अमरगुफा महकोनी गिरौदपुरीधाम में जैतखाम को आरी से काटकर सामाजिक सदभाव बिगड़ने की घटना का उच्च स्तरीय न्याययिक एवं CBI जांच करने के संबं

अमरगुफा महकोनी गिरौदपुरीधाम में जैतखाम को आरी से काटकर सामाजिक सदभाव बिगड़ने की घटना का उच्च स्तरीय न्याययिक एवं CBI जांच करने के संबंध में ,छ.ग. गुरु घासीदास मिनी माता सतनामी समाज समिति,ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के IPS व पुलिस अधीक्षक को ( बाबत् ) ज्ञापन सौंपा गया।जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अजय कोसले प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल बंजारे रायपुर महा सचिव जीतेंद्र भास्कर मुंगेली प्रदेश मुख्य संरक्षक तेजराज जांगडे सारंगढ़ प्रदेश सचिव प्रिया भारद्वाज कोषाध्यक्ष पुस्तिका निराला रायपुर जिला अध्यक्ष सारंगढ़-बिलाईगढ़ छोटे लाल व सारंगढ़ जिला मीडिया प्रभारी उज्जन जटवर सदस्य व सलाहकर ओम प्रकाश कुर्रे,व अन्यसामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार कोसले विजय बघेल श्याम पल कुर्रे अजय कोसले कन्हाय रात्रे आदि शामिल रहे ।

● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम रोहांसी के ज्वेलरी शॉप में घटित उठाईगिरी की घटना का किया गया पर्दाफाश● पुलिस टीम द्वारा मामले में उठाईगिरी करने वाले नुआपाडा उड़ीसा निवासी 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गया गिरफ्तार● दोनों आरोपी लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स ग्राम रोहांसी से ₹3,00,000 कीमत मूल्य का कुल 60 ग्राम सोने का टॉप्स, लॉकेट लेकर हो गए थे फरार● आरोपियों द्वारा दुकान में कार्यरत महिला कर्मी को बातों में उलझा कर रचा गया था संपूर्ण घटनाक्रम● साइबर सेल, थाना पलारी की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से अंतर्राज्जीय दोनों आरोपियों की गई पहचान● आरोपियों से उठाईगिरी की घटना में शामिल ₹3,00,000 कीमत मूल्य का 60 ग्राम सोने का जेवर किया गया बरामद● आरोपियों का घटना मे प्रयुक्त 01 रायल एनफिल्ड हंटर 350 मोटर सायकल भी किया गया जप्त● पुलिस टीम को आरोपियों से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में मिली सफलता

आरोपियों के नाम

  1. शेर खान पिता फिरोज अली उम्र 48 वर्ष निवासी शिया मस्जिद के बगल मे धोबीपारा खरियार रोड थाना खरियार रोड (जोंक) जिला नुवापाड़ा उड़ीसा
  2. अबूतराब हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 32 वर्ष साकिन शिया मस्जिद के बगल मे धोबीपारा खरियार रोड थाना खरियार रोड (जोंक) जिला नुवापाड़ा उड़ीसा

Dial112 #ChhattisgarhPolice #Dprchhattisgarh #nuwapada #Odisha #khariyarroad

CG NEWS : घूसखोर आरआई को कलेक्टर ने किया निलंबित, तहसील कार्यालय से रंगे हाथ 1 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया था आरआई

बिलासपुर। CG NEWS : एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यवाही के बाद कलेक्टर ने आरआई संतोष देवांगन को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय के भूअर्जन शाखा से जूना बिलासपुर के प्रभारी आरआई संतोष देवांगन को एक व्यक्ति से जमीन के सीमांकन के एवज में 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। जिसके बाद आज कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन के तहत घूसखोर आरआई के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की है।

गुरु घासीदास मिनी माता सतनामी समाज विवाह समिति का रायपुर लाभांडी के सतनाम भावन में समाजिक बैठक किया गया

