मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने दी आरंग घटना के विरोध में गिरफ्तारी और दिया अल्टीमेटम की अगर 7 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी और 302 की कार्रवाई नहीं हुई


आज दोपहर 2:00 बजे ओलिया चौक मोती बाग में रायपुर मुस्लिम समाज के हजारों लोग एकत्र हुए और आज आक्रोश मार्च निकालकर सुभाष स्टेडियम में गिरफ्तारी दी ,आज मंच से हुसैनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब राहिल रऊफी ने कहा की एस आई टी आरंग कांड में केवल खाना पूर्ति कर रही है आज 13 दिन हो गया है आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर रही है ना ही हत्या की धारा जोड़ रही है ये छत्तीसगढ़ की सबसे कलंकित घटना घटी है आरंग थाना क्षेत्र में जिसमें तीन लोगों की हत्या कर दी जाती है खुलेआम दिनदहाड़े रास्ता रोक के और आरंग पुलीस इनको गिरफ्तार करती है और राजनीतिक दबाव के चलते छोड़ देती है, मुस्लिम समाज लगातार ज्ञापन सभी अधिकारियों गृहमंत्री राज्यपाल को दिए लेकिन कारवाही नही हुई ,प्रशासन का उदासीन रवैया देखते हुवे आज मुस्लिम समाज बिफर गया और निष्पक्ष जांच और आरोपियों को हत्या के जुर्म मैं गिरफ्तार न करने की वजह से आज आक्रोश रैली निकाल 2000 हजार से ज्यादा लोगो ने सुभाष स्टेडियम पहुंच गिरफ्तारी दिए जिसमे शहर की सभी कमेटी तंजीमे और मुस्लिम समाज सिक्ख समाज ईसाई समाज,सतनामी समाज के लोग शामिल हुवे जिसमे सेना के संरक्षक व नईम अशरफी रिजवी,नोमान अकरम,अलीम रजा,सैयद अशरफ ,एजाज कुरैशी,फहीम शेख,सोहेल सेठी,हाजी अब्दुल कलाम रजा,रफीक गौठिया,कय्यूम अली,मुतवल्ली अब्दुल फहीम,अरशद खान,मोइन भाई ,अल्तमश भाई ,सोहेल रजा,हाजी राजा संजरी,मो यासीन, शेख अमीन,चांद अहमद,सूफी उवेश, साजिद कुरैशी,रिजवान अहमद, साजिद गुड्डा, नावेद अशरफ, जिशान एडवोकेट, जाफर अब्बास,जाफर इकबाल,ने मांग की है की 5 दिनों के अंदर कार्यवाही नही की गई तो परदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *