Skip to content
Wednesday, September 03, 2025
  • +91 98276 11436, +91 88718 81110
  • Info@chhattisgarhjournalist24.com
Live Update
https://chhattisgarhjournalist24.com/

https://chhattisgarhjournalist24.com/

सिर्फ सच का सामना
https://chhattisgarhjournalist24.com/
  • youtube
  • जिला रायपुर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण में जप्त मादक पदार्थ का विधिसम्मत नष्टीकरण कार्यवाही
    • राजयपाल से मुलाकत की मांग सामाजिक कार्यकर्त्ता राहुल मिश्रा द्वारा सरफेसी अधिनियम 2002 अधिनियम में सुधार एवं इसके बारे में माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय जी से मिल कर अधिनियम से होने वाले परेशानी की जानकारी देने समय देने की मांग.
  • ब्लॉग
    • मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी मण्डल पख़ांज़ूर के शक्ति केंद्र
  • संपर्क
  • facebook
  • twitter
  • pinterest
  • dribbble
  • instagram
  • flickr
  • linkedin
  • themefreesia
  • Home
  • youtube
  • राजयपाल से मुलाकत की मांग सामाजिक कार्यकर्त्ता राहुल मिश्रा द्वारा सरफेसी अधिनियम 2002 अधिनियम में सुधार एवं इसके बारे में माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय जी से मिल कर अधिनियम से होने वाले परेशानी की जानकारी देने समय देने की मांग.

Latest Posts View More

Trending औरत कहानियों खेल तकनीकी दुनिया नौकरियां पुरुषों प्रदर्शित ब्लॉग व्यापार स्वास्थ्य

प्रजातांत्रिक कृषक दल’ के नाम पर ठगी का खुलासा, राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, रायपुर में फर्जी नियुक्ति रैकेट

Rahul Mishra19/08/2025 No Comments

https://www.facebook.com/100001964128218/posts/30759356730379728/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v

पीड़िता ने गंभीर अपराध लगाया
प्रजातांत्रिक कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जान से मारने की धमकी
।
प्रजातांत्रिक कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिकेय शुक्ला

रायपुर
शहर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। राहुल मिश्रा नामक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद स्वयं को प्रजातांत्रिक कृषक दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले कार्तिक शुक्ला ने उन्हें फोन कर अभद्र भाषा और गाली-गलौज किया।
राहुल मिश्रा ने इस संबंध में अपनी शिकायत थाना गुढ़ियारी में दर्ज कराई है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि कार्तिक शुक्ला के साथ के.के. साहू और हेमंत साहू नामक लोग जुड़े हुए हैं, जो एक संगठन के माध्यम से लोगों को झांसा देते हैं कि वे उनकी सरकारी नौकरी रेलवे, वन विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य सरकारी संस्थानों में लगवा देंगे।
पीड़ितों से बातचीत में यह सामने आया कि इन लोगों द्वारा कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम वसूली गई है।
आज इस प्रकरण से जुड़े एक पीड़ित ने सीधे रायपुर पुलिस कार्यालय पहुँचकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले ने शहर में चर्चा का विषय बना दिया है और पीड़ित लोग अब आगे आकर प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का जाल, पीड़ित ने रायपुर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत ।

फर्जी राजनीतिक संगठन के बहाने बेरोज़गारों से ठगी, गाली-गलौज की शिकायत भी दर्ज ।

रेलवे–वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा, युवाओं से लाखों की ठगी का आरोप ।

Covid-19 Sports Trending Uncategorized औरत कहानियों खाना खेल तकनीकी दुनिया नौकरियां पुरुषों प्रदर्शित मनोरंजन यात्रा व्यापार स्वास्थ्य

नाबालिग दृष्टिहीन से दुष्कर्म:सूरजपुर की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया कठोर फैसला सौतेले पिता और नाना को अंतिम सांस तक उम्रकैद की सजा

