छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद भी सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों की कोई सुरक्षा नहीं ।

घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज फिर से पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिससे यह साबित होता है, कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं है, कांग्रेस द्वारा पत्रकार सुरक्षा भी लाया गया था जो कि सिर्फ खाना पूर्ति कर आम जनता के टैक्स के पैसे को बर्बाद कर एक नये प्रकार का भ्रष्टाचार को जन्म देने के लिए किया था ।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट 24 के संपादक इमरान अली इलियास हुसैन के ऊपर रायपुर जो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी है वहां जानलेवा हमला किया गया हैं । छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट 24 के संपादक इमरान अली से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आज कांग्रेस पार्टी द्वारा तिरंगे का 70 साल से अपमान करने के ऊपर ज्ञापन जिला डंडाअधिकारी महोदय जी के नाम से दिया गया था इसके बाद से ही उनका फोन करके धमकाया जा रहा था परंतु इलियास हुसैन द्वारा धमकियां को नजर अंदाज करते हुए कल छत्तीसगढ़ में हुए दारू घोटाले के ऊपर कुछ विशेष जानकारी संलग्न कर शिकायत कलेक्टर साहब को देने के लिए शिकायत बनवाने शैलेंद्र नगर स्थित कंप्यूटर लेखक के पास जा रहे थे इस समय तकरीबन 8:30 के आसपास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनको पहले गाड़ी से गिराया गया साथ ही मारपीट की घटना की गई ।

शासन द्वारा किये धोखे पर एकलव्य विद्यालय अतिथियों शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन ।

प्राची पांडे , प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, ने बताया कि आवासीय एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक अपनी दो सूत्रीय मांग तथा वर्तमान एवं पूर्व अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने को लेकर 8 जुलाई 2024 सोमवार से तुता नवा रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 74 आवासीय एकलव्य विद्यालय संचालित है | इसमें अध्यापन कार्य हेतु 630 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ने 2017 से प्रारंभ की है । केंद्र सरकार द्वारा नियमित भर्ती होने से ये अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए है | 630 अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया परन्तु किसी प्रकार की समाधान न हो सकी । जिससे अतिथि शिक्षक आक्रोशित है ।

श्री प्रशांत कश्यप ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) ने कहा कि बेरोजगार होने से आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

रायपुर नगर निगम में बिना रिश्वत दिए नहीं होता कोई काम… पत्रकार राहुल मिश्रा

रायपुर. रायपुर नगर निगम के किसी भी जोन में अब बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है. आलम ये है कि रजिस्ट्री के बाद नगर निगम की टैक्स रसीद के लिए जब आप अपना नाम ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया कराएंगे तो अधिकारी इस काम के लिए आपसे 10 हजार रूपए की रिश्वत की डिमांड करेंगे. यदि आपसे भी कोई नगर निगम कर्मचारी रिश्वत मांगे तो आप छत्तीसगढ़ जर्नीलिस 24.कॉम से 09425248500 पर संपर्क कर उक्त स्टॉफ/अधिकारी की करतूत उजागर कर सकते है. आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

हम बात कर रहे है नगर निगम जोन क्रमांक 9 की यहां के राजस्व स्टॉफ नाम ट्रांसफर के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे. राजस्व अधिकारी (एआरआई) की करतूत को रिश्वत देते हुए उजागर किया. लेकिन रिश्वत मांगने के बाद जब उसने अपनी करतूत कैमरे में कैद होती देखी तो उसने पैसे उछाकर वापस कर दिए और बाद में अपनी ईमानदारी का बखान किया.वहीं जोन 9 के राजस्व अधिकारी (आरओ) ने इस मामले ये कहा है कि वे इस मामले की जांच कराएंगे और नियमों के मुताबिक उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

यदि आप उनसे प्यार नहीं कर सकते, तो कम से कम उनकी प्रशंसा करें

लोरेम इप्सम डोलोर सिट अमेट, कंसेक्टेचर एडिपिसिंग एलीट, सेड डू ईयसमॉड टेम्पोर इंसिडिडंट यूट लेबोर एट डोलोर मैग्ना अलिका। यूटी एनिम एड मिनिम वेनियम, क्विस नोस्ट्रुड एक्सर्सिटेशन उल्लामको लेबोरिस निसी यूटी एलिक्विप एक्स ईए कमोडो कॉन्सक्वेट। डुइस अउते इरुरे डोलोर इन रिप्रेहेंडरिट इन वोलुप्टेट वेलिट एस्से सिलम डोलोर ईयू फ्यूगिएट नल्ला पारियाटुर। एक्सेप्टेउर सिंट ओकैकैट क्यूपिडैटैट नॉन प्रोडेंट, सुंट इन कल्पा क्वि ऑफिसिया डेसेरंट मोलिट एनिम आईडी इस्ट लेबोरम

आश्चर्यजनक छवियां जो देश की घिसी-पिटी बातों को उजागर करती हैं

लोरेम इप्सम डोलोर सिट अमेट, कंसेक्टेचर एडिपिसिंग एलीट, सेड डू ईयसमॉड टेम्पोर इंसिडिडंट यूट लेबोर एट डोलोर मैग्ना अलिका। यूटी एनिम एड मिनिम वेनियम, क्विस नोस्ट्रुड एक्सर्सिटेशन उल्लामको लेबोरिस निसी यूटी एलिक्विप एक्स ईए कमोडो कॉन्सक्वेट। डुइस अउते इरुरे डोलोर इन रिप्रेहेंडरिट इन वोलुप्टेट वेलिट एस्से सिलम डोलोर ईयू फ्यूगिएट नल्ला पारियाटुर। एक्सेप्टेउर सिंट ओकैकैट क्यूपिडैटैट नॉन प्रोडेंट, सुंट इन कल्पा क्वि ऑफिसिया डेसेरंट मोलिट एनिम आईडी इस्ट लेबोरम