रायपुर:- 6 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर लोक जनशक्ति पार्टी के (लेबर सेल) का किया गया समीक्षा बैठक ।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) लेबर सेल छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (लेबर सेल) द्वारा सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने एवं पार्टी विस्तार संपूर्ण छत्तीसगढ़ में किए जाने का निर्णय कर सर्वसम्मति से बैठक लिया गया (लेबर सेल) द्वारा एक माह के भीतर 20000 से अधिक नए सदस्य जोड़े जाने एवं राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्ड में आगामी चुनाव में पार्षद प्रत्याशी एवं बिरगांव नगर पालिका क्षेत्र में सभी वार्डों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर (लेबर सेल) मजदूर एवं श्रमिक भाइयों के लिए हक की लड़ाई के लिए एक नई योजना बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया साथ ही बैठक में लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री भरत सोनी जी के अध्यक्षता में हुआ प्रदेश उपाध्यक्ष इकराम शैफी से दिनेश सोनी प्रदेश प्रधान महासचिव हर्ष गजभिए, महासचिव डॉक्टर राकेश चौधरी एवं जया राव पवार उपस्थिती में किया गया ।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) लेबर से एल की सदस्यता अभियान में नए सदस्य कार्यकारिणी सभा के सदस्य लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया उनके नाम इस प्रकार हैं _
श्री दिनेश सोनी उपाध्यक्ष, श्री दीपक प्रसाद उपाध्यक्ष, श्री विश्वनाथ राजभर सचिव(जिला प्रभारी –धमतरी ), श्री धीरज पेसवानी सचिव, श्री गोविंद माझी सह-सचिव, राहुल मिश्रा सह-सचिव, श्री बलदेव प्रकाश दुबे प्रवक्ता, श्री अभिषेक सिंह उपाध्यक्ष, श्री राजेश कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष अंकित महासचिव, रेनूप्रभा राव महासचिव, रीमारोज सचिव, निलेश कुमार शुक्ला, दिवाकर रोकड़े श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर कार्यकरिणी सदस्य एवं अन्य लोगों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।