बैठक का विवरणदिनांक 17/05/2024को गुरु घासीदास मिनी माता सतनामी समाज विवाह समिति का रायपुर लाभांडी के सतनाम भावन में समाजिक बैठक किया गया lसामुहिक विवाह करने के संबंध में व है हर जिला, ब्लॉक में।व गरीब लोगो के बच्चो के लिए उच्च शिक्षा का वेवस्था करने के संबंध में ।सभी को आपस मे मेल जोल व प्रेम से रहीने के लिए।हर जिला ब्लॉक में विवाह करने का भावन व कार्यालय स्थापित करने के संबंध मे।जिस मे पद अधिकारी व सदस्य के नेटित्व में हुवा प्रदेश अध्यक्ष – अजय कोसलेप्रदेश उपाध्यक्ष – हेमलाल बंजारे प्रदेश सचिव – प्रिया भारद्वाजमहा सचिव – जितेन्द्र भास्करप्रदेश कोषाध्यक्ष – पुस्तिका निरालाप्रदेश सहसचिव – दुर्गा जोल्हे*जिला अध्यक्ष* रायपुर – मानसी चतुर्वेदीराजनांदगांव -ADV धनराज कोसरेबालोदा बाजार – मनीष बंजारेनवरंग महासमुंद – कौशल प्रसादसारंगढ़-बिलाईगढ़ – छोट लाल जोल्हे*जिला मीडिया*सारंगढ़-बिलाईगढ़ – उज्जैन जटवारमहासमुंद- संकर लहरे*ब्लॉकअध्यक्ष*बिलाईगढ़ – दीपमाला जांगडेसारंगढ़- चांदनी जांगड़ेपाटन- अहेंद चेलक*सोशल-प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक-वेब*डेकश कुमार*सदस्य*Dr. रमेश मनहरओम प्रकाश कुर्रेसामाजिक कार्यकर्ता आत्मा दास महेश्वरी डेविट बघेलश्राम दाससंतरामगरीब लोगो के बच्चो के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के संबंध में।व सभी भाईयों व बहोनो से निवेदन है कि आर्थिक सहायता प्रदान करे समिति का नाम Chhattisgarh guru ghasidas mini Mata satnami Samaj vivah groupBenk account number 9574000100004000IFSC code.-PUNB0957400प्रदेश अध्यक्षगुरु घासीदास मिनी माता सतनामी समाज विवाह समिति अजय कुमार कोसले PHONE PE NUMBER 7697626376

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले के खिलाफ कोर्ट की दखल के बाद हुआ FIR दर्ज , कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले कर्मचारियों की फेहरिस्त काफी लंबी है और ऐसे अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ मंत्रालय सहित अलग-अलग विभागों में पुख्ता दस्तावेजों के साथ शिकायतें भी खूब हुई हैं लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ऐसे फर्जी कर्मचारियों को बचाने में भी कोई कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं यही वजह है कि चाहे जाति प्रमाण पत्र का मामला हो या फर्जी दस्तावेजों का मामले का खुलासा होने के बाद भी करवाई नही हो पा रही है । अब ऐसे मामले कोर्ट की शरण में पहुंच रहे हैं ऐसे ही एक मामले में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक पंकज कुमार वर्मा के फर्जी दस्तावेजों के सहारे हुई नियुक्ति को लेकर मामला न्यायालय पहुंचा जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर अब रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में मामला दर्ज हुआ है । पंकज कुमार वर्मा पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी हथियाने का आरोप है जिसके अनुसार उन्होंने जिस फिजीयोथैरेपिस्ट कोर्स की डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल की है वह डिग्री उन्होंने कभी हासिल ही नही की है । 3.5 वर्ष की इस डिग्री कोर्स के लिए पंकज कुमार वर्मा ने प्रवेश अवश्य लिया था किंतु 2 साल में ही उन्होंने इस कोर्स को अधूरा छोड़ दिया था और बाद में इसी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी हासिल कर ली ।