राजधानी रायपुर रेल्वे स्टेशन में आये दिन समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टल में आप लोगों को सुनने को मिलता होगा कि रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम से लोगों के साथ बदतमीजी की घटना प्रसाशन मुकदर्शक ।
ऐसा ही एक वाक्य आज फिर रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध पार्किंग वसूले जाने को लेकर हुआ है जिसमें एक पत्रकार से रेलवे स्टेशन विजिट करने पर पार्किंग चार्ज मांगा गया और जब पत्रकार द्वारा मना किया गया तो उसके साथ बदतमीजी किया गया गईं । बात यहा है की पत्रकार एक महिला है जिनके साथ पार्किंग का कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा बदतमीजी कर पार्किंग वसूलने की कोशिश किया गया और बोला गया की विजिट करो या ना करो आपको पार्किंग देना पड़ेगा अब पत्रकार साथी सब मिलकर इसकी शिकायत RAIPUR DRM को देने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि आए दिन सुनने को मिलता है की पार्किंग के लिए जिन लड़कों को रखा गया है वह किसी न किसी के साथ हमेशा बदतमीजी करते रहते हैं । यह नहीं देखे कि सामने व्यक्ति कौन है, यदि कोई रात को 11:00 के बाद अपने परिजन को रेल्वे स्टेशन छोडने जाते हैं ,यदि कोई लड़की रही तो उसके साथ भी पार्किंग कर्मचारी लोग मिल कर बदतमीजी करते हैं ।
बताया जाता हैं कि रात में जो भी पार्किंग कर्मचारी होता है उनका शिकायत लोगों के द्वारा हमेशा सुनने को मिलता है, कि वह दारू पी के नशे में धुत्त रहते हैं और आने जाने वाले यात्री एवं उनके परिजनों के साथ बदतमीजी करते हैं।
रायपुर रेलवे स्टेशन कि परेकिंग को एयरपोर्ट के आधार पर बनाया गया था परंतु अब यह पार्किंग नशे का अड्डा एवं गुंडो के रहने के लिए एक अच्छा सुरक्षित स्थान बन चुका है, जिसकी शिकायत पुलिस को की जाये या RAIPUR DRM किसी प्रकार का कोई सुनवाई नहीं किया जाता है ।
पूरे शहर में रायपुर पुलिस द्वारा निजात ऑपरेशन चलाया जा रहा है परंतु रायपुर पार्किंग में पुलिस आकर कभी चेक नहीं करती है यदि रात में रायपुर पुलिस जाकर पार्किंग के स्थान को चेक करें तो वहां नशे में झूलते हुए बहुत नशेड़ी एवं पार्किंग कर्मचारी मिलेंगे ।
#निजात अभियान #raipur police