Rahul Mishra08/08/2025 1 Comment

सूरजपुर । जिला फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय ने एक दिल दहलाने वाले मामले में दृष्टिहीन नाबालिग लड़की से बार-बार दुष्कर्म के दोषी सौतेले पिता वंशलाल और रिश्ते में नाना धर्मेंद्र गुर्जर को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस जघन्य अपराध ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आनंद प्रकाश वारियाल की अदालत ने सौतेले पिता वंशलाल को 2022 से 2024 तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का दोषी पाते हुए पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत आजीवन कारावास और 1000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं, रिश्ते में नाना धर्मेंद्र गुर्जर ने 9 जुलाई 2024 को नाबालिग की दिव्यांगता का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे भी पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और धारा 127 बी.एन.एस. के तहत अंतिम सांस तक आजीवन कारावास, 1000 रुपये जुर्माना, साथ ही धारा 127 बी.एन.एस. के तहत एक वर्ष का कठोर कारावास और 500 रुपये अतिरिक्त जुर्माने की सजा दी गई।शासन की ओर से अधिवक्ता नरेश कौशिक ने प्रभावी पैरवी कर दोनों दोषियों को कठोर सजा दिलाई। बहरहाल न्यायालय का यह फैसला समाज में एक सशक्त संदेश देता है कि मासूमों और असहाय लोगों के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, खासकर तब जब अपराधी परिवार के संरक्षक की भूमिका में हों। शासन की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री नरेश कौशिक ने इस मामले की मजबूती से पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप दोनों दोषियों को कठोर सजा सुनाई गई। कुलमिलाकर यह फैसला न केवल पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज को यह भी चेतावनी देता है कि ऐसे घिनौने अपराधों के खिलाफ कानून की सख्ती से निपटा जाएगा।

asd Covid-19 Sports Trending Uncategorized कहानियों खाना खेल दुनिया नौकरियां पुरुषों प्रदर्शित ब्लॉग मनोरंजन मौसम संस्कृति स्वास्थ्य

हरेली पर्व पर नीम व गुलमोहर का पौधारोपण,अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन वाय.डी.सी.

Rahul Mishra24/07/2025 No Comments

जामुल, भिलाई | छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली के पावन अवसर पर आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन वाय.डी.सी. तथा तर्पण मुक्तिधाम पर्यावरण सेवा संरक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण की एक अनूठी पहल की गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत जामुल मुक्तिधाम मार्ग स्थित ढऊर तालाब पार क्षेत्र में नीम एवं गुलमोहर के पौधे रोपे गए। इन पौधों की सुरक्षा हेतु एक अभिनव विचार को साकार करते हुए मृतकों को मुक्तिधाम तक लाने के लिए उपयोग में लाई गई बांस की अर्थियों से ट्री गार्ड तैयार कर लगाए गए, जिससे पौधों को सुरक्षित वातावरण मिल सके और वे वृक्ष के रूप में विकसित हो सकें।

इस मौके पर संस्था के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से श्री बंशी साहू, विष्णु सिन्हा, ओमप्रकाश साहू, शत्रुघ्न साहू, संतोष चौरसिया, नूतन वर्मा, डॉ. सुखराम साहू, धर्मेंद्र वर्मा, हेमराम साहू, कृष्णा यादव और कैलाश निर्मलकर शामिल थे।

संस्था के डायरेक्टर एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री सरस बर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ महतारी को नमन करते हुए प्रदेश में हरियाली और समृद्धि की कामना के साथ आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ परंपराओं के सम्मान को भी इस पहल से जोड़ा गया है, जो एक प्रेरणास्पद कदम है।

मानव अधिकारों के संरक्षण, युवाओं के विकास, पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा, सामाजिक न्याय और जनजागरूकता अभियानों के लिए कार्य करता है।

👉 YDC का उद्देश्य:

  1. मानव अधिकारों की रक्षा और उनके उल्लंघन के विरुद्ध आवाज उठाना।
  2. युवाओं को सशक्त बनाना – शिक्षा, नेतृत्व विकास और सामाजिक कार्यों के माध्यम से।
  3. पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए वृक्षारोपण, स्वच्छता और हरियाली अभियान।
  4. नशामुक्ति, बाल विवाह, लैंगिक समानता जैसे सामाजिक मुद्दों पर जनजागरूकता फैलाना।
  5. पीड़ितों को कानूनी सहायता और परामर्श देना।

👉 YDC की प्रमुख गतिविधियाँ:

