सीरत कमेटी के सदर पद सोहेल सेठी बदलेंगे सीरत कमेटी की सीरत और सूरत’- पत्रकार इलियास हुसैन (इमरान )

Oplus_131072

राजधानी रायपुर में इन दिनों सीरत कमेटी के आगामी चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। मुस्लिम समुदाय के बीच यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह सिर्फ एक पद नहीं बल्कि समुदाय के विकास, नेतृत्व और भविष्य को दिशा देने वाला चुनाव होता है। इस बार सदर पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन इनमें सबसे अधिक चर्चा शहर के नामी बिजनेसमैन और समाजसेवी सोहैल सेठी की हो रही है, जिन्होंने हाल ही में अपना नामांकन दाखिल किया है।सोहैल सेठी कोई नया नाम नहीं हैं। रायपुर शहर की गली-गली में उनकी पहचान एक सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है। उन्होंने बीते कई वर्षों में ना सिर्फ व्यापार में अपना नाम बनाया है, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए कई योजनाएं और सहायता अभियान चलाकर लोगों के दिलों में जगह बनाई है।मुस्लिम युवाओं के बीच सोहैल सेठी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय युवाओं का मानना है कि अब तक जितने भी सदर बने हैं, उन्होंने समुदाय की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास जरूर किया, लेकिन व्यापक बदलाव नहीं ला सके। “अब समय है कि हम ऐसे नेतृत्व को चुनें जो केवल पद के लिए नहीं, बल्कि कौम के लिए काम करे,” पत्रकार इलियास हुसैन (इमरान) से संवादाता के पूछने पर बताया की सोहैल सेठी में वह काबिलियत और सोच है जो सीरत कमेटी की ‘सीरत और सूरत’ दोनों बदल सकती है।सोहैल सेठी के समर्थकों का दावा है कि वे बीते वर्षों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला चुके हैं। उन्होंने स्किल डिवेलपमेंट, स्वरोजगार, और एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में युवा मुस्लिमों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।सोहैल सेठी की सोच आधुनिक है, लेकिन वे अपने समुदाय की धार्मिक और सामाजिक मूल्यों के प्रति भी पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने कहा, “सीरत कमेटी केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। ये जिम्मेदारी है हमारे बुज़ुर्गों के आदर्शों को निभाने की और युवाओं के सपनों को साकार करने की।”मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग भी इस बार बदलाव के पक्ष में नज़र आ रहे हैं। उनका कहना है कि सोहैल सेठी जैसे पढ़े-लिखे और दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति का नेतृत्व समुदाय को एक नई दिशा दे सकता है। वहीं महिलाएं भी उनके काम से प्रभावित नज़र आती हैं। “सोहैल भाई ने हर वर्ग के लोगों की सुनवाई की है। हमें भरोसा है कि वे महिलाओं और बच्चियों के लिए भी खास योजनाएं लाएंगे,” एक महिला मतदाता ने कहा।रायपुर की सीरत कमेटी के चुनाव को लेकर यह साफ हो चुका है कि इस बार मुकाबला सिर्फ चेहरों का नहीं, बल्कि सोच का भी है। जहां कुछ उम्मीदवार परंपरागत तरीके से प्रचार में जुटे हैं, वहीं सोहैल सेठी का फोकस संवाद, मुद्दों और योजनाओं पर है।चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सोहैल सेठी की सक्रियता और जनसमर्थन बढ़ता दिख रहा है। अगर यह लहर इसी तरह जारी रही, तो ऐसा माना जा रहा है कि रायपुर की सीरत कमेटी को इस बार एक ऐसा नेतृत्व मिलेगा जो वाकई बदलाव की शुरुआत कर सकता है।

दीपका भू-विस्थापितों की हड़ताल को उमागोपाल कुमार का समर्थन, उठी न्याय की आवाज ।


दीपका, ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा 16 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित हड़ताल ने दीपका और आसपास के क्षेत्रों में एक नई हलचल पैदा कर दी है। यह हड़ताल एस.ई.सी.एल. की परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन से विस्थापित समुदायों के रोजगार, मुआवजा, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन की अनसुनी माँगों को लेकर आयोजित की जा रही है। इस आंदोलन को और मजबूती देते हुए स्थानीय निवासी उमागोपाल कुमार ने एक समर्थन पत्र जारी कर समिति के साथ अपनी एकजुटता जताई है, जिसने लोगों में न्याय की उम्मीद जगा दी है।
उमागोपाल कुमार ने अपने समर्थन पत्र में लिखा, “एस.ई.सी.एल. की परियोजनाओं ने स्थानीय समुदायों से उनकी जमीन, आजीविका और पारंपरिक अधिकार छीन लिए, लेकिन बदले में उन्हें उचित पुनर्वास और रोजगार नहीं मिला। यह हड़ताल विस्थापितों की पीड़ा और उनके हक की पुकार है। मैं समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूँ।” उनके इस कदम को क्षेत्रवासियों ने एक साहसी और प्रेरणादायक पहल बताया है।
समिति की माँगें स्पष्ट और कानून-सम्मत हैं। पहली माँग है कि भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत विस्थापितों को रोजगार, मुआवजा और बुनियादी सुविधाएँ दी जाएँ। समिति का कहना है कि कोल इंडिया की मौजूदा नीति इस कानून के सामने अप्रासंगिक है, और कोल बेयरिंग एरिया एक्ट, 1957 के तहत हुए अर्जन पर भी केन्द्रीय कानून लागू होना चाहिए। दूसरी माँग हाईकोर्ट के आदेश के पालन की है, जिसमें 2012 से पहले अर्जित भूमि के छोटे खातेदारों और अर्जन के बाद जन्मे युवाओं को रोजगार देने और रैखिक संबंध की शर्त हटाने की बात कही गई है।
स्थानीय लोगों में इस हड़ताल को लेकर उत्साह है। एक प्रभावित किसान ने कहा, “हमारी जमीन गई, लेकिन हमें न नौकरी मिली न सम्मान। यह हड़ताल हमारी आवाज को दिल्ली तक ले जाएगी।उमागोपाल कुमार के समर्थन ने इस आंदोलन को और बल दिया है। एक युवा ने बताया, “उमागोपाल” जी का साथ हमें हिम्मत देता है। यह सिर्फ हड़ताल नहीं, हमारे भविष्य की लड़ाई है।


16 अप्रैल की हड़ताल दीपका और आसपास के विस्थापित समुदायों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हो सकती है। यह न केवल उनकी अनसुनी माँगों को सामने लाएगी, बल्कि नीतिगत बदलाव की दिशा में भी एक बड़ा कदम हो सकती है।

उमागोपाल कुमार का समर्थन इस बात का प्रतीक है कि एकजुटता और साहस के साथ उठाई गई आवाज को अनदेखा करना मुश्किल है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि यह हड़ताल विस्थापितों के लिए कितना बड़ा बदलाव ला पाएगी।

राजधानी के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेला जा रहा सट्टा, कोतवाली थाना द्वारा किया गया कार्यवाही ।

IPL के सीजन में फल फूल रहा जुआ और सट्टा का कारोबार

रायपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास कुछ व्यक्ति अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे, पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया ।

रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते 04 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 10,640/- रूपये, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) हम का छत्तीसगढ़ मे दस्तक, इकराम सैफी बने प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया अधिवक्ता श्री रमन मिश्रा जी को ।

