जैसे ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या अस्पताल, धार्मिक, कचहरी, अन्य स्थल इत्यादि से निकलते हैं आटो, ई रिक्शा, बस वाले कहां जाना है, “” कहां जाना है, कहां जाना है

रायपुर__ जैसे ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या अस्पताल, धार्मिक, कचहरी, अन्य स्थल इत्यादि से निकलते हैं आटो, ई रिक्शा, बस वाले कहां जाना है, “” कहां जाना है, कहां जाना है &quo-

बोल कर आदमी को तंग करना चालू कर देते हैं, जिला प्रशासन को आदेश निकालना चाहिए कि वे किसी भी राहगीर या नागरिक से इस तरह के सवाल ना पूछे।


अधिकाश आटो, ई रिक्शा, बस वाले गरीब बेबस अनपढ़, लाचार लोगों से बतमीजी, दादागिरी करते हैं और सब एकजुट होकर आम नागरिकों के पैसा को लूटने की कोशिश करते हैं।

आटो, ई रिक्शा, बस के दादागिरी देशव्यापी समस्या हैं कुछ आटो, ई रिक्शा, बस वाले सज्जन भी है जो मानवता के आधार पर कई बार फ्री भी मुसाफिर को उसके ठिकाने तक छोड़ देते है मगर अधिकाश लोग
ज्यादा पैसा लेने के फिराक में रहते हैं और बुजुर्ग, अनपढ़, बीमार और बेबस लोगों को उनकी लाचारी का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

कई बार पुलिस जब सख्ती करती है तो ये आटो, ई रिक्शा, बस वाले संख्या बल के आधार पर पुलिस को भी दबाने की कोशिश करते हैं मगर पुलिस के पास असीमित अधिकार है उसको जनहित में इस्तेमाल करना चाहिए और जो आटो, ई रिक्शा, बस अच्छे हैं उनका स्वागत हो और जो नियम तोड़ते है उनको दंड दिया जाय।

आटो, ई रिक्शा, बस हड़ताल की धमकी देते हैं और अपने को संख्याबल के आधार पर मनमानी कर रहे हैं, कई बार तो पुलिस वाले से भी उलझ जाते है, आटो, ई रिक्शा, बस को माल ढोने का, ओवरलोड, डाला से उपर, जानवरों की तरह इंसान को भर कर ज्यादा संख्या में सवारी बैठा कर घूमते हैं ।

22 जनवरी के साथ 26 व 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित आदेश जारी ,

22 जनवरी के साथ 26 व 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित आदेश जारी ,

22 जनवरी के साथ 26 व 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित आदेश जारी ,

रायपुर न्यूज /   श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। श्री साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। 
 राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार  22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर इस तिथि को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके साथ ही साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में भी शुष्क दिवस घोषित किया गया है। सभी शुष्क दिवसों में जिले की शराब दुकानों, देशी विदेशी मदिरा, गोदाम और होटल बारों में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। आबकारी विभाग को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुरे विश्व में अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होने को है इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी पुरी तैयारियां पूरी हो चुकी है छत्तीसगढ़ के जिलों, ब्लाकों, तहसील स्तरीय तथा शहरी व शहर के वार्डो में बड़ी धूमधाम से श्रीरामोत्सव मनाया जाएगा, श्रीराम उत्सव की तैयारियों में पुरी तरह पुलिस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर तैयारियां हो चुकी है। नगर पालिक निगम व आबकारी विभाग पशुवध ,मदिरा दुकानो , ढाबों, में कड़ी निगरानी रखते हुए शुष्क दिवस पर ध्यान रखा जा रहा है।

रायपुर नगर निगम के महापौर मा. एजाज ढेबर जी के द्वारा अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी गई

आज अजमेर शरीफ में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती जी के उर्स के मुबारक मौके पर पे उन्हें ये पाक चादर पेश की और रायपुर सहित सभी प्रदेशवासियों के अमन और चैन की दुआ मांगी।

ज़ोन स्तर पर निविदा टेंडर घोटाला हुआ सार्वजनिक, ठेकेदारों संग गोगपा ने निगम का किया घेराव

ज़ोन स्तर पर निविदा टेंडर घोटाला हुआ सार्वजनिक, ठेकेदारों संग गोगपा ने निगम का किया घेराव

