अमरगुफा महकोनी गिरौदपुरीधाम में जैतखाम को आरी से काटकर सामाजिक सदभाव बिगड़ने की घटना का उच्च स्तरीय न्याययिक एवं CBI जांच करने के संबं

अमरगुफा महकोनी गिरौदपुरीधाम में जैतखाम को आरी से काटकर सामाजिक सदभाव बिगड़ने की घटना का उच्च स्तरीय न्याययिक एवं CBI जांच करने के संबंध में ,छ.ग. गुरु घासीदास मिनी माता सतनामी समाज समिति,ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के IPS व पुलिस अधीक्षक को ( बाबत् ) ज्ञापन सौंपा गया।जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अजय कोसले प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल बंजारे रायपुर महा सचिव जीतेंद्र भास्कर मुंगेली प्रदेश मुख्य संरक्षक तेजराज जांगडे सारंगढ़ प्रदेश सचिव प्रिया भारद्वाज कोषाध्यक्ष पुस्तिका निराला रायपुर जिला अध्यक्ष सारंगढ़-बिलाईगढ़ छोटे लाल व सारंगढ़ जिला मीडिया प्रभारी उज्जन जटवर सदस्य व सलाहकर ओम प्रकाश कुर्रे,व अन्यसामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार कोसले विजय बघेल श्याम पल कुर्रे अजय कोसले कन्हाय रात्रे आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *