बालोद जिले में स्मार्ट मीटर लगाने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।

बालोद(छत्तीसगढ़)/04/08/24
आज छत्तीसगढ़ व किसानों का बड़ा त्यौहार हेरली के दिन इफीसीएंट गोल्बटेक सॉल्यूशन प्रा. लिमी. के द्वारा बालाेद में शीतला मंदिर के पास एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।

कार्यशाला में लगभग 40 कर्मचारीयों की उपस्थिती रही जिन्हें अधिकारियों द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कार्य के दौरान रखने वाली विशेष सावधानियों के बारे में भी बताया गया।

उक्त कार्य में नियुक्त दो कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई है, इस प्रकार वर्तमान में 20 टीमें क्षेत्र में कार्य करेगी। भविष्य में कार्य को प्रगति देने के लिये कम्पनी अतिरिक्त कर्मचारीयों की नियुक्ती कर सकती है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद भी सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों की कोई सुरक्षा नहीं ।

घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज फिर से पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिससे यह साबित होता है, कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं है, कांग्रेस द्वारा पत्रकार सुरक्षा भी लाया गया था जो कि सिर्फ खाना पूर्ति कर आम जनता के टैक्स के पैसे को बर्बाद कर एक नये प्रकार का भ्रष्टाचार को जन्म देने के लिए किया था ।
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट 24 के संपादक इमरान अली इलियास हुसैन के ऊपर रायपुर जो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी है वहां जानलेवा हमला किया गया हैं । छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट 24 के संपादक इमरान अली से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आज कांग्रेस पार्टी द्वारा तिरंगे का 70 साल से अपमान करने के ऊपर ज्ञापन जिला डंडाअधिकारी महोदय जी के नाम से दिया गया था इसके बाद से ही उनका फोन करके धमकाया जा रहा था परंतु इलियास हुसैन द्वारा धमकियां को नजर अंदाज करते हुए कल छत्तीसगढ़ में हुए दारू घोटाले के ऊपर कुछ विशेष जानकारी संलग्न कर शिकायत कलेक्टर साहब को देने के लिए शिकायत बनवाने शैलेंद्र नगर स्थित कंप्यूटर लेखक के पास जा रहे थे इस समय तकरीबन 8:30 के आसपास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनको पहले गाड़ी से गिराया गया साथ ही मारपीट की घटना की गई ।

शासन द्वारा किये धोखे पर एकलव्य विद्यालय अतिथियों शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन ।

प्राची पांडे , प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, ने बताया कि आवासीय एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक अपनी दो सूत्रीय मांग तथा वर्तमान एवं पूर्व अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने को लेकर 8 जुलाई 2024 सोमवार से तुता नवा रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 74 आवासीय एकलव्य विद्यालय संचालित है | इसमें अध्यापन कार्य हेतु 630 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ने 2017 से प्रारंभ की है । केंद्र सरकार द्वारा नियमित भर्ती होने से ये अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए है | 630 अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया परन्तु किसी प्रकार की समाधान न हो सकी । जिससे अतिथि शिक्षक आक्रोशित है ।

श्री प्रशांत कश्यप ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) ने कहा कि बेरोजगार होने से आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

रायपुर रेलवे स्टेशन को अवैध पार्किंग का हिस्सा बना दिया गया है। पार्किंग के नाम पर हो रही गुंडागर्दी। स्टेशन ग्राउंड करने पर पार्किंग शुल्क भी लिया जाता है।

राजधानी रायपुर रेल्वे स्टेशन में आये दिन समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टल में आप लोगों को सुनने को मिलता होगा कि रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम से लोगों के साथ बदतमीजी की घटना प्रसाशन मुकदर्शक ।
ऐसा ही एक वाक्य आज फिर रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध पार्किंग वसूले जाने को लेकर हुआ है जिसमें एक पत्रकार से रेलवे स्टेशन विजिट करने पर पार्किंग चार्ज मांगा गया और जब पत्रकार द्वारा मना किया गया तो उसके साथ बदतमीजी किया गया गईं । बात यहा है की पत्रकार एक महिला है जिनके साथ पार्किंग का कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा बदतमीजी कर पार्किंग वसूलने की कोशिश किया गया और बोला गया की विजिट करो या ना करो आपको पार्किंग देना पड़ेगा अब पत्रकार साथी सब मिलकर इसकी शिकायत RAIPUR DRM को देने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि आए दिन सुनने को मिलता है की पार्किंग के लिए जिन लड़कों को रखा गया है वह किसी न किसी के साथ हमेशा बदतमीजी करते रहते हैं । यह नहीं देखे कि सामने व्यक्ति कौन है, यदि कोई रात को 11:00 के बाद अपने परिजन को रेल्वे स्टेशन छोडने जाते हैं ,यदि कोई लड़की रही तो उसके साथ भी पार्किंग कर्मचारी लोग मिल कर बदतमीजी करते हैं ।

बताया जाता हैं कि रात में जो भी पार्किंग कर्मचारी होता है उनका शिकायत लोगों के द्वारा हमेशा सुनने को मिलता है, कि वह दारू पी के नशे में धुत्त रहते हैं और आने जाने वाले यात्री एवं उनके परिजनों के साथ बदतमीजी करते हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन कि परेकिंग को एयरपोर्ट के आधार पर बनाया गया था परंतु अब यह पार्किंग नशे का अड्डा एवं गुंडो के रहने के लिए एक अच्छा सुरक्षित स्थान बन चुका है, जिसकी शिकायत पुलिस को की जाये या RAIPUR DRM किसी प्रकार का कोई सुनवाई नहीं किया जाता है ।

पूरे शहर में रायपुर पुलिस द्वारा निजात ऑपरेशन चलाया जा रहा है परंतु रायपुर पार्किंग में पुलिस आकर कभी चेक नहीं करती है यदि रात में रायपुर पुलिस जाकर पार्किंग के स्थान को चेक करें तो वहां नशे में झूलते हुए बहुत नशेड़ी एवं पार्किंग कर्मचारी मिलेंगे ।

#निजात अभियान #raipur police

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत घर में पसरा मातम ।

घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत है बताया गया कि 9 जुलाई 2024 को युवक किसका नाम जोगिंदर सिंह सोनकर गोगांव बजरंग नगर निवासी हैं वह अपने कुछ मित्रों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए गोवा के मैदान जिसका नाम स्थानीय लोग केटला मैदान बताते हैं वहां तकरीबन दोपहर के 2:00 क्रिकेट खेलने के लिए जोगिंदर सिंह सोनकर व उनके उनके मित्र गए थे परंतु वहां सरकारी स्कूल में किसी प्रकार का परीक्षा लिया जा रहा उस दिन मैदान में क्रिकेट नहीं खेलने दिया गया ।

जोगिंदर सिंह व उनके मित्र मैदान से वापस सुयश हॉस्पिटल कोटा मैं क्रिकेट खेलने लगे इसी दौरान दोपहर के लगभग 2:30 बजे के बीच मौसम बदला और जोरो की आंधी तूफान आने लगी उसे आंधी तूफान से बचने के लिए जोगिंदर सिंह सोनकर वह उनके मित्र आंधी तूफान से बचने के लिए सुरक्षित स्थान देखना के लिए जैसे ही मैदान छोड़कर आगे बढ़े तभी बारिश के साथ तेज आकाशीय बिजली जोगिंदरसिंह सोनकर के ऊपर गीरी जिससे जोगिंदरसिंह सोनकर की मके पर मृत्यु हो गई एवं उनके एक मित्र को हल्की चोट आई है । आकाशीय बिजली गिरने के बाद उनके मित्रों द्वारा 112में कॉल पुलिस को बुलाया गया पुलिस द्वारा एंबुलेंस बुलाया गया एंबुलेंस आने पर जोगिंदर सिंह सोनकर की बॉडी को एम्स हॉस्पिटल रायपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर जोगिंदरसिंह सोनकर को मृत्यु घोषित कर दीया । दूसरे दिन जोगिंदर सिंह सोनकर के परिवार सरस्वती नगर थाने गए पुलिस के पंचनामे केबाद जोगिंदरसिंह सोनकर के बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया और मृत्यु शरीर को परिजनों के हवाले सपोर्ट कर दिया गया ।

जोगिंदर सिंह सोनकर के परिवार में दूसरे दिन मातम पसरा रहा इसी बीच जोगिंदरसिंह सोनकर के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार सोनकर जो की लोक सेवा केंद्र संचालित करते हैं उन्होंने मीडिया के सामने आकर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रकार का कोई प्राकृतिक आपदा से कोई आहत होता है या उसकी मिट्टी हो जाती है तो सरकार द्वारा मृत के परिजन को शाशन द्वारा चार लाख तक का आर्थिक मदद किया जाता है ।

सुरेंद्र कुमार सोनकर जी का कहना था कि जो बिपदा उन पर आई है यदि किसी अन्य व्यक्ति पर आती है तो उन्हें सरकार द्वारा पहुंचा जा रहे सेवा की जानकारी होनी चाहिए ।

#Chhattisgarh_government #Raipur_police