घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत है बताया गया कि 9 जुलाई 2024 को युवक किसका नाम जोगिंदर सिंह सोनकर गोगांव बजरंग नगर निवासी हैं वह अपने कुछ मित्रों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए गोवा के मैदान जिसका नाम स्थानीय लोग केटला मैदान बताते हैं वहां तकरीबन दोपहर के 2:00 क्रिकेट खेलने के लिए जोगिंदर सिंह सोनकर व उनके उनके मित्र गए थे परंतु वहां सरकारी स्कूल में किसी प्रकार का परीक्षा लिया जा रहा उस दिन मैदान में क्रिकेट नहीं खेलने दिया गया ।
जोगिंदर सिंह व उनके मित्र मैदान से वापस सुयश हॉस्पिटल कोटा मैं क्रिकेट खेलने लगे इसी दौरान दोपहर के लगभग 2:30 बजे के बीच मौसम बदला और जोरो की आंधी तूफान आने लगी उसे आंधी तूफान से बचने के लिए जोगिंदर सिंह सोनकर वह उनके मित्र आंधी तूफान से बचने के लिए सुरक्षित स्थान देखना के लिए जैसे ही मैदान छोड़कर आगे बढ़े तभी बारिश के साथ तेज आकाशीय बिजली जोगिंदरसिंह सोनकर के ऊपर गीरी जिससे जोगिंदरसिंह सोनकर की मके पर मृत्यु हो गई एवं उनके एक मित्र को हल्की चोट आई है । आकाशीय बिजली गिरने के बाद उनके मित्रों द्वारा 112में कॉल पुलिस को बुलाया गया पुलिस द्वारा एंबुलेंस बुलाया गया एंबुलेंस आने पर जोगिंदर सिंह सोनकर की बॉडी को एम्स हॉस्पिटल रायपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर जोगिंदरसिंह सोनकर को मृत्यु घोषित कर दीया । दूसरे दिन जोगिंदर सिंह सोनकर के परिवार सरस्वती नगर थाने गए पुलिस के पंचनामे केबाद जोगिंदरसिंह सोनकर के बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया और मृत्यु शरीर को परिजनों के हवाले सपोर्ट कर दिया गया ।
जोगिंदर सिंह सोनकर के परिवार में दूसरे दिन मातम पसरा रहा इसी बीच जोगिंदरसिंह सोनकर के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार सोनकर जो की लोक सेवा केंद्र संचालित करते हैं उन्होंने मीडिया के सामने आकर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रकार का कोई प्राकृतिक आपदा से कोई आहत होता है या उसकी मिट्टी हो जाती है तो सरकार द्वारा मृत के परिजन को शाशन द्वारा चार लाख तक का आर्थिक मदद किया जाता है ।
सुरेंद्र कुमार सोनकर जी का कहना था कि जो बिपदा उन पर आई है यदि किसी अन्य व्यक्ति पर आती है तो उन्हें सरकार द्वारा पहुंचा जा रहे सेवा की जानकारी होनी चाहिए ।
#Chhattisgarh_government #Raipur_police