● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम रोहांसी के ज्वेलरी शॉप में घटित उठाईगिरी की घटना का किया गया पर्दाफाश● पुलिस टीम द्वारा मामले में उठाईगिरी करने वाले नुआपाडा उड़ीसा निवासी 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गया गिरफ्तार● दोनों आरोपी लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स ग्राम रोहांसी से ₹3,00,000 कीमत मूल्य का कुल 60 ग्राम सोने का टॉप्स, लॉकेट लेकर हो गए थे फरार● आरोपियों द्वारा दुकान में कार्यरत महिला कर्मी को बातों में उलझा कर रचा गया था संपूर्ण घटनाक्रम● साइबर सेल, थाना पलारी की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से अंतर्राज्जीय दोनों आरोपियों की गई पहचान● आरोपियों से उठाईगिरी की घटना में शामिल ₹3,00,000 कीमत मूल्य का 60 ग्राम सोने का जेवर किया गया बरामद● आरोपियों का घटना मे प्रयुक्त 01 रायल एनफिल्ड हंटर 350 मोटर सायकल भी किया गया जप्त● पुलिस टीम को आरोपियों से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में मिली सफलता

आरोपियों के नाम

  1. शेर खान पिता फिरोज अली उम्र 48 वर्ष निवासी शिया मस्जिद के बगल मे धोबीपारा खरियार रोड थाना खरियार रोड (जोंक) जिला नुवापाड़ा उड़ीसा
  2. अबूतराब हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 32 वर्ष साकिन शिया मस्जिद के बगल मे धोबीपारा खरियार रोड थाना खरियार रोड (जोंक) जिला नुवापाड़ा उड़ीसा

Dial112 #ChhattisgarhPolice #Dprchhattisgarh #nuwapada #Odisha #khariyarroad

लोकेशन:- पखांजूर // छत्तीसगढ़रिपोर्ट :- प्रसंजीत सरकार

पखांजूर ब्रेकिंग :-
पखांजुर : भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम रॉय की गोली मार कर हत्या, पखांजुर अस्पताल में लाया गया।

पखांजुर पुराना बाजार चौक पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम रॉय को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है अशीम रॉय को पखांजुर सिविल अस्पताल में लाया गया है जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है,डॉक्टर पीयूष डॉक्टर टोप्पो ने बताया कि सिर पर गोली मारा गया है जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई है, कितनी गोली लगी हैं उसका पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

पखांजुर पुराना बाजार चौक में अज्ञात लोगों ने अशीम रॉय को गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना के बाद सिविल अस्पताल में लाया गया है जहाँ मौके पर भाजपा समर्थकों एवं नगर के जानता की भारी भीड़ जमा हुआ है घटना के बाद पखांजुर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की सर्चिंग बढ़ाया गया है पखांजुर पुलिस आरोपी की खोजबीन के लिए जुट गई है।