रायपुर – हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) हम द्वारा आज दिनांक 2 फरवरी 2025 को मंगलम भवन अग्रसेन चौक में मुख्य अतिथि युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहम्मद कमाल प्रवेज, अभिनश श्रीवास्तव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अर्णव पासवान सहित प्रदेश श्रमिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विक्की मीणा, राजेश मुखर्जी, हरीश सहदेव, मोहम्मद मुजाहिद जाफरी, मोनिका लॉरेंस, पवन देव केसरी, अनिल साहू, युवा रामनारायण साहू, दुर्गा सारथी समेत अन्य कार्यकर्ताओं सम्मेलन कार्यक्रम शामिल हुये हैं । आयोजित सम्मेलन को राकेश मुखर्जी संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर हिंदुस्तानी आता मोर्चा (सेकुलर) का आगाज है, छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) हम के संरक्षण माननीय जितेन राम मांझी के उद्देश्यों को हर-हाल में लोगों तक पहुंचाएंगे एवं उनके विचारों को जन-जन तक प्रवाहित करने का कार्य करेंगे फिर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा होने के उपलक्ष पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन एवं छत्तीसगढ़ महतारी पूजन वंदन कर किया गया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में संरक्षक एवं स्थापक जितेन राम मांझी द्वारा गरीब पिछड़ी, शोषित वर्ग के लिए किए जाने वाले कार्यों को बताते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया तथा आए हुए मुख्य अतिथि मोहम्मद कमाल प्रवेज जी का पुष्प-माला, शॉल, गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम को नए रूप से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुरल) हम के संरक्षक श्री जितेंद्र राम मांझी जी के विचारों को रखते हुए गरीब, पिछड़े, शोषित वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की बात की गई तथा छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के दो प्रकोष्ठ युवा एवं श्रमिक के के समस्त भुज को बिस्तर किया किया गया ।
मुख्य-अतिथि मोहम्मद कमाल प्रवेज जी द्वारा नियुक्ति पत्र, शॉल, गुलदस्ता देकर श्री रमन मिश्रा जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही उनको उज्जवल भविष्य एवं पार्टी विस्तार में अच्छा कार्य करने का आशीष भी प्रदान किया और श्रमिक प्रकोष्ठ के बिस्तर पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई उनके द्वारा बोला गया कि छत्तीसगढ़ एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां ज्यादातर लोग गरीब, शोषित, मजदूर वर्ग के हैं जिनके साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर उनके साथ देना है और किसी भी प्रकार का यदि मजदूरों के साथ शोषण किया जाता है, तो उसके लिए सदैव मजदूरों के हित में लड़ने को तैयार रहना हैं ऐसी भी बात बोली गई है साथ ही आने वाले समय में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के संस्थापक संरक्षण माननीय जितेंद्र राम मांझी जी के छत्तीसगढ़ दौरे की भी बात बताई गई है ।
2 फरवरी 2025 को समय 12:00 बजे से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) का रायपुर जिले में बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिस पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) से राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा) मो. कमाल प्रवेज जी अपने सहयोगी श्री विक्की कुमार जी एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव जी के साथ आये हैं ।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के संरक्षक श्री जितेन राम मांझी जी कैबिनेट में MSME मंत्री हैं साथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सुमन जी बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर है ।
अब भारत के अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के विस्तार एवं गठन के विषय पर पूरी चर्चा करते हुये उनके नियुक्ति पत्रो को दिया गया ।

एक व्यक्ति फर्जी पत्रकार बन राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारियों की झूठी शिकायतों से कर रहा ब्लैकमेल, पत्रकारों के एक दल ने की राजधानी के S.P से मुलाकात और की कार्यवाही की मांग..

एक अपराधिक दिमाग और शातिर चालबाज व्यक्ति अकलेश खटोड़ उर्फ अखिलेश जैन नामक व्यक्ति जिसे पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों सहित भाषा, वाक्य विन्यास और व्याकरण सहित शुद्ध हिंदी का ज्ञान तक नहीं है वह व्यक्ति छत्तीसगढ़ शासन, जिला एवं पुलिस प्रशासन से बतौर पत्रकार और ब्यूरो चीफ बन एक मीडिया संस्थान के नाम से पत्राचार एवं पत्रकारवार्ता कर रहा है । यह व्यक्ति आई. ए. एस., आई.पी. एस., राज्य प्रशासनिक सेवा, गणमान्य व्यापारी गणों एवं पत्रकारों के विरुद्ध तथ्यहीन, साक्ष्य हीन, झूठी तथा मनगढ़ंत शिकायतों द्वारा लोक सेवकों को गुमराह करने, लोक सेवकों को गलत निर्णय लेने एवं अनुचित तथा विधि विरुद्ध कार्य के लिए प्रेरित करने का अपराध कर रहा है । जो की भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुसार गंभीर अपराध है । पूर्व में भी राजधानी के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों ने इसके विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत किये है साथ ही पत्रकार वार्ता कर इसके काले कारनामों को उजागर किया है । पूर्व में भी अकलेश खटोड़ उर्फ अखिलेश जैन के काले कारनामों की शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री से भी की गई थी ।

ये पहले राजधानी के एक बड़े बिल्डर की फर्म में नौकरी करता था । फिर उसी को ब्लेकमेल करने लगा । जिसकी भी शिकायत सामने आई थी । अब ये फर्जी पत्रकार बन कर पत्रकारों के विरुद्ध ही तथ्यहीन, साक्ष्य हीन, मनगढ़ंत और झूठा एक आवेदन भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी एक लिखित शिकायत की गई है कि यह सभी पत्रकार फिर से मेरे खिलाफ निराधार एवं झूठी खबर चला रहे हैं । जो की पूर्णतः निराधार है।

इन सभी विषयों को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह से मुलाकात की और आवेदन पत्र भी दिया है कि इसके विधि विरुद्ध किये जा रहें कृत्यों की विस्तृत जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाये ।