
रायपुर । छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा के खिलाफ एक स्थानीय कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं । कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी द्वारा रायपुर में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें डीएसपी पर लव ट्रैप में फँसाने और आर्थिक लाभ लेने का आरोप लगाया गया है । कारोबारी का आरोप — दो करोड़ रूपए, गहने और गाड़ी देने का दावा, दीपक टंडन का आरोप है कि पिछले कई महीनों में उन्होंने लगभग 2 करोड़ रुपये नकद, एक डायमंड रिंग,सोने की चेन, एक चारपहिया वाहन,महिला डीएसपी को विभिन्न परिस्थितियों में दिए ।शिकायत में यह भी उल्लेख है कि कारोबारी ने अपना एक होटल की रजिस्ट्री भी डीएसपी के भाई के नाम पर कर दी थी । पत्नी ने भी की शिकायत, मानसिक प्रताड़ना का आरोप, कारोबारी की पत्नी का कहना है कि इस पूरे प्रकरण से उनके परिवार को मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है । दंपत्ति ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की माँग की है ।
पुलिस विभाग सतर्क, जांच की संभावना, शिकायत दर्ज होने के बाद मामला पुलिस विभाग के संज्ञान में आ गया है । सूत्रों के अनुसार, शिकायत की प्रति उच्च अधिकारियों को भेजी गई है और प्राथमिक जांच की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है । हालाँकि, इस संबंध में महिला डीएसपी कल्पना वर्मा की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है ।
आगे क्या ?
मामला गंभीर आरोपों से जुड़ा हुआ है, इसलिए यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि, क्या पुलिस मुख्यालय द्वारा विभागीय जांच का आदेश जारी किया जाता है ?
क्या शिकायतकर्ता अपने दावों के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत कर पाता है?
क्या डीएसपी की ओर से कानूनी या आधिकारिक बयान जारी किया जाता है?
फिलहाल शिकायतकर्ता दंपत्ति ने न्यायिक एवं विभागीय हस्तक्षेप की मांग की है । मामले की आगे की कार्रवाई पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं ।

