रायपुर न्यूज/जैसे पूर्व में ज़ोन क्रमांक 05 में निविदा / टेंडर घोटाला का मामला उजागर हुआ है वहीं अब ज़ोन क्रमांक 01 का मामला सामने आया है मालूम हो कि नगर निगम में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जोन आयुक्त और ऑडिटर की फर्जी सील साइन से लाखों का भुगतान का खुलासा हुआ है। बता दें कि जोन 1 अंतर्गत मेमर्स जेबी कंस्ट्रक्शन को सड़क नाली निर्माण का ठेका मिला था। वहीं, अब ऑडिटिंग के दौरान फर्जी सील साइन के साथ बिल प्रस्तुत करने का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि फर्जी सील साइन की मदद से लगभग 15 लाख रुपए निकला गए हैं। वहीं, खुलासे के बाद भी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है।