आधार फाइनेंस द्वारा तहसीलदार का फर्जी पत्र बनकर अपराधिकृत को दिया गया अनजाम ।।

आधार फाइनेंस लिमिटेड रायपुर के द्वारा अपराधिकृत कर तहसीलदार का फर्जी आदेश पत्र बनवाकर सबसे पहले भिलाई-3 दुर्ग थाने में उसकी पावती ली गई उसके बाद आधार फाइनेंस के अधिवक्ता के द्वारा उस पत्र को लेकर पीड़िता संगीता बर्मन के घर पर रखे हुए सामान को अवैध रूप से अपराधी गतिविधि कर घर का दरवाजा तोड़कर सामान को चोरी कर ले जाने की कोशिश की जा रही थी, जिसमें कुछ पुलिस वाले भी शामिल थे यह पूरी घटना DDनगर कॉलोनी चरोदा भिलाई की एक महिला देख रही थी, जिन्होंने मौके पर जाकर वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन महिला को चार आदमियों ने पड़कर घर के अंदर खींच लिया एवं महिला के साथ बदतमीजी की कोशिश की गई जिसे वहा खड़े पुलिस वाले प्रत्यक्ष देख रहे थे । पुलिस वालों ने कुछ नहीं किया जब महिला ने संगीता बर्मन को कॉल करके बुलाया तो उसके बाद जब संगीता बर्मन आ गई उन्होंने वीडियो बनाना जारी रखा क्योंकि संगीता बर्मन एक अभियान कर्ज मुक्त भारत से जुड़ी हुई है, इस कारण उन्हें कुछ नियम एवं कानून बताए गए हैं, जिनका वह पालन करते हुए वीडियो बना रही थी, पुलिस वालों ने जब देखा कि उनका वीडियो बन रहा है, क्योंकि जो आदेश पत्र फर्जी था पुलिस वाले को पता था इसलिए पुलिस वाले वहां से निकाल कर भाग गए, इसके बाद आधार फाइनेंस लिमिटेड रायपुर(बैंक) वालों ने संगीता बर्मन एवं उनकी महिला मित्र और एक पुरुष को घर पर बंधक बनाकर रखा । कर्ज मुक्त भारत अभियान की टीम मौके पर पहुंची उसके बाद उन्होंने 112 में कॉल किया जिसमें पुलिस वाले नहीं आ रहे थे, बाद में अधिवक्ता रमन मिश्रा के द्वारा दुर्ग SP साहब को शिकायत कर 112 को कॉल किया तब 112 की गाड़ी आई एवं उनके द्वारा आधार फाइनेंस लिमिटेड रायपुर(बैंक) कर्मी को बुलाया गया जिन्होंने अपने हाथ से ताला को खोल दोनों बंधक महिलाओं को बाहर निकाला एवं खुद से स्वीकार किया कि उनके द्वारा दोनों महिलाओं को एवं उसे व्यक्ति को बंधक बनाया गया था । जिसमें की आधार फाइनेंस लिमिटेड रायपुर(बैंक) के अधिवक्ता भी शामिल थे, बाद में जब कंप्लेंट लिखने के लिए संगीता बर्मन एवं उनकी महिला मित्र थाने गई तो पुलिस द्वारा केवल शिकायत लिया गया FIR नहीं लिखा गया । …………………………………………………

VRT High School ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि _ श्री अरूण वोरा

VRT High School
ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि _ श्री अरूण वोरा
26 जनवरी 2024 को VRT high school में रिपब्लिक डे & स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री अरूण वोरा (पूर्व विधायक ,दुर्ग शहर) रहे।सबसे पहले ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ।उसके बाद बच्चों द्वारा मार्चपास्ट ,राम जी सुंदर झांकी ,राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन,सांस्कृतिक प्रस्तुति बच्चों ने दिया।वोरा जी ने बच्चों के कार्यक्रम की खूब तारीफ की और उनको आशीर्वाद प्रदान किया ।साथ ही नया हाईस्कूल शुभारंभ के लिए स्कूल परिवार एवम पलकों को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 1 पार्षद श्री मनीष साहू एवम् वरिष्ठ नागरिक श्री द्वारिका प्रसाद यादव ,विनोद अग्रवाल ,लक्ष्मीनारायण देवांगन का सम्मान किया गया ।साथ ही बी.के. खुशबू & कामनी दीदी ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने बच्चों को मेडिटेशन मंत्र दिया ,वही नेशनल योग ट्रेनर श्री पंकज यादव एवम् टीम ने शानदार एरोबिक से बच्चो का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य रितु देवांगन
वाइस प्राचार्य सेफाली दीवान, सचिव जामवंत देवांगन,संचालन स्वेता कुलदीप,मोना देवांगन एवम समस्त स्टाफ शामिल हुई ।
प्राचार्य
VRT High School

मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी मण्डल पख़ांज़ूर के शक्ति केंद्र

मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी मण्डल पख़ांज़ूर के शक्ति केंद्र लखनपुर के सभी बूथों में कार्यक्रम मनाया गया जिसमें शक्तिकेंद्र प्रभारी शंकर सरकार, संयोजक मिथुन गईन, सह संयोजक विमल ढाली, जितेश मुखर्जी, सुकान्त बिस्वास, सहित सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ पदाधिकारी उपस्थित थे

22 जनवरी के साथ 26 व 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित आदेश जारी ,

22 जनवरी के साथ 26 व 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित आदेश जारी ,

22 जनवरी के साथ 26 व 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित आदेश जारी ,

रायपुर न्यूज /   श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। श्री साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। 
 राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार  22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर इस तिथि को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके साथ ही साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में भी शुष्क दिवस घोषित किया गया है। सभी शुष्क दिवसों में जिले की शराब दुकानों, देशी विदेशी मदिरा, गोदाम और होटल बारों में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। आबकारी विभाग को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुरे विश्व में अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होने को है इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी पुरी तैयारियां पूरी हो चुकी है छत्तीसगढ़ के जिलों, ब्लाकों, तहसील स्तरीय तथा शहरी व शहर के वार्डो में बड़ी धूमधाम से श्रीरामोत्सव मनाया जाएगा, श्रीराम उत्सव की तैयारियों में पुरी तरह पुलिस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर तैयारियां हो चुकी है। नगर पालिक निगम व आबकारी विभाग पशुवध ,मदिरा दुकानो , ढाबों, में कड़ी निगरानी रखते हुए शुष्क दिवस पर ध्यान रखा जा रहा है।

रायपुर नगर निगम के महापौर मा. एजाज ढेबर जी के द्वारा अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी गई

आज अजमेर शरीफ में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती जी के उर्स के मुबारक मौके पर पे उन्हें ये पाक चादर पेश की और रायपुर सहित सभी प्रदेशवासियों के अमन और चैन की दुआ मांगी।