ईद के मौके पर भाजपा अल्पसंखयक मोर्चे के जिला अध्यक्ष अब्दुल नासिर खान के नेतृत्व में बड़ी ईदगाह के समाने पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगो को गले मिल कर ईद की मुबारक बाद दी ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्र जी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष जयंती पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पांडे, पार्षद मृत्युंजय दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग,शिव भोई, मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मखमूर खान, मोर्चे के जिला उपाधायक्ष जमील कुरैशी, इजराइल खान, फिरोज मेमन ,वकील भारती, युनुस भाई, मिर्ज़ा मकबूल बेग कासम भाई सहित बड़ी संख्य में लोग शामिल हुए और ईद की मुबारकबाद दी। इस के बाद बूथ अध्यक्ष उस्मान खान के निवास में सभी ने पहुंच कर सेवाई खाई।
महासमुंद लोकसभा चुनाव प्रत्याशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद कुरैशी को रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर द्वारा आरी छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया इस बार लोकसभा चुनाव में भारी घमासान चुनाव होने को देखते मिलेगी महासमुन्द लोकसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अलावा इस बार 17 उम्मीदवार खड़े हैं इनमें से कांग्रेस पार्टी से ताम्रध्वज साहू, बसपा से बसंत सिंहा, भाजपा से श्रीमती रूपकुमारी चौधर, गणेश राम ध्रुव हमर राज पार्टी , राइट टू रिकॉल से चंपालाल पटेल, शक्ति सेना से नारद निषाद, सुंदर समाज पार्टी से नितेश रात्रे , भारतीय चेतना पार्टी से डां विरेन्द्र चौधरी, तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में ईश्वर मार्कंडेय, कालिया प्रसाद सेठ, महेश स्वर्ण, मुकेश अग्रवाल,रेखराम बाघ, सुखनंदन देशकर, सुरेश साहू, संतोष दारचंद बंजारे अपनी अपनी दावेदारी कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मालूम हो कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आदिवासियों के हित में हर संभव उनके मूल अधिकारों के लिए संघर्षरत रहीं है जल, जंगल, जमीन के बचाव के लिए आंदोलन संघर्ष करते आईं हैं और आगे भी निरंतर किया जाता रहेगा, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लोकसभा चुनाव प्रत्याशी फरीद कुरैशी ने हर संभव जल जंगल जमीन की अधिकारों के लिए संघर्षरत रहते हुए आदिवासियों को उनके परंपरागत निवासरत लोगों के लिए समर्पित रहे हैं राजधानी हलचल टीम ने जब गोगपा लोकसभा प्रत्याशी फरीद कुरैशी से जाना कि उन्होंने कहा कि मैं अपने कर्तव्य, मानवता के तहत अपने छ ग के मूल निवासी आदिवासी भाईयों के अधिकारों, मूलभूत सुविधाओं के लिए समर्पित रहा हूं आगे भी निरंतर समर्पित रहूंगा, और मैं चुनाव जीत कर आता हूं तो मेरी सबसे पहली आदिवासी भाई बहनों के मूलभूत सुविधाओं,जल जंगल जमीन, आवासीय भूखण्ड पट्टा दिलाएं जाने की प्रथम प्राथमिकता रहेगी , मालूम हो कि इस बार लोकसभा चुनाव में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी फरीद कुरैशी तथा कार्यकर्ता एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं वहीं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में लोकसभा प्रत्याशी फरीद कुरैशी के नेतृत्व में बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं ज्ञात हो कि महासमुन्द लोकसभा चुनाव 26 अप्रेल को मतदान होना है तथा मतो की 4 जून को होना सुनिश्चित किया गया है।
…रायपुर पुलिस द्वारा देश भर में नकली सोना गिरवी रखवाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया!आरोपियों द्वारा थाना विधानसभा, थाना आरंग एवं थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत स्थित ज्वेलरी दुकान के संचालकों अपना शिकार को बनाये थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 176/24 धारा 420, 34 भादवि., थाना आरंग में अपराध क्रमांक 317/24 धारा 420, 34 भादवि. एवं थाना पुरानी बस्ती में धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
● राजनीतिक दुषप्रेरणा से ED द्वारा अनवर ढेबर पर लगाएं गए सभी मामलों का खात्मा हुआ
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जवल भुइयां की डबल बेंच ने ED की रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि फ़र्ज़ी शराब घोटाले में मनीलांड्रिंग का कोई अपराध हुआ ही नहीं है और न ही इससे कोई आय की गई है.। इसलिए मनीलॉन्ड्रिंग का कोई केस नहीं बनता है और हम इस केस को रद्द करते हैं.। राजनीतिक दुषप्रेरणा से ED द्वारा अनवर ढेबर पर लगाएं गए सभी मामलों का आज सुप्रीम कोर्ट ने खात्मा कर दिया है.।