राजधानी के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेला जा रहा सट्टा, कोतवाली थाना द्वारा किया गया कार्यवाही ।

IPL के सीजन में फल फूल रहा जुआ और सट्टा का कारोबार

रायपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास कुछ व्यक्ति अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया ।

रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते 04 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 10,640/- रूपये, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) हम का छत्तीसगढ़ मे दस्तक, इकराम सैफी बने प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया अधिवक्ता श्री रमन मिश्रा जी को ।

रायपुर – हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) हम द्वारा आज दिनांक 2 फरवरी 2025 को मंगलम भवन अग्रसेन चौक में मुख्य अतिथि युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहम्मद कमाल प्रवेज, अभिनश श्रीवास्तव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अर्णव पासवान सहित प्रदेश श्रमिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विक्की मीणा, राजेश मुखर्जी, हरीश सहदेव, मोहम्मद मुजाहिद जाफरी, मोनिका लॉरेंस, पवन देव केसरी, अनिल साहू, युवा रामनारायण साहू, दुर्गा सारथी समेत अन्य कार्यकर्ताओं सम्मेलन कार्यक्रम शामिल हुये हैं । आयोजित सम्मेलन को राकेश मुखर्जी संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर हिंदुस्तानी आता मोर्चा (सेकुलर) का आगाज है, छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) हम के संरक्षण माननीय जितेन राम मांझी के उद्देश्यों को हर-हाल में लोगों तक पहुंचाएंगे एवं उनके विचारों को जन-जन तक प्रवाहित करने का कार्य करेंगे फिर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा होने के उपलक्ष पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन एवं छत्तीसगढ़ महतारी पूजन वंदन कर किया गया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में संरक्षक एवं स्थापक जितेन राम मांझी द्वारा गरीब पिछड़ी, शोषित वर्ग के लिए किए जाने वाले कार्यों को बताते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया तथा आए हुए मुख्य अतिथि मोहम्मद कमाल प्रवेज जी का पुष्प-माला, शॉल, गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम को नए रूप से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुरल) हम के संरक्षक श्री जितेंद्र राम मांझी जी के विचारों को रखते हुए गरीब, पिछड़े, शोषित वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की बात की गई तथा छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के दो प्रकोष्ठ युवा एवं श्रमिक के के समस्त भुज को बिस्तर किया किया गया ।
मुख्य-अतिथि मोहम्मद कमाल प्रवेज जी द्वारा नियुक्ति पत्र, शॉल, गुलदस्ता देकर श्री रमन मिश्रा जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही उनको उज्जवल भविष्य एवं पार्टी विस्तार में अच्छा कार्य करने का आशीष भी प्रदान किया और श्रमिक प्रकोष्ठ के बिस्तर पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई उनके द्वारा बोला गया कि छत्तीसगढ़ एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां ज्यादातर लोग गरीब, शोषित, मजदूर वर्ग के हैं जिनके साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर उनके साथ देना है और किसी भी प्रकार का यदि मजदूरों के साथ शोषण किया जाता है, तो उसके लिए सदैव मजदूरों के हित में लड़ने को तैयार रहना हैं ऐसी भी बात बोली गई है साथ ही आने वाले समय में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के संस्थापक संरक्षण माननीय जितेंद्र राम मांझी जी के छत्तीसगढ़ दौरे की भी बात बताई गई है ।
2 फरवरी 2025 को समय 12:00 बजे से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) का रायपुर जिले में बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिस पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) से राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा) मो. कमाल प्रवेज जी अपने सहयोगी श्री विक्की कुमार जी एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव जी के साथ आये हैं ।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के संरक्षक श्री जितेन राम मांझी जी कैबिनेट में MSME मंत्री हैं साथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सुमन जी बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर है ।
अब भारत के अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के विस्तार एवं गठन के विषय पर पूरी चर्चा करते हुये उनके नियुक्ति पत्रो को दिया गया ।

एक व्यक्ति फर्जी पत्रकार बन राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारियों की झूठी शिकायतों से कर रहा ब्लैकमेल, पत्रकारों के एक दल ने की राजधानी के S.P से मुलाकात और की कार्यवाही की मांग..

एक अपराधिक दिमाग और शातिर चालबाज व्यक्ति अकलेश खटोड़ उर्फ अखिलेश जैन नामक व्यक्ति जिसे पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों सहित भाषा, वाक्य विन्यास और व्याकरण सहित शुद्ध हिंदी का ज्ञान तक नहीं है वह व्यक्ति छत्तीसगढ़ शासन, जिला एवं पुलिस प्रशासन से बतौर पत्रकार और ब्यूरो चीफ बन एक मीडिया संस्थान के नाम से पत्राचार एवं पत्रकारवार्ता कर रहा है । यह व्यक्ति आई. ए. एस., आई.पी. एस., राज्य प्रशासनिक सेवा, गणमान्य व्यापारी गणों एवं पत्रकारों के विरुद्ध तथ्यहीन, साक्ष्य हीन, झूठी तथा मनगढ़ंत शिकायतों द्वारा लोक सेवकों को गुमराह करने, लोक सेवकों को गलत निर्णय लेने एवं अनुचित तथा विधि विरुद्ध कार्य के लिए प्रेरित करने का अपराध कर रहा है । जो की भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुसार गंभीर अपराध है । पूर्व में भी राजधानी के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों ने इसके विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत किये है साथ ही पत्रकार वार्ता कर इसके काले कारनामों को उजागर किया है । पूर्व में भी अकलेश खटोड़ उर्फ अखिलेश जैन के काले कारनामों की शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री से भी की गई थी ।

