सरकारे छत्तीसगढ़ – (26 वी शरीफ ) हज़रत शाह सै.शेर अली आग़ा की बरगाह में रोज़ा अफ्तार रायपुर

सरकारे छत्तीसगढ़ कुतुबे छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश मरजए खलाएक , नुरूल आरेफीन, आरिफे बिल्लाह , हफ्ते अकलीम , ताजदारे विलायत , मज़्जुबे कामील , हज़रत शाह सैय्यद शेर अली आग़ा बंजारी चौक वाले बाबा रहमतुल्लाह तआला अलैह, औलिया चौक, मोती बाग़ , रायपुर, (छ.ग.) Iहर साल की तरह इस साल भी निहायते ही अदबों एहतराम के साथ सरकार की 26 वीं शरीफ के पुरनूर मौके पर माहे रमज़ान के 26 वॉ रोज़ा तारीख 06 अप्रैल 2024 बरोज़ – शनिचर आस्ताना ए आलिया में रोज़ा अफ्तार का एहतमाम रोज़ेदारों के लिए किया गया है, लेहाजा इस मुबारक़ मौके पर शिरकत फ़रमाकर सवाबे दारैन हासिल करें सरकारे छत्तीसगढ़ के फैज़ान से माला माला हो ।अदाई – हज़रत मोहम्मद नईम रज़वी,अशरफीसज्जादानशीन : आस्तान ए आलिया हज़रत सैय्यद शेर अली आग़ा रहमतुल्लाह अलैह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *