रायपुर धमतरी न्यूज / गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने गांव – गांव जाकर गोगपा प्रत्याशी फरीद मोहम्मद कुरैशी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए आमजनों को अवगत कराया गया , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को प्रचंड बहुमत बहुमतों से विजय बनाना है और सबको कंधे से कंधा मिलाकर चलना है गोगपा को 2024 में भारी मतों से जीताना है पार्टी कार्यकर्ताओं का नारा रहा है लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी फरीद मो, कुरैशी को चुनावी सौगात देने की तथा आदिवासियों के अधिकारों को सुदृढ़ रुप से कायमता बनायें रखने के लिए संघर्षरत है धमतरी व महासमुन्द उपरोक्त चुनावी जनसंपर्क अभियानों में प्रमुख रूप से पदाधिकारी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी धमतरी जिला अध्यक्ष,कुरूद ब्लाक केवल सिंह मरकाम, लोचन नागवंशी , कामता नेताम,सरोज नेताम, श्याम नेताम,प्रमिन वैका, उर्वशी ध्रुव, दिप्ती नेताम,प्रजित नेताम, टिकेश्वर नेताम, कल्पना साहू ,शिव मंडावी, सुरेश मरकाम , झाडूराम मंडावी,प्रमित साहू, शोभित सिंहा, जमुना सिंहा, गोदावरी साहू, शिवनारायण नाग , लोचन नागवंशी, ललित मंडावी,मोहन सिंहा,मोहन नेताम,एवं महासमुन्द संसदीय क्षेत्र से कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे हैं।