Category: ब्लॉग
Your blog category
अपराधियों पर नकेल कसने, अपराधियों पर लगाया जा रहा लगाम,वही दुसरी ओर बदमाशों ने भनपुरी क्षेत्र में मचाया उत्पात।
अपराधियों पर नकेल कसने, अपराधियों पर लगाया जा रहा लगाम,वही दुसरी ओर बदमाशों ने भनपुरी क्षेत्र में मचाया उत्पात।
रायपुर न्यूज/ खमतराई थाना क्षेत्र भनपुरी में बदमाशों का हौसला बुलंद, लाठी डंडों से लैस, मालूम हो कि अपराधों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रों के सक्रिय गुण्डा/निगरानी बदमाशों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों, चाकू लेकर घुमने वालों, अड्डेबाजी करने वालो सहित उपद्रवी लोगों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
वहीं दूसरी ओर भनपुरी में शाम को युवकों द्वारा जमकर उत्पात मचाया लाठी डंडों से लैस 30/35 के करीब युवकों ने उत्पात मचाते हुए कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की इस घटनाक्रम से भनपुरी क्षेत्र में माहौल गरमा गया घटनाक्रम से व्यथित स्थानीय निवासियों ने थाना खमतराई पहुंच कर घटना को लेकर विरोध जताया थाना खमतराई पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफतार किया पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटनाक्रम के मुख्य आरोपी पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह को साइबर सेल व खमतराई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में थे जिसे थाना खमतराई पुलिस व साइबर सेल के तत्वरित कार्यवाही से आरोपीयों के भागने से पहले ही धर दबोचा अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है समाचार लिखे जाने तक अन्य बाकी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
जोन क्र 05 नगर पालिक निगम का निविदा/टेंडर घोटाला उजागर
जोन क्र 05 नगर पालिक निगम का निविदा/टेंडर घोटाला उजागर।
रायपुर न्यूज/ नगर निगम में कई अनियमितता के मामले उजागर हुए परंतु नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्र 05 में एक बड़ा घोटाला सामने आया है जिसे खुद नगर पालिक निगम जोन क्र 05 के जोन कमिश्नर (जन सूचना अधिकारी) ने हुऐ घोटाले का लिखित में पुष्टि करते नजर आ रहे हैं यही नहीं बड़ी बात यह है कि सूचना अधिकार कानून के तहत जब जन सूचना अधिकारी ने लिखित में पुष्टि की तो आवेदक ने अगला कदम उठाते हुए प्रथम अपील किए जाने पर अपील अधिकारी द्वारा जोन कमिश्नर को आदेशित किया गया कि आवेदक द्वारा मांगी गई सूचना (जानकारी) निशुल्क दी जाए परंतु जन सूचना अधिकारी (जोन कमिश्नर जोन क्र 05) ने प्रथम अपीलीय अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर आवेदक को जानकारी नहीं दी गई, ऐसे में यह प्रतीत होता है कि आवेदक द्वारा मांगी गई सूचना व जन सूचना अधिकारी (जोन कमिश्नर) द्वारा दी गई जानकारी से यह पुष्टि हो रही है कि ज़ोन क्रमांक 05 में विगत वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में ज़ोन क्रमांक 05 नगर पालिक निगम में हुए निविदा/ टेंडर में घोटाला किया गया है मालूम हो कि ज़ोन क्रमांक 05 नगर पालिक निगम में एक आवेदक ने सूचना का अधिकार कानून के तहत आवेदन किया है कि वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में विकास कार्यों के निष्पादन के लिए पंजीकृत ठेकेदारों को निविदा/टेंडर का कार्य आदेश दिया गया है साथ ही स्वीकृत कार्यों के निष्पादन के लिए कार्य आदेश कापी, निविदा/ टेंडर के समय प्रस्तुत किया गया मय समस्त दस्तावेज, कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों व लेबर लायसेंस की मांग किए जाने पर ज़ोन कमिश्नर ( श्री जन सूचना अधिकारी, श्री सुशील कुमार चौधरी) ने लिखित में जानकारी दी है कि आवेदक द्वारा चाही गई जानकारी के संबंध में किसी प्रकार नस्ती / दस्तावेज जोन कार्यालय में नहीं होने के कारण जानकारी निरंक है। परंतु सवाल सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस शासनकाल में ज़ोन क्रमांक 05 नगर पालिक निगम में विकास कार्यों को लेकर क्या निविदा/ टेंडर जारी नहीं किया गया है क्या उक्त जोन स्तर पर कार्य नहीं हुए हैं अगर कार्य किया गया है या निविदा/ टेंडर जारी किया गया है तो विभागीय (जोन स्तर) पर निविदा/ टेंडर से संबंधित दस्तावेज होनी चाहिए, जोन कमिश्नर (श्री जन सूचना अधिकारी) की लिखित जानकारी को अगर सही माना जाए तो फिर ज़ोन क्रमांक 05 नगर पालिक निगम द्वारा वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में किस आधार पर शासकीय मद राशि किसे आंबटित कर किस ठेकेदारों जारी किया गया है ज़ोन क्रमांक 05 जोन कमिश्नर- सूचना अधिकारी द्वारा दि गई जानकारी गले से नहीं उतर रही है साथ ही यह साबित होता नजर आ रहा है कि ज़ोन क्रमांक 05 के द्वारा विगत वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 में निविदा/टेंडर घोटाला बड़े स्तर पर किया गया है ज्ञात हो कि निविदा/ टेंडर घोटाला को लेकर घनश्याम रक्सेल जवाहर नगर भाजपा उपाध्यक्ष ने श्री कलेक्टर के समक्ष जनदर्शन में शिकायत कर निविदा/ टेंडर तथा शासकीय मद राशि, कार्य आदेश, कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों के संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है जिस पर जनदर्शन में श्री कलेक्टर महोदय द्वारा निविदा/ टेंडर शिकायत पर जल्द ही जांच करने का आश्वासन दी गई है।
सवाल यह खडी हो रही है कि ज़ोन स्तर पर इतनी बड़ी निविदा / टेंडर घोटाला होना, शासकीय मद राशि का दुरूपयोग किया जाना, निविदा – टेंडर से संबंधित दस्तावेज, एवं कार्य आदेश प्राप्त ठेकेदारों की जानकारी जोन क्र 05 नगर पालिक निगम में नहीं हो पाना किस ओर इशारा कर रही है यह जांच के दौरान सामने आएगी या फिर इस बड़े निविदा – टेंडर घोटाले में लिपापोती की जाएगी यह समय की तकाजा पर निर्भर करती है।
● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम रोहांसी के ज्वेलरी शॉप में घटित उठाईगिरी की घटना का किया गया पर्दाफाश● पुलिस टीम द्वारा मामले में उठाईगिरी करने वाले नुआपाडा उड़ीसा निवासी 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गया गिरफ्तार● दोनों आरोपी लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स ग्राम रोहांसी से ₹3,00,000 कीमत मूल्य का कुल 60 ग्राम सोने का टॉप्स, लॉकेट लेकर हो गए थे फरार● आरोपियों द्वारा दुकान में कार्यरत महिला कर्मी को बातों में उलझा कर रचा गया था संपूर्ण घटनाक्रम● साइबर सेल, थाना पलारी की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से अंतर्राज्जीय दोनों आरोपियों की गई पहचान● आरोपियों से उठाईगिरी की घटना में शामिल ₹3,00,000 कीमत मूल्य का 60 ग्राम सोने का जेवर किया गया बरामद● आरोपियों का घटना मे प्रयुक्त 01 रायल एनफिल्ड हंटर 350 मोटर सायकल भी किया गया जप्त● पुलिस टीम को आरोपियों से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में मिली सफलता
आरोपियों के नाम
- शेर खान पिता फिरोज अली उम्र 48 वर्ष निवासी शिया मस्जिद के बगल मे धोबीपारा खरियार रोड थाना खरियार रोड (जोंक) जिला नुवापाड़ा उड़ीसा
- अबूतराब हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 32 वर्ष साकिन शिया मस्जिद के बगल मे धोबीपारा खरियार रोड थाना खरियार रोड (जोंक) जिला नुवापाड़ा उड़ीसा
Dial112 #ChhattisgarhPolice #Dprchhattisgarh #nuwapada #Odisha #khariyarroad
लोकेशन:- पखांजूर // छत्तीसगढ़रिपोर्ट :- प्रसंजीत सरकार
पखांजूर ब्रेकिंग :-
पखांजुर : भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम रॉय की गोली मार कर हत्या, पखांजुर अस्पताल में लाया गया।
पखांजुर पुराना बाजार चौक पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम रॉय को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है अशीम रॉय को पखांजुर सिविल अस्पताल में लाया गया है जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है,डॉक्टर पीयूष डॉक्टर टोप्पो ने बताया कि सिर पर गोली मारा गया है जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई है, कितनी गोली लगी हैं उसका पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।
पखांजुर पुराना बाजार चौक में अज्ञात लोगों ने अशीम रॉय को गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना के बाद सिविल अस्पताल में लाया गया है जहाँ मौके पर भाजपा समर्थकों एवं नगर के जानता की भारी भीड़ जमा हुआ है घटना के बाद पखांजुर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की सर्चिंग बढ़ाया गया है पखांजुर पुलिस आरोपी की खोजबीन के लिए जुट गई है।