कुछ तथाकथित आसामाजिक तत्व वा संगठन को ,रायपुर छत्तीसगढ़ की सामाजिक एकता,बंधुत्व, हिंदू मुस्लिम भाईचारा ,सद्भाव पसंद नही आ रहा जिसे खंडित करने के उद्देश वा सोंची समझी साजिश के तहत चुनाव आचार संहिता होने पर A.D.M की अनुमति से रैली के रूप में 21 मार्च 2024 शाम को पुलिस सुरक्षा में पवित्र कुरान वा मुस्लिम के खिलाफ “आतंवाद की क्या पहचान सर में टोपी ,हाथ में कुरान “गोली मारो सालो को आपत्तिजनक नारेलगा उपद्रव कर मदीना मस्जिद वा वहां उपस्थित लोगों पर पथराव किया जिससे लोगों को चोटे भी आईं ऐसे असामाजिक तत्वों और उनकी सुरक्षा वा रैली की अनुमति प्रदान करने वाले अधिकारियों पर उचित कार्यवाही हेतु संबंधित थाने और निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई। कार्यवाही नही होने पर सामाजिक आंदोलन ,वा जेल भरो समाज द्वारा किया जायेगा।