VRT High School
ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि _ श्री अरूण वोरा
26 जनवरी 2024 को VRT high school में रिपब्लिक डे & स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री अरूण वोरा (पूर्व विधायक ,दुर्ग शहर) रहे।सबसे पहले ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ।उसके बाद बच्चों द्वारा मार्चपास्ट ,राम जी सुंदर झांकी ,राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन,सांस्कृतिक प्रस्तुति बच्चों ने दिया।वोरा जी ने बच्चों के कार्यक्रम की खूब तारीफ की और उनको आशीर्वाद प्रदान किया ।साथ ही नया हाईस्कूल शुभारंभ के लिए स्कूल परिवार एवम पलकों को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 1 पार्षद श्री मनीष साहू एवम् वरिष्ठ नागरिक श्री द्वारिका प्रसाद यादव ,विनोद अग्रवाल ,लक्ष्मीनारायण देवांगन का सम्मान किया गया ।साथ ही बी.के. खुशबू & कामनी दीदी ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने बच्चों को मेडिटेशन मंत्र दिया ,वही नेशनल योग ट्रेनर श्री पंकज यादव एवम् टीम ने शानदार एरोबिक से बच्चो का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य रितु देवांगन
वाइस प्राचार्य सेफाली दीवान, सचिव जामवंत देवांगन,संचालन स्वेता कुलदीप,मोना देवांगन एवम समस्त स्टाफ शामिल हुई ।
प्राचार्य
VRT High School