आई॰पी॰एस॰ संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर की नई पहल [निजात] नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य नशा से बचाव एवं नशा के विरुद्ध आम नागरिको को जागरूक करना l
विजयदशमी के अवसर पर जिला पुलिस रायपुर के द्वारा बड़ी अद्भुत रीति से टी आई रोहित मालेकर, टी आई विनय बघेल, टी आई नरेंद्र मिश्रा द्वारा सिविल लाइन,खामारडीह एवं तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावन की जगह पर नशारूपी पुतला जला कर आम नागरिकों को नशा के विरुद्ध जागरूक करते हुये किसी भी प्रकार की नशा की आदत को अपने जीवन से खत्म करने को प्रोत्साहित किया । टी आई रोहित मालेकर सिविल लाइन द्वारा विभिन्न चौक चौराहों एवं निजात- नशा के विरुद्ध वीडियो प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाकर आम नागरिको को बताने का प्रयास किया कि ईश्वर के द्वारा दिया गया हमारा जीवन बहुत ही महत्पूर्ण है इसे गंदी आदतों में पढ़ कर व्यर्थ ना गवाये, उन्होंने नशा से होने वाले भयानक दुष्परिणामों की जानकारी देते हुये उपस्थित जनों को नशा नहीं करने एवं दूसरों को भी नशा दे दूर रखने की शपथ दिलाये l रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन में नागरिकों का पूर्ण रूप सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसका पूर्ण लाभ आम नागरिकों में अवश्य देखने को मिल रहा है l
Category: Uncategorized
छत्तीसगढ़ में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का विस्तार हुआ नया लेबर सेल की कार्यकारिणी गठन बने इकराम, दिनेश उपाध्यक्ष हर्ष गजभिये प्रधान महासचिव नियुक्त ।
इकराम, दिनेश उपाध्यक्ष हर्ष गजभिये प्रधान महासचिव नियुक्त
रायपुर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लेबर सेल (जनशक्ति मजदूर सभा) छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजेश पासवान जी के निर्देशानुसार गठित की गई। लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष भरत सोनी (अधिवक्ता) एवं प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिनांक 29 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष लेबर सेल मुलाकात कर प्रदेश कार्यकारिणी गठन एवं लेबर सेल के विस्तार से संबंध में चर्चा की गई। उक्त अनुसार प्रदेश अध्यक्ष भरत सोनी द्वारा आज दिनांक को प्रदेश कार्यकारिणी सहित 14 जिला अध्यक्ष की भी घोषणा की है।
जसमे भरत सोनी (अधिवक्ता) प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष इकराम सैफी, दिनेश सोनी, दीपक प्रसाद, प्रधान महासचिव हर्ष गजभिये, प्रदेश महासचिव श्रीमती जाया राव पवार, डॉ. राकेश चौधरी, प्रदेश सचिव विश्वनाथ राजभर, धीरज पेशवानी, सह सचिव गोविंद मिर्झा, राहुल मिश्रा, प्रवक्ता बलदेव प्रकाश दुबे, रायपुर जिला अध्यक्ष मो. अहसान आजम कदरी, जांजगिर चापा जिला अध्यक्ष केशव अग्रवाल, बेमेतरा जिला अध्यक्ष सुश्री सुनीता चौहान, धमतरी जिला अध्यक्ष श्रीमती तिलेश्वरी साहू, गारियाबंद जिला अध्यक्ष श्रीमती जयश्री साहू, बलौदा बाजार भाटापारा जिला अध्यक्ष श्रीमती परेमिन पाल, कोरबा जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जगदलपुर जिला अध्यक्ष शेख भसीन, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष संदीप शाह, दुर्ग जिला अध्यक्ष महेंद्र गोयल, बिलासपुर जिला अध्यक्ष लक्की सोनी, अंबिकापुर जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता, महासमुंद जिला अध्यक्ष डॉ. अनूप भितरिया सहित जिला अध्यक्ष कवर्धा डॉ. राजू चौहान शामिल हैं।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों को पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उक्त सूचना प्रदेश प्रधान महासचिव हर्ष गजभिये ने दी हैं।
नक्सलियों ने की गुरुजी की हत्या, जन अदालत में उतारा मौत के घाट…सुकमा: नक्सलियों ने जन अदालत लगातार कर दी स्कूल टीचर की हत्या ।
नक्सलियों ने की गुरुजी की हत्या, जन अदालत में उतारा मौत के घाट…सुकमा: नक्सलियों ने जन अदालत लगातार स्कूल टीचर की हत्या कर दी। आरोप है कि नक्सलियों ने लाठी डंडों से टीचर को इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक ‘घटना 14 सितंबर की है ।
नक्सलियों ने सुकमा के जगरगुंडा इलाके में जन अदालत लगाया था।
पुलिस के मुताबिक जन अदालत में ही माओवादियों ने शिक्षक दूधी अर्जुन को पहले मौत का फरमान सुनाया फिर उसी पीट पीटकर हत्या कर दी”। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने खुद की है। जन अदालत में शिक्षक की पीट पीटकर हत्या:- पुलिस के मुताबिक जन अदालत में पहले लाठी डंडों से नक्सलियों ने शिक्षक अर्जुन को पीटा फिर उसका गला घोंट दिया। मृतक दूधी अर्जुन शिक्षादूत था और पढ़ाने का काम करता था। नक्सलियों ने टीचर के परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है। जगरगुंडा पुलिस ने शिक्षक की हत्या किए जाने के जुर्म में नक्सलियों पर केस दर्ज कर लिया है। घटना में शामिल माओवादियों की पहचान का काम शुरु कर दिया है।
एंटी नक्सल ऑपरेशन में बौखलाए नक्सली:
एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं। लगातार चल रहे सर्चिंग अभियान से माओवादियों को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है. अपने साथियों के मारे जाने और सरेंडर से माओवादी डरे हुए हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस कैंप के शुरु होने से भी माओवादी अब कुछ ही जगहों पर सिमट कर रहे गए हैं। कुछ दिन पहले अबूझमाड़ में भी नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दो नक्सलियों को मार डाला था।
