दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतदान तिथि पर रायपुर ज़िले में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँगरायपुर के अधिवक्ता विवेक तनवानी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को लिखा पत्ररायपुर, छत्तीसगढ़ दिनांक 05.11.2024। अधिवक्ता विवेक तनवानी ने कहा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनांक 13.11.2024 को उपचुनाव का मतदान सम्पन्न होना है । दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदातागण रायपुर शहर के अन्य चारों विधानसभा एवं समस्त रायपुर जिले के परिक्षेत्र में कार्य करते हैं और शासकीय विभाग एवं अन्य विभाग रायपुर जिले के अलग अलग क्षेत्र मे स्थित है यदि मतदान दि. 13/11/2024/ को समस्त रायपुर जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जाता तो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओ को अवकाश ना होने के कारण मतदान करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने से मतदाता वंचित रह जाएंगे ऐसी स्थिति में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से व अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु दि. 13/11/24 को सार्वजनिक अवकाश शासकीय अर्धशास्कीय व अन्य विभागों में घोषित करने की कृपा करें।अधिवक्ता विवेक तनवानी