निजात-नशा मुक्ति कार्यक्रम का शास हा से स्कुल जोरा में आयोजन किया गया lवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में पूरे रायपुर जिले मे निजात-नशा के विरुद्ध कैंपियन चलाये जा रहे है I अडिशनल एस पी डॉ अनुराग झा के मार्गदर्शन एवं श्री विनय बघेल थाना प्रभारी तेली बांधा के नेतृत्व में शास हा से स्कुल जोरा में निजात नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l टी आई विनय बघेल स्वयम उपस्थित होकर बच्चों को निजात कार्यक्रम के उदेश्य की जानकारी दिये I उन्होंने बच्चों को नशा से दूर रहकर पूर्ण शिक्षा प्राप्ति के लिये प्रेरित किये साथ ही रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात (नशे को ना – जिंदगी को हाँ) नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नषे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्यवाहियों की जानकारी देकर बच्चों को नशा व अपराध दूर रहकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये निरंतर प्रयास करने को जागरूक किये I सब इंस्पेक्टर श्री संतोष ने बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दिये एवं नशा कभी नहीं करने की शपथ दिलाये I उन्होंने वर्तमान समय मे नशा की गंभीरता को समझते हुये निजात पर ड्राइंग -पेटिंग प्रतियोगिता/ नारे/रंगोली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शास हा से स्कूल जोरा में किया गया। डायरेक्टर बी शैलजा साया फाउंडेशन ने बच्चों को नशा से दूर रहकर अनुशासित जीवन की सलाह दी, उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत ,लगन व ईमानदारी से कर पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित किया l समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर ने बच्चों कोजीवन के महत्पूर्ण बातों को समझाते हुये शासन द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने जिवन में पूर्ण सफलता के लिये भरसक कोशिश करने को उत्साहित किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने 112 नंबर एवं अन्य महत्पूर्ण नम्बरों की आवश्यक जानकारियां दिये उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया l छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों के हाथो में मेहंदी से निजात लिखकर अद्भुत पहल की l इसमें मुख्य अतिथि श्री विनय बघेल टी आई, विशिष्ट अतिथि बी शैलजा साया फाउंडेशन रायपुर , समाजसेवी श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन रायपुर,पुलिस बालमित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी एवं वी बी एस राजकुमार उपस्थित रहे l अतिथियों द्वारा 70 प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया lइस पूरे कार्यक्रम का संचालन पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने किया l प्राचार्य राज ढीमोले ने कार्यक्रम के लिये पुलिस विभाग रायपुर को धन्यवाद ज्ञापन किया l
Category: ब्लॉग
Your blog category
रक्षाबंधन के अवसर पर सेंटपॉल चर्च इंग्लिश मीडियम के छात्राओं ने पुलिस बल को बांधी राखी।
पुलिस बल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी॰ए॰ एस॰ सोसायटी व शिक्षिका श्वेता वि ॰ हर्ड फाउंडेशन रायपुर एवं सेंटपॉल चर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर छत्तीसगढ़ के छात्राओं के द्वारा स्वयं बनाया गया रक्षा सूत्र (राखी) से राज्य में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं पुलिस बल को अपना भाई मानकर एवं सुरक्षा के उद्देश्य रक्षा सूत्र बंधा गया ।
रक्षा सूत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ए॰ एस॰ पी श्री संदीप मित्तल सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री रोहित मालेकर एवं अन्य पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर राखी की शुभकामनाओ के साथ समाज मे बड़ रहे आपराधिक घटनाओ से सुरक्षा प्रदान करने की इच्छा प्रगट किया गया ।
बालोद जिले में स्मार्ट मीटर लगाने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।
बालोद(छत्तीसगढ़)/04/08/24
आज छत्तीसगढ़ व किसानों का बड़ा त्यौहार हेरली के दिन इफीसीएंट गोल्बटेक सॉल्यूशन प्रा. लिमी. के द्वारा बालाेद में शीतला मंदिर के पास एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला में लगभग 40 कर्मचारीयों की उपस्थिती रही जिन्हें अधिकारियों द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कार्य के दौरान रखने वाली विशेष सावधानियों के बारे में भी बताया गया।
