सरकारे छत्तीसगढ़ सैय्यद शेर अली आगा बंजारी बाबा रायपुर छत्तीसगढ़ के उर्स मुबारक के मौके पर 27-10-2024 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिससे जरूरतमंद मरीज़ों की मदद की जा सके रक्तदान करने वाले भाइयों बहनो की हौसला अफजाई के लिए सड़क सुरक्षा हेतु एक हेल्मेट और एक वायरलेस ब्लूटूथ दिया जा रहा है आप सभी ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुचकर इस रक्तदान शिविर को कामयाब बनाए
रक्तदान शिविर में नाम रजिस्टर्ड कराने हेतु इस नंबर पर सम्पर्क करे
फाउंडर मेंबर
केजीएन ब्लड डोनर ग्रुप
सैफ रशिद 7867978632
इन्तेजामिया मेंबर्स
सज्जादानशिन दरगाह सैय्यद शेर अली आगा
मोहम्मद नईम रिजवी अशरफ़ी साहब
राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय हुसैनी सेना
राहिल रऊफ़ी
राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय हुसैनी सेना
रफीक गौठीया
फाउंडर मेंबर 36 गढ़ मुस्लिम महासभा
शेख अफसर ( अच्छु )