  • मानवाधिकार विषयों पर कार्यशालाएँ और सेमिनार
  • पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण अभियान
  • गरीब और वंचित वर्ग के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और सहायता कार्यक्रम
  • महिला और बाल अधिकारों के लिए प्रचार-प्रसार

👉 संगठन की विशेषताएं:

  • गैर-राजनीतिक और गैर-लाभकारी संगठन
  • युवा नेतृत्व पर आधारित ढांचा
  • स्थानीय, राष्ट्रीय और कभी-कभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सहभागिता
asd Covid-19 Sports Trending Uncategorized औरत कहानियों खाना तकनीकी दुनिया नौकरियां पुरुषों प्रदर्शित ब्लॉग मनोरंजन मौसम यात्रा व्यापार संस्कृति स्वास्थ्य

राहुल मिश्रा द्वारा 21.07.2025 को ज्ञापन देकर अनक्लेमड धनराशि के ब्याज से जरूरतमंद लोगों का कर्ज माफ करें सरकार ।

Rahul Mishra21/07/2025 1 Comment

सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मिश्रा ने पीड़ित नागरिकों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार को पत्र ज्ञापन के माध्यम जनहित की बातों को रखा गया, छत्तीसगढ़ में कर्ज मुक्त भारत अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मिश्रा ने पीड़ित नागरिकों के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार को पत्र ज्ञापन के माध्यम से जन सरोकार को कर्ज के दलदल से बाहर निकालने के लिए आठ विषयों पर अपनी मांग रखी है, जिस पर उचित व्यवहार संहिता (फायर प्रेक्टिस कोड )भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बनाए गए नियम का उल्लंघन जिन बैंकों व संस्थाओं ने किया है, उनसे पीड़ित लोगों का कर्ज माफ किया जाए ।

2. जो व्यक्ति खत्म हो चुके हैं, उनके परिवारों को ऋण मुक्त कर सम्मान से जीने का अधिकार दिया जाए । 3.  किसानों का कर्ज माफ किया जाए क्योंकि किस देश की रीड की हड्डी है यदि उनको नुकसान पहुंचता है, तो भारत की जनसाधारण एवं सत्ता पर बैठे सत्ताधारियों को भी प्रभाव पड़ेगा उनके द्वारा ही उगाए गए अनाज से सब लोगों का पेट भरता है एवं सब स्वस्थ रहते हैं ।  4.  असहाय, विधवा व विकलांग व्यक्तियों का कर्ज माफ कर उन्हें सम्मान से जीवन यापन करने का अवसर प्रदान किया जाए । 5. आकस्मिक दुर्घटना होने पर बीमा का लाभ तत्काल रूप से दिया जाए एवं बैंक इस विषय पर ध्यान दें कि यदि किसी के आकस्मिक मृत्यु होती है तो इस पर व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं तो कृपया उन लोगों से या उनके परिवार वालों से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त दे राशि ना लिया जाए । 6. फर्जी समूह लोन दिए गए हैं, जिन पर बैंकों के पास ना ही समूह का किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज उपलब्ध है और ना ही वह समूह के खाते में लोन राशि का आवंटन किया गया है यहां भी लोगों का कर्ज माफ किया जाए । 7.  छत्तीसगढ़ में फ्लोरा मैक्स घोटाले में पीड़ित सभी बहनों एवं माता को न्याय मिले क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी एवं नेता मंत्रियों के साझ गांठ से किया गया या एक सुनियोजित ठगी हैं,  जिस पर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के कई नेता शामिल है साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के बहुत अधिकारी मिली भगत कर लोगों को ठगने का काम किया गया है इसलिए फ्लोरा मैक्स में ठगी गई महिलाओं का कर्ज माफ किया जाए । 8. राहुल मिश्रा द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में स्टांप परीक्षण हेतु अनेकों अनेक आवेदन दिए गए हैं, जिस पर कलेक्टर द्वारा स्टंप परीक्षण न कर लोगों को आर्थिक नुकसान पाहुचाया गया है इस कारण जिन भी लोगों का स्टांप परीक्षण का आवेदन किया गया है उन सभी लोगों का कर्ज माफ किया जाए एवं इसकी भरपाई समस्त जिला डंडाअधिकारी छत्तीसगढ़ से किया जाए क्योंकि स्टांप परीक्षण करने का अधिकार जिले में जिला दंडाधिकारी के पास होता है एवं जिला दंडाधिकारी जानबूझकर लोगों से आंशिक भूकतान के पैसे गबन कर जनसाधारण को कर्ज के दलदल में धकेलना का काम किया हैं और अन्य बातों के साथ समस्त विभागों में ज्ञापन राहुल मिश्रा द्वारा दिया गया ।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लोग राहुल मिश्रा संगीता बर्मन व सहयोगी के समर्थन में कलेक्ट्रेट कार्यालय रायपुर आकर ज्ञापन देने का कार्य किया है लोगों का भरोसा राहुल मिश्रा एवं कर्ज मुक्त भारत अभियान पर है ऐसा सब का कहना हैं ।

