सेंटमेरी हायर से. स्कुल में थाना पंडरी द्वारा निजात कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

सेंटमेरी हायर से. स्कुल में थाना पंडरी द्वारा निजात कार्यशाला का आयोजन किया गयाl वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुराग झा के मार्गदर्शन एवं TI मल्लिका तिवारी के नेतृत्व में सेंटमेरी आई सी एस सी इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कुल मंडी गेट रायपुर में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l TI मल्लिका तिवारी ने निजात कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए नशा से होने वाले दुष्परिणामो एवं अपराधों की जानकारी दिये l उन्होंने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहकर उचित शिक्षा प्राप्त कर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये मार्गदर्शन दिये l साथ ही उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को कभी नशा नहीं करने को शपथ दिलाये l समाजसेवी बी शैलजा साया फाउंडेशन रायपुर ने नशा के विभिन्न प्रकारों की जानकारियां दिये, उन्होंने नशा से बचने के उपाय बताये हुये एक बेहतर इंसान बनने को प्रोत्साहित किये साथ ही विद्यार्थि जीवन के महत्व को समझाया, उन्होंने उत्तम शिक्षा पर समय का सही उपयोगिता की समझाइश दिये l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी रायपुर ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुये अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी l उन्होंने विद्यार्थियो को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन किया l उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l शिक्षिका श्वेता वि हरड फाउंडेशन रायपुर ने सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी l प्राचार्य सिस्टर मर्सी जोसफ ने निजात कार्यक्रम की उपयोगिता को अपने जीवन मे अपनाने को प्रेरित किया l इस कार्यशाला का लाभ कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियो ने लाभ लिये l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में नवोदय विद्यालय माना रायपुर में बालिका सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का किया आयोजन ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग एवं माना पुलिस के सहयोग से नवोदय विद्यालय माना में बालिका सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया l वर्तमान समय में बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग के दिशानिर्देशन में नवोदय विद्यालय माना रायपुर में बालिका सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया l

सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा साया फाउंडेशन ने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुये अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी l उन्होंने बालिकाओं को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन किया l उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l शिक्षिका श्वेता वी हार्ड फाउंडेशन रायपुर ने बालिकाओं का उचित मार्गदर्शन करते हुये जीवन की महत्पूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये समय का ध्यान रखे, कहीं भी जाये पालकों को पूरी जानकारी अवश्य देवे, कहीं भी जाते हैं उस समय ऑटो या अन्य गाड़ियों के नंबर पहले घर पर भेजने को जागरूक किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी l इस कार्यशाला में प्राचार्य श्री सुभाष महोबिया , उप प्राचार्या स्वापना घोषाल, शिक्षक श्री एस के बीसेन एवं शिक्षक एन के पांडे ने अपना सहयोग प्रदान किये l

रक्षाबंधन के अवसर पर सेंटपॉल चर्च इंग्लिश मीडियम के छात्राओं ने पुलिस बल को बांधी राखी।

पुलिस बल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी॰ए॰ एस॰ सोसायटी व शिक्षिका श्वेता वि ॰ हर्ड फाउंडेशन रायपुर एवं सेंटपॉल चर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर छत्तीसगढ़ के छात्राओं के द्वारा स्वयं बनाया गया रक्षा सूत्र (राखी) से राज्य में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं पुलिस बल को अपना भाई मानकर एवं सुरक्षा के उद्देश्य रक्षा सूत्र बंधा गया ।

रक्षा सूत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ए॰ एस॰ पी श्री संदीप मित्तल सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री रोहित मालेकर एवं अन्य पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर राखी की शुभकामनाओ के साथ समाज मे बड़ रहे आपराधिक घटनाओ से सुरक्षा प्रदान करने की इच्छा प्रगट किया गया ।

टीवी के सबसे विचित्र नए शो

लोरेम इप्सम डोलोर सिट अमेट, कंसेक्टेचर एडिपिसिंग एलीट, सेड डू ईयसमॉड टेम्पोर इंसिडिडंट यूट लेबोर एट डोलोर मैग्ना अलिका। यूटी एनिम एड मिनिम वेनियम, क्विस नोस्ट्रुड एक्सर्सिटेशन उल्लामको लेबोरिस निसी यूटी एलिक्विप एक्स ईए कमोडो कॉन्सक्वेट। डुइस अउते इरुरे डोलोर इन रिप्रेहेंडरिट इन वोलुप्टेट वेलिट एस्से सिलम डोलोर ईयू फ्यूगिएट नल्ला पारियाटुर। एक्सेप्टेउर सिंट ओकैकैट क्यूपिडैटैट नॉन प्रोडेंट, सुंट इन कल्पा क्वि ऑफिसिया डेसेरंट मोलिट एनिम आईडी इस्ट लेबोरम

1921 में भविष्य की भविष्यवाणी कैसे की गई ?

लोरेम इप्सम डोलोर सिट अमेट, कंसेक्टेचर एडिपिसिंग एलीट, सेड डू ईयसमॉड टेम्पोर इंसिडिडंट यूट लेबोर एट डोलोर मैग्ना अलिका। यूटी एनिम एड मिनिम वेनियम, क्विस नोस्ट्रुड एक्सर्सिटेशन उल्लामको लेबोरिस निसी यूटी एलिक्विप एक्स ईए कमोडो कॉन्सक्वेट। डुइस अउते इरुरे डोलोर इन रिप्रेहेंडरिट इन वोलुप्टेट वेलिट एस्से सिलम डोलोर ईयू फ्यूगिएट नल्ला पारियाटुर। एक्सेप्टेउर सिंट ओकैकैट क्यूपिडैटैट नॉन प्रोडेंट, सुंट इन कल्पा क्वि ऑफिसिया डेसेरंट मोलिट एनिम आईडी इस्ट लेबोरम