेशन, शिक्षिका श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन,पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी, समाजसेवी आकाश तिवारी एवं प्राचार्य सबिता चतुर्वेदी को निजात कार्यक्रम में पुलिस विभाग के साथ उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया lइस कार्यशाला को  सफल में श्री विनोद पिल्लई, मल्लिका  तिवारी थाना प्रभारी  पंडरी, थाना स्टाफ, एवं आदर्श स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ l इस कार्यशाला में 8 स्कुल के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने 68 शिक्षकों ने कार्यशाला का लाभ लिये l इस कार्यशाला का संचलन पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी रायपुर ने किया l

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बच्चों ने समझा पर्यावरण और जंगल का महत्व जीने के लिए ऑक्सीजन हैं जरूरी, गणेश स्थापना का विषय बना हसदेव का जंगल ।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बच्चों ने समझा जंगल एवं पर्यावरण का महत्व गणेश पंडाल का विषय रखा हसदेव के जंगल के नाम ।

बच्चों ने कहा जिस प्रकार हसदेव का जंगल काटा जा रहा है हसदेव के जंगल में अनेकों प्रकार के जैव विविधता  एवं मूल आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं जो की हसदेव का जंगल काटे जाने के बाद ना ना प्रकार के जीव जंतु एवं मूल आदिवासी समाज स्थानीय लोगों का घर उजाड़ कर एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन ने हरे भरे बसे हुए जंगल को कटवा दिया जिससे आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी एवं ओजोन परत की क्षति होगी । जीने के लिए ऑक्सीजन बहुत आवश्यक है एवं ओजोन परत के नष्ट होने पर पर्यावरण वं वातावरण को आनेक प्रकार से हानि होगी जिससे भविष्य में जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज ) होगा जिस कारण आने वाले भविष्य में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी अनेका-अनेक प्रकार की बीमारियां होंगे।

राजधानी रायपुर के बच्चों ने कहा कि पर्यावरण परिवर्तन के बारे में हम लोगों को चिंता है परंतु छत्तीसगढ़ में वर्तमान सरकार एवं पूर्व में कांग्रेस की सरकार द्वारा जलवायु परिवर्तन के ऊपर ना ही ध्यान दिया गया ना ही किसी प्रकार का कोई कठोर कदम उठाया गया और बड़े उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लाखो जीव जन्तुओ की हत्या कर जंगल को काटने का आदेश जारी कर दिया जिससे हमारे जलवायु परिवर्तन में बहुत ही ज्यादा फर्क पड़ेगा क्योंकि वर्तमान समय में जंगल बहुत कम रह गये हैं जो कि हमे स्वक्ष आक्सीजन प्रदान करते हैं ।

बच्चों ने कहा कि हम समझ रहे हैं जलवायु परिवर्तन हमारे जीवन में कैसा परिवर्तन लाएगा यह सोच कर हम लोग चिंतित हैं परंतु छत्तीसगढ़ में वर्तमान सरकार एवं पूर्व में कांग्रेस की सरकार जलवायु परिवर्तन एवं जंगल के बचाव के लिए किसी भी प्रकार का कोई विचार तक नही किया और भारत सरकार द्वारा बनाया गया राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) किसी प्रकार का कार्य नहीं कर रहा है जबकि हसदेव के जंगल में अनेकों प्रकार के जैव विविधताये ।

राजधानी रायपुर के बच्चों ने जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण जीवन जीने के लिया महत्व समझा और यह कदम उठाया है तो क्या वर्तमान में केंद्र में स्थित सरकार, राज्य में स्थित सरकार व पूर्व की कांग्रेस सरकार को हमारे पर्यावरण की कोई चिंता नहीं हैं ।

एक भारतीय नागरिक और एक पत्रकार होने के नाते मेरा सरकार से एक ही सवाल है क्या बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है ? जिसके कारण उन्होंने लाखों जीव जंतुओं का घर हसदेव का वन नष्ट कर दिया ।

भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) केवल और केवल आम जनता का टैक्स का पैसा का दोहन करने के लिए बना है ? उनका कोई कर्तव्य नही बनता लाखो जीव जन्तु की हत्याओं के प्रति की वह आकार हसदेव के वन मे हस्तक्षेप करे ।

क्या कोई कर्तव्य नही बनता वर्तमान में केंद्र में स्थित सरकार, राज्य में स्थित सरकार व पूर्व की कांग्रेस सरकार को हमारे पर्यावरण जो बचाने के लिये कोई कठोर कदम उठाये ?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में नवोदय विद्यालय माना रायपुर में बालिका सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का किया आयोजन ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग एवं माना पुलिस के सहयोग से नवोदय विद्यालय माना में बालिका सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया l वर्तमान समय में बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में नवोदय विद्यालय माना रायपुर में बालिका सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया l

सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा साया फाउंडेशन ने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुये अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी l उन्होंने बालिकाओं को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन किया l उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l शिक्षिका श्वेता वी हार्ड फाउंडेशन रायपुर ने बालिकाओं का उचित मार्गदर्शन करते हुये जीवन की महत्पूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये समय का ध्यान रखे, कहीं भी जाये पालकों को पूरी जानकारी अवश्य देवे, कहीं भी जाते हैं उस समय ऑटो या अन्य गाड़ियों के नंबर पहले घर पर भेजने को जागरूक किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी l इस कार्यशाला में प्राचार्य श्री सुभाष महोबिया , उप प्राचार्या स्वापना घोषाल, शिक्षक श्री एस के बीसेन एवं शिक्षक एन के पांडे ने अपना सहयोग प्रदान किये l

निजात-नशा मुक्ति कार्यक्रम का शास हा से स्कुल जोरा में आयोजन किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में पूरे रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध कैंपियन चलाये जा रहे है ।

निजात-नशा मुक्ति कार्यक्रम का शास हा से स्कुल जोरा में आयोजन किया गया lवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में पूरे रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध कैंपियन चलाये जा रहे है I अडिशनल एस पी डॉ अनुराग झा के मार्गदर्शन एवं श्री विनय बघेल थाना प्रभारी तेली बांधा के नेतृत्व में शास हा से स्कुल जोरा में निजात नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l टी आई विनय बघेल स्वयम उपस्थित होकर बच्चों को निजात कार्यक्रम के उदेश्य की जानकारी दिये I उन्होंने बच्चों को नशा से दूर रहकर पूर्ण शिक्षा प्राप्ति के लिये प्रेरित किये साथ ही रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात (नशे को ना – जिंदगी को हाँ) नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नषे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्यवाहियों की जानकारी देकर बच्चों को नशा व अपराध दूर रहकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये निरंतर प्रयास करने को जागरूक किये I सब इंस्पेक्टर श्री संतोष ने बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दिये एवं नशा कभी नहीं करने की शपथ दिलाये I उन्होंने वर्तमान समय मे नशा की गंभीरता को समझते हुये निजात पर ड्राइंग -पेटिंग प्रतियोगिता/ नारे/रंगोली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शास हा से स्कूल जोरा में किया गया। डायरेक्टर बी शैलजा साया फाउंडेशन ने बच्चों को नशा से दूर रहकर अनुशासित जीवन की सलाह दी, उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत ,लगन व ईमानदारी से कर पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित किया l समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर ने बच्चों कोजीवन के महत्पूर्ण बातों को समझाते हुये शासन द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने जिवन में पूर्ण सफलता के लिये भरसक कोशिश करने को उत्साहित किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने 112 नंबर एवं अन्य महत्पूर्ण नम्बरों की आवश्यक जानकारियां दिये उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया l छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों के हाथो में मेहंदी से निजात लिखकर अद्भुत पहल की l इसमें मुख्य अतिथि श्री विनय बघेल टी आई, विशिष्ट अतिथि बी शैलजा साया फाउंडेशन रायपुर , समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर,पुलिस बालमित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी एवं वी बी एस राजकुमार उपस्थित रहे l अतिथियों द्वारा 70 प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया lइस पूरे कार्यक्रम का संचालन पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने किया l प्राचार्य राज ढीमोले ने कार्यक्रम के लिये पुलिस विभाग रायपुर को धन्यवाद ज्ञापन किया l

रक्षाबंधन के अवसर पर सेंटपॉल चर्च इंग्लिश मीडियम के छात्राओं ने पुलिस बल को बांधी राखी।

पुलिस बल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी॰ए॰ एस॰ सोसायटी व शिक्षिका श्वेता वि ॰ हर्ड फाउंडेशन रायपुर एवं सेंटपॉल चर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर छत्तीसगढ़ के छात्राओं के द्वारा स्वयं बनाया गया रक्षा सूत्र (राखी) से राज्य में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं पुलिस बल को अपना भाई मानकर एवं सुरक्षा के उद्देश्य रक्षा सूत्र बंधा गया ।

रक्षा सूत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ए॰ एस॰ पी श्री संदीप मित्तल सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री रोहित मालेकर एवं अन्य पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर राखी की शुभकामनाओ के साथ समाज मे बड़ रहे आपराधिक घटनाओ से सुरक्षा प्रदान करने की इच्छा प्रगट किया गया ।