ब्लॉग

सिरतुन्‍नबी कमेटी इंसाफ, अमन और सेवा का पैग़ाम लेकर आगे बढ़ेगी: सोहेल सेठी

Imran ali15/07/2025 No Comments

शहर सिरतुन्‍नबी कमेटी के सदर (अध्यक्ष) सोहेल सेठी ने मंच से अपनी बात रखते हुए कहा कि यह कमेटी समाज में इंसाफ, अमन, एकता और सेवा का पैग़ाम लेकर कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि कमेटी में चयनित सदस्य पूरे वर्ष कौम और समाज की भलाई के लिए कार्यरत रहेंगे और जरूरतमंदों की मदद, शिक्षा, सामाजिक न्याय और युवा सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देंगे।“तक़रीब-ए-तशकील” कार्यक्रम का आयोजन भव्य और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में “शहर सिरतुन्‍नबी कमेटी” के गठन की औपचारिक घोषणा की गई, जिसमें रायपुर शहर के समाजसेवा में सक्रिय, नेक-नीयत और जिम्मेदार व्यक्तित्वों को विभिन्न जिम्मेदारियों (ओहदों) पर मनोनीत किया गया और उनका सम्मान भी किया गया।इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ मुस्लिम नागरिकों, समाजसेवियों, युवाओं, वक्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संगठनों की ज़रूरत आज के दौर में और अधिक महसूस होती है, जहां समाज को एकजुटता और सद्भाव की आवश्यकता है। कई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि नई पीढ़ी को नेतृत्व की दिशा में आगे लाने के लिए इस तरह के संगठनों की भूमिका बेहद अहम है।गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरवइस गरिमामयी आयोजन में वक्फ बोर्ड के सदर डॉ. सलीम राज, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर, एडवोकेट फैज़ल रिज़वी, श्री नोमान अकरम, कांग्रेस नेता शरीक रईस खान, कामरान अंसारी, कई सेवानिवृत्त मुस्लिम अफसर, और रायपुर के शहरी मौजूद रहे। मीडिया के साथियों ने भी पूरे आयोजन को कवर करते हुए इसे रायपुर की सामाजिक चेतना की दिशा में अहम कदम बताया।कार्यक्रम के अंत में सोहेल सेठी ने सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह कमेटी निष्पक्षता, पारदर्शिता और समाजसेवा के मूल्यों को लेकर आगे बढ़ेगी। “शांति, न्याय और सेवा” के आदर्शों पर आधारित यह कमेटी रायपुर शहर में सामाजिक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।

ब्लॉग

Explore Chhattisgarhjournalist24.com

छत्तीसगढ़जर्नलिस्ट24.कॉम एक समाचार वेबसाइट है जो छत्तीसगढ़, भारत में विभिन्न विषयों पर जानकारी और अपडेट प्रदान करती है।

In Pictures

More News Categories

Contact Us

      EDITOR IN CHIEF - इलियास हुसैन इमरान
    • सिटी कोतवाली की पीछे छोटा पारा रायपुर छत्तीसगढ़,
    • 91 98276 11436
    • SUB-EDITOR राहुल कुमार मिश्रा रायपुर छत्तीसगढ़,
    • Info@chhattisgarhjournalist24.com
  • World
  • Asia
  • UK
  • US
  • Europe
https://chhattisgarhjournalist24.com/ | Designed by: Theme Freesia | WordPress | © Copyright All right reserved