रायपुर। हिरासत में लेने के बाद अनवर ढेबर को EOW ने रायपुर कोर्ट में पेश किया और 17 अप्रैल तक रिमांड मांगी हैं। जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू और एसीबी ने एडीजे निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में अपना पक्ष रखा हैं। बता दें कि इससे पहले EOW ने शराब घोटाला केस में आरोपी कारोबारी अरविंद सिंह को जेल से छूटने के बाद गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। अरविंद सिंह को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर सौंप दिया है। लिकर स्कैम केस में ED ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अनवर ढेबर के अलावा AP त्रिपाठी, अरविंद सिंह, नीतेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन शामिल हैं। सभी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। कारोबारी ढेबर ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत ली थी। लेकिन EOW ने उसे हिरासत में ले लिया।
Author: Imran ali
बैजनाथपारा एवं छोटापारा मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार
गौस मेमोरियल ग्राउंड में बैजनाथपारा एवं छोटापारा मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार की दावत में राज्य सभा सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी के साथ शामिल हुआ और पूरे प्रदेश में अमन और चैन की दुआ मांगी।
इस मौके पर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय जी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के महामंत्री श्री मलकीत सिंह गेंदू जी और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री सुबोध हरितवाल जी भी मौजूद रहे। रायपुर शहर जमा मस्जिद के सदर साहब हाजी अब्दुल फहीम व छोटा पर बैजनाथपुर मस्जिद के सदर साहब अशफाक कुरैशी उर्फ डॉक्टर भाई भी मौजूद रहे
@imranpratapgarhi
मुख्य अपराधी एजाज ढेबर का भाई याहया ढेबर पुलिस अधिकारी गिल और त्रिवेदी भी दोषी जग्गी हत्याकांड के सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा बरकरार
बिलासपुर छत्तीसगढ़ की सियासत के सबसे बड़े जग्गी हत्याकांड के सभी 25 आरोपियों को हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखने का फैसला किया है। इस मामले में रायपुर के महापाैर एजाज ढे़बर के भाई याहया ढेबर को अदालत ने मुख्य आरोपी माना है। तत्कालीन पुलिस अधिकारी अमरीक सिंह गिल और आरके त्रिवेदी, वीके पांडेय भी आरोपियों में शामिल हैं। पूर्ववर्ती जोगी सरकार के कार्यकाल के अंतिम दिनों में एनसीपी नेता रामअवतार जग्गी उर्फ तारू भैया की हत्या रायपुर में माैदहापारा के पास कर दी गई थी। यह मामला राजनीतिक प्रतिद्वंदिता का था। उस समय एनसीपी के नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के करीबी रहे और पार्टी के चुनाव संचालक तारू जग्गी को राजनीतिक कारणों से माैत के घाट उतारा गया था। यह हत्याकांड छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास का एक जघन्य अपराध माना गया था। पूर्व में मामले की सुनवाई रायपुर के सीबीआई कोर्ट में हुई थी, इस अदालत ने भी एक आरोपी को बरी करते हुए अन्य को सजा सुनाई थी। लेकिन हाल के दिनों में मामले की सुनवाई बिलासपुर हाईकोर्ट में की जा रही थी।2003 में घटित इस हत्याकांड में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी आरोपी थी, लेकिन अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया था। वहां से सुनवाई के लिए मामला बिलासपुर हाईकोर्ट में आया था।बताया गया है कि इस मामले में अन्य आरोपियों अभय गोयल, फिरोज सिद्दीकी, अवनीश सिंह लल्लन, चिमन सिंह, सुनील गुप्ता,राजू भदाैरिया, अनिल पचाैरी, रविंद्र सिंह, रवि सिंह, लल्ला भदाैरिया, धर्मेंद्र, सत्येंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह परिहार, विनोद सिंह राठाैर, संजय सिंह कुशवाहा, विक्रम शर्मा, जसवंत, विश्वनाथ राजभर सहित अन्य आऱोपी थे। बताया गया है कि मामले में अमित जोगी की याचिका पर स्टे है, इनके संबंध में स्थिति फिलहाल साफ नहीं है। अमित जोगी को सीबीआई कोर्ट ने पूर्व में सुबूतो के आभाव में बरी किया था।
रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर का भाई अनवर, शराब घोटाले में फिर शिकंजे में, साथ में अरविंद भी
रायपुर छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दो हजार करोड़ रुपयों से अधिक के शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने एक बार अनवर ढेबर को फिर हिरासत में लिया है। यह आरोपी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का भाई है। इसी मामले में ईओडब्लू तथा एसीबी की टीम ने अरविंद सिंह को जमानत मिलने के बाद बुधवार रात पुन: गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए आठ अप्रैल तक रिमांड पर लिया है। बताया गया है कि गुरुवार को अनवर ढेबर को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लेकर ईओडब्ल्यू के अफसर शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड देने की मांग कर सकते हैं। गौरतलब है कि ईडी के प्रतिवेदन पर ईओडब्ल्यू ने दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। मामले की जांच शुरू करने के बाद ईओडब्लू के अफसर शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपियों के अलावा शराब कारोबार तथा परिवहन से जुड़े लोगों को नोटिस देकर कई दफा पूछताछ करने तलब कर चुकी है। अरविंद सिंह तथा अनवर ढेबर के खिलाफ अफसरों से मिलकर नकली होलोग्राम के माध्यम से बड़े पैमाने पर नकली शराब बेचने का आरोप है। इसी सिलसिले में पूछताछ करने ईओडब्ल्यू के अफसरों ने दोनों को पूछताछ करने गिरफ्तार किया है
,रायपुर छत्तीसगढ़ की सामाजिक एकता,बंधुत्व, हिंदू मुस्लिम भाईचारा ,सद्भाव पसंद नही आ रहा है
कुछ तथाकथित आसामाजिक तत्व वा संगठन को ,रायपुर छत्तीसगढ़ की सामाजिक एकता,बंधुत्व, हिंदू मुस्लिम भाईचारा ,सद्भाव पसंद नही आ रहा जिसे खंडित करने के उद्देश वा सोंची समझी साजिश के तहत चुनाव आचार संहिता होने पर A.D.M की अनुमति से रैली के रूप में 21 मार्च 2024 शाम को पुलिस सुरक्षा में पवित्र कुरान वा मुस्लिम के खिलाफ “आतंवाद की क्या पहचान सर में टोपी ,हाथ में कुरान “गोली मारो सालो को आपत्तिजनक नारेलगा उपद्रव कर मदीना मस्जिद वा वहां उपस्थित लोगों पर पथराव किया जिससे लोगों को चोटे भी आईं ऐसे असामाजिक तत्वों और उनकी सुरक्षा वा रैली की अनुमति प्रदान करने वाले अधिकारियों पर उचित कार्यवाही हेतु संबंधित थाने और निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई। कार्यवाही नही होने पर सामाजिक आंदोलन ,वा जेल भरो समाज द्वारा किया जायेगा।