सेंटमेरी हायर से. स्कुल में थाना पंडरी द्वारा निजात कार्यशाला का आयोजन किया गयाl वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुराग झा के मार्गदर्शन एवं TI मल्लिका तिवारी के नेतृत्व में सेंटमेरी आई सी एस सी इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कुल मंडी गेट रायपुर में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l TI मल्लिका तिवारी ने निजात कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए नशा से होने वाले दुष्परिणामो एवं अपराधों की जानकारी दिये l उन्होंने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहकर उचित शिक्षा प्राप्त कर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये मार्गदर्शन दिये l साथ ही उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को कभी नशा नहीं करने को शपथ दिलाये l समाजसेवी बी शैलजा साया फाउंडेशन रायपुर ने नशा के विभिन्न प्रकारों की जानकारियां दिये, उन्होंने नशा से बचने के उपाय बताये हुये एक बेहतर इंसान बनने को प्रोत्साहित किये साथ ही विद्यार्थि जीवन के महत्व को समझाया, उन्होंने उत्तम शिक्षा पर समय का सही उपयोगिता की समझाइश दिये l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी रायपुर ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुये अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी l उन्होंने विद्यार्थियो को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन किया l उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l शिक्षिका श्वेता वि हरड फाउंडेशन रायपुर ने सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी l प्राचार्य सिस्टर मर्सी जोसफ ने निजात कार्यक्रम की उपयोगिता को अपने जीवन मे अपनाने को प्रेरित किया l इस कार्यशाला का लाभ कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियो ने लाभ लिये l