उक्त कार्य में नियुक्त दो कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई है, इस प्रकार वर्तमान में 20 टीमें क्षेत्र में कार्य करेगी। भविष्य में कार्य को प्रगति देने के लिये कम्पनी अतिरिक्त कर्मचारीयों की नियुक्ती कर सकती है।
मुस्लिमों ने की मांग” गाय “को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए
छत्तीसगढ मुस्लिम समाज की आज मुस्लिम महासभा आयोजित हुई जिसमें पूरे प्रदेश के हर जिले से मुस्लिम समाज के प्रमुख शामिल हुए बैठक में सभी मस्जिद के मुतवल्ली, नायब मुतवल्ली सेक्ट्ररी, अंजुमन के सदर, दरगाहों के खादिम,उर्स कमेटी सहित बाहोत बड़ी संख्या मैं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ,अधिवक्ता सहित हजारों लोग शामिल हुवे ,आयोजनकर्ता सदस्य हुसैनी सेना प्रमुख राहिल रउफी ने बताया की इस ऐतिहासिक और देश की पहली मुस्लिम महासभा मैं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 10 मुद्दो पर सभी लोगो ने अपनी राय रखी और ये कहा गया और मांग की (1)देश के प्राधानमंत्री “गाय” को देश का राष्ट्रीय पशु घोषित करे ,( 2)जितनी भी बीफ एक्सपोर्ट कंपनियां है उन्हे तत्काल बैन करे, (3)पशु परिवहन और तस्करी बंद हो, (4)आरंग हत्याकांड मैं हत्या की धारा लगाई जाए, इस हत्याकांड की न्यायिक जांच या सीबीआई जांच हो, बचे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो,
(5)अवैध उगाही गैंग गो रक्षक के आड़ मैं उगाही मारपीट हत्या करने वालो को नकेल डाले शासन
(6)आरंग हत्याकांड को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है जिसका अब मुस्लिम समाज पूरे प्रदेश स्तर पर विरोध करेगा , आज की ऐतिहासिक मुस्लिम महासभा मैं कहा की छत्तीसगढ़ का भाईचारा को बचाने के लिए सभी ने जोर दिया की कैसे छत्तीसगढ़ का भाईचारा सद्भाव बचाया जाए इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिले से मुस्लिम समाज प्रमुख पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया की शासन प्रशासन के द्वारा भय मुक्त वातावरण बनाने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है असामाजिक तत्वों को सरक्षण क्यों दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है उसे अब आरंग हत्याकांड से नफरत का कटोरा कहा जाना लगा है आज बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे नोमांन अकरम नईम रिजवी अशरफी ,राहील रऊफी , नाज रिजवी ,सैयद मोहम्मद अशरफ, एजाज कुरैशी ,फहीम शेख ,रफीक गोटिया ,शेख अफसर, निहाल खान, सोहेल सेठी ,गुड्डा रूस्तम खान सेठी ,मोहम्मद अमजद खान ,एहतेशाम हुसैन ,मो इरफान, शेख अकरम ,मोहम्मद इमरान ,मोहम्मद सदीक शजी सानी ,मोहम्मद मुमताज जाफर अब्बास सहित हजारों लोग थे
मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने दी आरंग घटना के विरोध में गिरफ्तारी और दिया अल्टीमेटम की अगर 7 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी और 302 की कार्रवाई नहीं हुई
आज दोपहर 2:00 बजे ओलिया चौक मोती बाग में रायपुर मुस्लिम समाज के हजारों लोग एकत्र हुए और आज आक्रोश मार्च निकालकर सुभाष स्टेडियम में गिरफ्तारी दी ,आज मंच से हुसैनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब राहिल रऊफी ने कहा की एस आई टी आरंग कांड में केवल खाना पूर्ति कर रही है आज 13 दिन हो गया है आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर रही है ना ही हत्या की धारा जोड़ रही है ये छत्तीसगढ़ की सबसे कलंकित घटना घटी है आरंग थाना क्षेत्र में जिसमें तीन लोगों की हत्या कर दी जाती है खुलेआम दिनदहाड़े रास्ता रोक के और आरंग पुलीस इनको गिरफ्तार करती है और राजनीतिक दबाव के चलते छोड़ देती है, मुस्लिम समाज लगातार ज्ञापन सभी अधिकारियों गृहमंत्री राज्यपाल को दिए लेकिन कारवाही नही हुई ,प्रशासन का उदासीन रवैया देखते हुवे आज मुस्लिम समाज बिफर गया और निष्पक्ष जांच और आरोपियों को हत्या के जुर्म मैं गिरफ्तार न करने की वजह से आज आक्रोश रैली निकाल 2000 हजार से ज्यादा लोगो ने सुभाष स्टेडियम पहुंच गिरफ्तारी दिए जिसमे शहर की सभी कमेटी तंजीमे और मुस्लिम समाज सिक्ख समाज ईसाई समाज,सतनामी समाज के लोग शामिल हुवे जिसमे सेना के संरक्षक व नईम अशरफी रिजवी,नोमान अकरम,अलीम रजा,सैयद अशरफ ,एजाज कुरैशी,फहीम शेख,सोहेल सेठी,हाजी अब्दुल कलाम रजा,रफीक गौठिया,कय्यूम अली,मुतवल्ली अब्दुल फहीम,अरशद खान,मोइन भाई ,अल्तमश भाई ,सोहेल रजा,हाजी राजा संजरी,मो यासीन, शेख अमीन,चांद अहमद,सूफी उवेश, साजिद कुरैशी,रिजवान अहमद, साजिद गुड्डा, नावेद अशरफ, जिशान एडवोकेट, जाफर अब्बास,जाफर इकबाल,ने मांग की है की 5 दिनों के अंदर कार्यवाही नही की गई तो परदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा