हत्या को आत्महत्या का रूप देकर मामले को किया जा रहा रफा

रायपुर ब्रेकिंग न्यूज / -दफा पीड़ित पिता न्याय पाने दर- दर भटक रहा मालूम हो कि विगत वर्ष अप्रैल 2023 को 17 साल के नाबालिग लड़के की लाश एक पेड़ से लटका हुआ मिलता है जिसे शिकायत/ सूचना पर बस्तर के नरहरपुर अंतर्गत मासूलपानी पुलिस लाश बरामद करती है जिसे आत्महत्या समझ मामले को बंद कर दिया जाता है जबकि पीड़ित पिता द्वारा बार-बार कहते आ रहे हैं कि मेरे बेटे को मारकर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है पुलिस ने पीड़ित पिता की एक नहीं सुनी ,ज्ञात हो कि नरहरपुर थानांतर्गत मासूलपानी में विगत वर्ष अप्रैल 2023 को 17 वर्षीय खिलेश्वर कोडोपी पिता अशोक कोडोपी की लाश गांव के पास पेड़ पर संदेहास्पद स्थिति में लटकती मिली जिसे आत्महत्या क़रार दिया गया जबकि पिता अशोक कोडोपी बेटे की हत्या करना बता रहे हैं पिता का कहना है कि मेरे बेटे की लटकती शव को देखकर नहीं लग रहा कि मेरे बेटे ने आत्महत्या की है लटकती पेड़ पर शव के नीचे पड़े हुए पत्थरों पर बेटे के दोनों पैर टिके हुए हैं उस स्थिति में कोई भी कैसे आत्महत्या कर सकता है साथ ही मेरे बेटे का मोबाइल फोन व पैर में पहने चप्पल घटनास्थल से एक दो किलोमीटर दूर एक सप्ताह बाद मिलता है पिता ने यह भी बताया कि लटकती हुई लाश पर जो कपड़े पहने हुए हैं वह मृतक का नहीं है पीड़ित पिता ने बताया कि आत्महत्या नहीं है बल्कि सोची समझी रणनीति पूर्वक की गई हत्या हैं घटनाक्रम पश्चात जो तथ्य सामने आ रहे हैं वह हत्या करने की ओर इशारा कर रही है जिसे भरपूर प्रयास कर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है पीड़ित पिता ने राजधानी हलचल टीम को यह भी बताया कि नरहरपुर पुलिस हत्या के मामले को गंभीरता पूर्वक जांच के दायरे से दूर रख आत्महत्या का रूप दे रही है पीड़ित पिता ने कहा कि मेरे द्वारा हत्या करने की आशंका जताते हुए गांव के ही दो संदिग्धों का नाम बताएं जाने के बावजूद पुलिस ने गंभीरता से जांच नहीं की है।
पीड़ित पिता ने राजधानी हलचल टीम को कुछ आवेदन दस्तावेज सौपी है जो न्याय पाने के लिए पुलिस प्रशासन के डी आई जी कांकेर,एस डी एम कांकेर, जिला कलेक्टर कांकेर, थाना प्रभारी नरहरपुर कांकेर, अनुविभागीय अधिकारी कांकेर, उ,ब, कांकेर छ ग में न्याय पाने कई आवेदन प्रस्तुत किए जाने के पश्चात आज दिनांक तक न्याय पाने से वंचित हैं। तथा न्याय पाने दर दर भटक रहे हैं यह एक शर्मशार घटना है। पीड़ित पिता ने राजधानी हलचल टीम को यह भी बताया कि मेरे बेटे की हत्या किए जाने वाले आरोपीयों व आरोपीयों को संरक्षण देने वालो का जल्द ही मीडिया के सामने उजागर जाऐगा, जिसे पुलिस द्वारा बचाया जा रहा है। इस घटनाक्रम से अवगत हो राजधानी हलचल टीम ने पीड़ित पिता को आश्वस्त किया कि आपकी न्याय पाने गुहार मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने का पुरा प्रयास रहेगी, राजधानी हलचल टीम द्वारा पीड़ित पिता के द्वारा दिए जा रहे साक्ष्यों के आधार पर जल्द बडा खुलासा किया जाना है जिससे यह मालूम हो सकें कि पीड़ित पिता को न्याय पाने में व आरोपीयों को किनका संरक्षण प्राप्त है जिसे कांकेर पुलिस बचाते नज़र आ रही है व पीड़ित पिता न्याय पाने दर – दर क्यों भटकने मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *