आई॰पी॰एस॰ संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर की नई पहल [निजात] नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य नशा से बचाव एवं नशा के विरुद्ध आम नागरिको को जागरूक करना l
विजयदशमी के अवसर पर जिला पुलिस रायपुर के द्वारा बड़ी अद्भुत रीति से टी आई रोहित मालेकर, टी आई विनय बघेल, टी आई नरेंद्र मिश्रा द्वारा सिविल लाइन,खामारडीह एवं तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावन की जगह पर नशारूपी पुतला जला कर आम नागरिकों को नशा के विरुद्ध जागरूक करते हुये किसी भी प्रकार की नशा की आदत को अपने जीवन से खत्म करने को प्रोत्साहित किया । टी आई रोहित मालेकर सिविल लाइन द्वारा विभिन्न चौक चौराहों एवं निजात- नशा के विरुद्ध वीडियो प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाकर आम नागरिको को बताने का प्रयास किया कि ईश्वर के द्वारा दिया गया हमारा जीवन बहुत ही महत्पूर्ण है इसे गंदी आदतों में पढ़ कर व्यर्थ ना गवाये, उन्होंने नशा से होने वाले भयानक दुष्परिणामों की जानकारी देते हुये उपस्थित जनों को नशा नहीं करने एवं दूसरों को भी नशा दे दूर रखने की शपथ दिलाये l रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन में नागरिकों का पूर्ण रूप सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसका पूर्ण लाभ आम नागरिकों में अवश्य देखने को मिल रहा है l