आतंकवादियों को फांसी दो फांसी दो 25अप्रैल 2025 को बाद नमाज़े जुमा औलिया चौक से कलेक्ट्रेट तक जन आक्रोश रैली – सीरत उन नबी कमेटी सदर सोहेल सेठी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जिसका छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज,शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर पुरज़ोर विरोध करता है
25अप्रैल 2025 को औलिया चौक से कलेक्ट्रेट तक जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी।
मुस्लिम समाज इस अमानवीय आतंकवादी हमले का विरोध करता है।
समाज के लोगो से अपील की जा रही है की इस कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचें।
*”जो भी मुस्लिम नामी” संगठन इस घटना का दोषी है मुस्लिम समाज इनको इस्लाम से ख़ारिज करते हुवे यह संदेश देता है कि आतंकवादीयों का कोई धर्म नही होता है और *कुरआन के अनुसार किसी बेकसूर की हत्या पूरी मानवता की हत्या है और मानवता के हत्यारों का इस्लाम धर्म से कोई सरोकार नहीं है। भारत सरकार से अनुरोध इस घटना को सियासी रंग न देते हुए आतंकवादियों को फांसी दो फांसी दो।

मिन जानिब
छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज व शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर (छ ग)

आपको आना है…**कौम की एक ज़िम्मेदारी निभाने…**नौजवानों की आवाज़ बनने, **मोहम्मद सोहेल सेठी**

*आपको आना है…**कौम की एक ज़िम्मेदारी निभाने…**नौजवानों की आवाज़ बनने,**नौजवानों का नेतृत्व करने**क़ौम की खिदमत करने ,**शहर में एक मज़बूत संगठन**खड़ा करने**_आइए, इस मुहिम का हिस्सा बनिए सीरत कमेटी रायपुर को नई ऊंचाइयों तक ले चलिए_**अपने कीमती वोट से नवाज़िए**1 नंबर – 🌴 खजूर के पेड़ पर**मोहम्मद सोहेल सेठी को**सीरत कमेटी रायपुर के**सदर ( अध्यक्ष ) के रूप में**मोहर लगाकर दुवाओं से नवाजें**आपकी दुआएं और**समर्थन, हमारी ताक़त हैं*

सीरत कमेटी के सदर पद पर सोहेल सेठी -पत्रकार इलियास हुसैन (इमरान )

Oplus_131072

रायपुर..शहर सीरतुन्नबी कमेटी(सदर चुनाव 2025)कल दिनांक 20/04/2025 को सीरत कम्युनिटी का बेहद अहम चुनाव होने जा रहा है।वोटिंग का समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।आप सभी सदस्य से गुज़ारिश है कि अपना सीरत कम्युनिटी का मेम्बर कार्ड साथ लेकर आएं, बिना कार्ड के वोट डालने की अनुमति नहीं होगी।यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि हमारी सीरत कम्युनिटी के बेहतर भविष्य का फैसला है!आपका अपना भाई,मोहम्मद सोहेल सेठी(चुनाव चिन्ह – खजूर का पेड़)आप सब से दिल से दरख्वास्त है कि खजूर के पेड़ पर अपना कीमती वोट देकर मुझ पर अपना भरोसा जताएं और दुआओं से नवाज़ें।चलो मिलकर बनाएं अपनी कम्युनिटी को और मजबूत!आपका अपना,मोहम्मद सोहेल सेठीमो. 9425503792

सीरत कमेटी के सदर पद पर सोहेल सेठी. पत्रकार इलियास हुसैन (इमरान )

Oplus_131072

शहर सीरतुन्नबी कमेटी(सदर चुनाव 2025)कल दिनांक 20/04/2025 को सीरत कम्युनिटी का बेहद अहम चुनाव होने जा रहा है।वोटिंग का समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।आप सभी सदस्य से गुज़ारिश है कि अपना सीरत कम्युनिटी का मेम्बर कार्ड साथ लेकर आएं, बिना कार्ड के वोट डालने की अनुमति नहीं होगी।यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि हमारी सीरत कम्युनिटी के बेहतर भविष्य का फैसला है!आपका अपना भाई,मोहम्मद सोहेल सेठी(चुनाव चिन्ह – खजूर का पेड़)आप सब से दिल से दरख्वास्त है कि खजूर के पेड़ पर अपना कीमती वोट देकर मुझ पर अपना भरोसा जताएं और दुआओं से नवाज़ें।चलो मिलकर बनाएं अपनी कम्युनिटी को और मजबूत!आपका अपना,मोहम्मद सोहेल सेठीमो. 9425503792