…रायपुर पुलिस द्वारा देश भर में नकली सोना गिरवी रखवाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया!आरोपियों द्वारा थाना विधानसभा, थाना आरंग एवं थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत स्थित ज्वेलरी दुकान के संचालकों अपना शिकार को बनाये थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 176/24 धारा 420, 34 भादवि., थाना आरंग में अपराध क्रमांक 317/24 धारा 420, 34 भादवि. एवं थाना पुरानी बस्ती में धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।