रायपुर. रायपुर नगर निगम के किसी भी जोन में अब बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है. आलम ये है कि रजिस्ट्री के बाद नगर निगम की टैक्स रसीद के लिए जब आप अपना नाम ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया कराएंगे तो अधिकारी इस काम के लिए आपसे 10 हजार रूपए की रिश्वत की डिमांड करेंगे. यदि आपसे भी कोई नगर निगम कर्मचारी रिश्वत मांगे तो आप छत्तीसगढ़ जर्नीलिस 24.कॉम से 09425248500 पर संपर्क कर उक्त स्टॉफ/अधिकारी की करतूत उजागर कर सकते है. आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.
हम बात कर रहे है नगर निगम जोन क्रमांक 9 की यहां के राजस्व स्टॉफ नाम ट्रांसफर के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे. राजस्व अधिकारी (एआरआई) की करतूत को रिश्वत देते हुए उजागर किया. लेकिन रिश्वत मांगने के बाद जब उसने अपनी करतूत कैमरे में कैद होती देखी तो उसने पैसे उछाकर वापस कर दिए और बाद में अपनी ईमानदारी का बखान किया.वहीं जोन 9 के राजस्व अधिकारी (आरओ) ने इस मामले ये कहा है कि वे इस मामले की जांच कराएंगे और नियमों के मुताबिक उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
Ye to sadiyo se chala aa raha hai tabi to garibo ki jamin Dalal log plat mai badal ke beach rahe hai