संभागायुक्त श्री कावरे की बड़ी कारवाही : बेलरगांव के तहसीलदार को किया निलंबित
रायपुर 11 सितम्बर 2024
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने आज बड़ी कारवाही करते हुए धमतरी जिले के बेलरगांव तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
तहसीलदार श्री अनुज पटेल को बिना अनुमति या सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर रहने और शासकीय कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण निलंबित किया गया है। संभागायुक्त कार्यालय से इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा चुका है। निलंबित तहसीलदार का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय रायपुर नियत किया गया है। इस संबंध में श्री कावरे ने बताया कि धमतरी जिले के बेलरगांव तहसीलदार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। तहसीलदार श्री अनुज पटेल का बिना अनुमति या सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर रहने के आदी होने की शिकायतें भी मिली है। उनके खिलाफ शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही और रूचि नहीं होने की शिकायतें भी मिली थी। श्री कावरे ने बताया कि राजस्व संबंधी प्रकरणों के समाधान में न्यून प्रगति, प्रकरणों को लंबे समय तक लंबित रखने से आमजनों को भी परेशानी की शिकायत भी श्री पटेल के विरूद्ध मिली थी। इस संबंध में धमतरी जिले के कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए थे। संभागायुक्त ने बताया कि कलेक्टर से मिले प्रतिवेदन के आधार पर बेलरगांव के तहसीलदार श्री अनुज पटेल को निलंबित किया गया है। श्री पटेल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया है। संभागायुक्त ने श्री पटेल के विरूद्ध आरोप पत्र, आरोपों का विवरण, गवाहों की सूची, दस्तावेजों की सूची आदि तैयार कर सात दिन के भीतर संभागायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी कलेक्टर धमतरी को दिए है।
आदर्श विद्यालय मोवा मे आयोजन निजात कार्यशाला में विधायक श्री पुरेनदर मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष सिंह उपस्थित रहे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी के नेतृत्व में आदर्श विद्यालय मोवा रायपुर में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरेनदर मिश्रा विधायक, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह, विशिष्ट अतिथि संस्था अध्यक्ष विनोद पिल्लई, विशिष्ट अतिथि कॉन्सेलर बी शैलजा , श्री टी सी साज़ि,एवं श्री फिलिप सामुएल उपस्थित रहे l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा विद्यार्थियो को निजात कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए नशा से होने वाले दुष्परिणामो एवं अपराधों की जानकारी दिये l उन्होंने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहकर उचित शिक्षा प्राप्त कर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये मार्गदर्शन दिये l उन्होंने समस्त उपस्थित जनों को कभी नशा नहीं करने को शपथ दिलाये एवं नशा के विभिन्न प्रकारों की जानकारियां दिये, उन्होंने नशा से बचने के उपाय बताये हुये एक बेहतर इंसान बनने को प्रोत्साहित किये l विधायक श्री पुरेनदर मिश्रा विद्यार्थि जीवन के महत्व को समझाया, उन्होंने उत्तम शिक्षा पर समय का सही उपयोगिता की समझाइश दिये l उन्होंने बच्चों से रुबरु होते हुये दोस्त पूर्ण व्यवहार करते हुये नशा के शुरुवाती स्तर की बाते बतायें एवं स्वय को नशा से बचाने को प्रोत्साहित किये l
सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा साया फाउंडेशन ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुये अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी l उन्होंने विद्यार्थियो को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन किया l उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी ।
मोवा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थियो ने नशा मुक्ति पर ड्रॉइंग पेंटिंग, नारे एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल हुये प्रतिभागियों को विधायक पुरेनदर मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा 80 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनोद पिल्लई, काउंसलर बी शैलजा साया फाउंडेशन, शिक्षिका श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन,पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी, समाजसेवी आकाश तिवारी एवं प्राचार्य सबिता चतुर्वेदी को निजात कार्यक्रम में पुलिस विभाग के साथ उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया lइस कार्यशाला को सफल में श्री विनोद पिल्लई, मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी पंडरी, थाना स्टाफ, एवं आदर्श स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ l इस कार्यशाला में 8 स्कुल के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने 68 शिक्षकों ने कार्यशाला का लाभ लिये l इस कार्यशाला का संचलन पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी रायपुर ने किया l