ईद के मौके पर भाजपा अल्पसंखयक मोर्चे के जिला अध्यक्ष अब्दुल नासिर खान के नेतृत्व में बड़ी ईदगाह के समाने पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगो को गले मिल कर ईद की मुबारक बाद दी ईद मिलन समारोह में
मुख्य अतिथि के रूप उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्र जी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष जयंती पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पांडे, पार्षद मृत्युंजय दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग,शिव भोई, मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मखमूर खान, मोर्चे के जिला उपाधायक्ष जमील कुरैशी, इजराइल खान, फिरोज मेमन ,वकील भारती, युनुस भाई, मिर्ज़ा मकबूल बेग कासम भाई सहित बड़ी संख्य में लोग शामिल हुए और ईद की मुबारकबाद दी। इस के बाद बूथ अध्यक्ष उस्मान खान के निवास में सभी ने पहुंच कर सेवाई खाई।