ये पहले राजधानी के एक बड़े बिल्डर की फर्म में नौकरी करता था । फिर उसी को ब्लेकमेल करने लगा । जिसकी भी शिकायत सामने आई थी । अब ये फर्जी पत्रकार बन कर पत्रकारों के विरुद्ध ही तथ्यहीन, साक्ष्य हीन, मनगढ़ंत और झूठा एक आवेदन भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी एक लिखित शिकायत की गई है कि यह सभी पत्रकार फिर से मेरे खिलाफ निराधार एवं झूठी खबर चला रहे हैं । जो की पूर्णतः निराधार है।

इन सभी विषयों को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह से मुलाकात की और आवेदन पत्र भी दिया है कि इसके विधि विरुद्ध किये जा रहें कृत्यों की विस्तृत जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाये ।

शहर सिरतुन्नबी कमेटी द्वारा जारी 500 रुपय सदस्यता शुल्क पर आपत्ति दर्ज?

रायपुर छत्तीसगढ़ :- रायपुर शहर सिरत कमेटी के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव का अधिसूचना जारी किया गया है जिसमें चुनाव में मतदान का अधिकार पाने के लिए सदस्य बनना अनिवार्य है जिसका शुल्क 500 रुपय प्रति व्यक्ति लिया जा रहा है इस प्रक्रिया पर बैजनाथ पारा के कुछ लोगो द्वारा शहर सिरतुन्नबी कमेटी मे लिखित आपत्ति दर्ज की गई है कि इस प्रक्रिया में एक आम व्यक्ति जो मुस्लिम समाज से तो है लेकिन आपके द्वारा आयोजित चुनाव में मेंबर बनने का शुल्क 500 देने योग्य नहीं है तो वह चुनाव में अपने मत का अधिकार का उपयोग करने में अयोग्य हो जाएगा जो उस व्यक्ती के साथ अन्याय है मुस्लिम समाज की स्तिथि परिस्थिति इतनी मजबूत नहीं की हर व्यक्ती आपके द्वारा लगाए शुल्क को जमा करने में सक्षम हो अगर आप चुनाव प्रक्रिया में होने वाले खर्च के लिए इस शुल्क को लागू किए है तो हमारी तरफ से आपको यह सुझाव व निवेदन है की जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहता है आप उससे चुनाव फार्म का शुल्क 25000 / पच्चीस हज़ार तक ले सकते जिससे चुनाव प्रक्रिया में होने वाले खर्च को निकालने में आसानी हो और मतदाता पर इसका बोझ ना आएमतदाताओं पर 500 रुपया शुल्क लागू करने से एक आशंका यह भी है चुनाव प्रकिया को कुछ रसूखदार उम्मीदवार जो पैसों से मजबूत है आपने खास लोगों को आपके द्वारा जारी चुनाव मेंबर शुल्क 500 रुपया जमा करके मेंबर बनाएंगे और अपने पक्ष में वोट करवाएंगे जिससे चुनाव निष्पक्ष नहीं होगा प्रभावित होगा और समाज में इसका अच्छा समाचार नहीं जाएगा आप सभी फाउंडर मेंबर्स से निवेदन है इस प्रक्रिया पर विचार विमर्श करके समाज को अलग साफ सुथरी चुनाव प्रणाली दे और मुस्लिम समाज की छवि को बनाए रखने में सहयोग करें।

RHS छत्तीसगढ़ हुसैनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेहाल खान बने

विषय: RHS छत्तीसगढ़ हुसैनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेहाल खान बने
राष्ट्रीय हुसैनी सेना के सरपरस्त नईम अशरफी रिजवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफ़ी राष्ट्रीय महासचिव रफीक गोठिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद कय्यूम अली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रभारी शेख अमीन,राष्ट्रीय सचिव मो अजहर, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सैयद नवेद अशरफ की उपस्थिति में आज छत्तीसगढ़ हुसैनी सेना के प्रदेश संयोजक एजाज कुरैशी को बनाया गया, व प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ नेहाल खान को नियुक्त किया गया और उन्हें 1 महीने के अंदर प्रदेश दौरा कर प्रदेश की कार्यकारणी घोषित करने कहा गया है, साथ ही रायपुर जिला का अध्यक्ष आमिर खान (कालू) जनाब को बनाया गया , रायपुर महानगर कार्यकारी अध्यक्ष मो अशफाक खान को बनाया गया, रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष शेख इसरारुद्दीन को बनाया गया है इन्हें भी 1 माह के अंदर अपनी कार्यकारणी घोषित करने निर्देशित किया गया है
सैयद नवेद अशरफ
राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी