रायपुर छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दो हजार करोड़ रुपयों से अधिक के शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने एक बार अनवर ढेबर को फिर हिरासत में लिया है। यह आरोपी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का भाई है। इसी मामले में ईओडब्लू तथा एसीबी की टीम ने अरविंद सिंह को जमानत मिलने के बाद बुधवार रात पुन: गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए आठ अप्रैल तक रिमांड पर लिया है। बताया गया है कि गुरुवार को अनवर ढेबर को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लेकर ईओडब्ल्यू के अफसर शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड देने की मांग कर सकते हैं। गौरतलब है कि ईडी के प्रतिवेदन पर ईओडब्ल्यू ने दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। मामले की जांच शुरू करने के बाद ईओडब्लू के अफसर शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपियों के अलावा शराब कारोबार तथा परिवहन से जुड़े लोगों को नोटिस देकर कई दफा पूछताछ करने तलब कर चुकी है। अरविंद सिंह तथा अनवर ढेबर के खिलाफ अफसरों से मिलकर नकली होलोग्राम के माध्यम से बड़े पैमाने पर नकली शराब बेचने का आरोप है। इसी सिलसिले में पूछताछ करने ईओडब्ल्यू के अफसरों ने दोनों को पूछताछ करने गिरफ्तार किया है