रायपुर न्यूज/ नगर निगम के कार्यप्रणाली व निविदा / टेंडर घोटाला  मामला हुआ सार्वजनिक मालूम हो कि ज़ोन क्रमांक 05 में विगत वर्ष के स्वीकृत कार्यों के निष्पादन के लिए जारी किया गया निविदा (टेंडर) के भुगतान राशि को रोके जाने से कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों ने के आवाह्न पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी व पदाधिकारी कार्यकर्ताओ संग जोन क्र 05 का घेराव किया गया, मालूम हो कि पूर्व में राजधानी हलचल टीम ने निविदा / टेंडर  घोटाले मामले को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया है  नगर पालिक निगम जोन क्र 05 के जोन कमिश्नर (जन सूचना अधिकारी) ने आर टी आई आवेदक को जानकारी दी है कि विगत वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2022-23 अंतर्गत निविदा / टेंडर से संबंधित कार्य आदेश व कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों की जानकारी उपलब्ध नहीं है तथा मांगी गई जानकारी निरंक है व नस्ती दस्तावेज उपलब्ध ना होने की दुहाइयां देकर झूठा दिग्भ्रमित जानकारी देते हुए निविदा (टेंडर)  घोटाले का लिखित में पुष्टि किया गया है ।
 सूत्रों के अनुसार ज़ोन क्रमांक 05 में विगत वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में ज़ोन क्रमांक 05 नगर पालिक निगम में हुए निविदा/ टेंडर में घोटाला किया गया है  चूंकि विगत वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में विकास कार्यों के निष्पादन के लिए पंजीकृत ठेकेदारों को निविदा/टेंडर का कार्य आदेश दिया गया तथा शासकीय मद राशि का दुरूपयोग करते हुए मांगी गई जानकारी देने से बचते दिख रहे हैं  श्री सुशील कुमार चौधरी (जोन कमिश्नर) ने लिखित में जानकारी दी हैं  परंतु सवाल सबसे बड़ी इस बात की है कि  ज़ोन क्रमांक 05 नगर पालिक निगम में विकास कार्यों को लेकर  निविदा/ टेंडर जारी नहीं किया गया है  तो आज कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों संग गोगपा ने ज़ोन कमिश्नर (जोन क्र 05) का घेराव कर किस कार्य का भुगतान राशि की मांग कर रहे हैं इससे यह स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि ज़ोन स्तर पर शासकीय मद राशि का बंटरबाट किया जा रहा है सूत्र बताते हैं कि एक ओर पूर्व में भी ज़ोन स्तर पर भुगतान राशि अन्य ठेकेदारों को जारी किया गया हैं जब निविदा (टेंडर ) जारी नहीं किया गया है तो ज़ोन स्तर पर कि किन किन ठेकेदारों को किस आधार पर भुगतान राशि जारी किया गया,  ज़ोन 05 के द्वारा विगत वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में निविदा/टेंडर घोटाला मामले को लेकर विगत दिनों जवाहर नगर भाजपा मंडल के घनश्याम रक्सेल ने कलेक्टर के समक्ष जनदर्शन में शिकायत कर निविदा/ टेंडर तथा शासकीय मद राशि, कार्य आदेश, कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों के संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है । जिस पर जनदर्शन में श्री कलेक्टर महोदय द्वारा निविदा/ टेंडर शिकायत पर जल्द ही जांच करने का आश्वासन दी गई है।
ज्ञात हो कि निविदा टेंडर कार्य निष्पादन पश्चात भुगतान राशि जारी नहीं किए जाने पर ठेकेदारों में भी रोष देखा गया जिस पर गोगपा के संभाग अध्यक्ष ने नगर पालिक निगम मुख्यालय के समक्ष लिखित शिकायत कर ठेकेदारों को राशि भुगतान किए जाने को लेकर मांग की गई है।
सवाल यह खडी हो रही है कि ज़ोन स्तर पर इतनी बड़ी निविदा / टेंडर घोटाला होना, शासकीय मद राशि का दुरूपयोग किया जाना, निविदा – टेंडर से संबंधित दस्तावेज, एवं कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों की जानकारी जोन क्र 05 नगर पालिक निगम में नहीं हो पाना, जोन कमिश्नर द्वारा गलत जानकारी दिया जाना किस ओर इशारा कर रही है यह जांच के दौरान सामने आएगी या फिर इस बड़े निविदा – टेंडर घोटाले में लिपापोती की जाएगी यह समय की तकाजा पर निर्भर करती है।
ज़ोन क्रमांक 05 भुगतान राशि जारी नहीं किए जाने के विरोध में  कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी, प्रदेश महासचिव अजय चकोले,गोगपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

नगर निगम में आएं दिन फर्जीवाड़ा का मामला सामने आता रहा है

रायपुर न्यूज/जैसे पूर्व में ज़ोन क्रमांक 05 में निविदा / टेंडर घोटाला का मामला उजागर हुआ है वहीं अब ज़ोन क्रमांक 01 का मामला सामने आया है मालूम हो कि नगर निगम में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जोन आयुक्त और ऑडिटर की फर्जी सील साइन से लाखों का भुगतान का खुलासा हुआ है। बता दें कि जोन 1 अंतर्गत मेमर्स जेबी कंस्ट्रक्शन को सड़क नाली निर्माण का ठेका मिला था। वहीं, अब ऑडिटिंग के दौरान फर्जी सील साइन के साथ बिल प्रस्तुत करने का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि फर्जी सील साइन की मदद से लगभग 15 लाख रुपए निकला गए हैं। वहीं, खुलासे के बाद भी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है।