पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महापरिवर्तन जनआंदोलन ।

Oplus_131072

नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महापरिवर्तन जनआंदोलन किया जा रहा है ।

डॉ प्रियंका मिश्रा, पूजा मिश्रा, कुश अग्रवाल, बृजेश शर्मा, रंजना सिंह (मजदूर यूनियन महिला जिला अध्यक्ष), संगीता बर्मन (कर्ज मुक्त भारत अभियान छत्तीसगढ़ टीम महिला प्रमुख ) ने पांच मांगे जन सरोकार के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं ।

Oplus_131072

जिसमें से मुख्य रूप से अवैध स्कूल संचालन 1 कमरे में नर्सरी से 8 वीं तक स्कूल का संचालन बंद हो बिना मानक पूर्ण किए ही पैसा के लेनदेन से स्कूल का संचालन कलेक्टर के माध्यम से हो रहा है । कर्ज माफी कोरबा में फ्लोरा मैक्स द्वारा 40 हजार महिलाओं को फर्जी समूह लोन देकर कर्ज में धकेला है । शराब बंदी लागू भारतीय संविधान में धारा 47 के तहत राज्य सरकार शराब बंदी कर सकती है शराब बंदी लागू नहीं कर के सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है ।

महिला उत्पीड़न तभी बंद होगा जब महिलाओं को 50% समानता का अधिकार मिलेगा । महिला उत्पीड़न छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख मुद्दा है आए दिन समाचार पत्र एवं अखबारों टीबी चैनल पर हम सब देखते हैं कि महिलाओ इज्जत आबरू किस प्रकार हैं तार- तार किए जाते हैं, छत्तीसगढ़ शासन को महिलाओं के सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए विशेष कानून बनना चहिए ।

रोजगार की मांग शामिल है संविधान की धारा 41 के तहत रोजगार हमारा अधिकार है । छत्तीसगढ़ में शासन द्वारा युवाओं को रोजगार दे पाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ के युवा द्वारा पलायन कर दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश पर जाया जाता है, यदि छत्तीसगढ़ शासन रोजगार संबंधित समस्याओं पर ध्यान दें और छत्तीसगढ़ के नवयुवक के पलायन नहीं करना पड़ेगा, इससे छत्तीसगढ़ में रोजगार का एक बड़ा अवसर सामने आ सकता है, जिन मुद्दों को लेकर महापरिवर्तन जनआंदोलन के द्वारा 100% रोजगार की मांग रखी गई है ।

दूसरे राज्यों में छत्तीसगढ़ के लोगों का शोषण होता है यदि सरकार एक छोटी पहल कर ले तो छत्तीसगढ़ के लोगों का शोषण होने से बचाया जा सकता है ।

महापरिवर्तन जनआंदोलन के बैनर के नीचे पांच सूत्रीय मांग को लेकर दिया जा रहा धरना ।

Oplus_131072

महाआंदोलन जनपरिवर्तन के बैनर तले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरना स्थल तूता में डॉ.प्रियंका मिश्रा एवं उनके सहयोगी द्वारा पिछले चार दिनों से छत्तीसगढ़ शासन से जनसरोकार के पांच सूत्र मांगों को लेकर धरने पर बैठी हुई है जिनका मुख्य मांग है अवैध स्कूल संचालन, शराबबंदी, पूर्ण रोजगार, कर्ज माफी एवं महिला उत्पीड़न को खत्म करना ।

प्रशासन से पांच मांग – अवैध स्कूल संचालन बंद किया जाए ,महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान महिला उत्पीड़न बंद किया जाए, पूर्ण रूप से शराब बंदी की जाए, फर्जी तौर से दिए लोन को माफ किया जाए, छत्तीसगढ़ के प्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर मुख्य धारा से जोड़ा जाए।

महापरिवर्तन जनआंदोलन के अथक प्रयास का नतीजा था कल 1 मई मजदूर दिवस के दिन गुरुवार को लगभग 5000 से अधिक लोग तूता धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जनआंदोलन को महाआंदोलन का रूप दिया ।

आतंकवादियों को फांसी दो फांसी दो 25अप्रैल 2025 को बाद नमाज़े जुमा औलिया चौक से कलेक्ट्रेट तक जन आक्रोश रैली – सीरत उन नबी कमेटी सदर सोहेल सेठी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जिसका छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज,शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर पुरज़ोर विरोध करता है
25अप्रैल 2025 को औलिया चौक से कलेक्ट्रेट तक जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी।
मुस्लिम समाज इस अमानवीय आतंकवादी हमले का विरोध करता है।
समाज के लोगो से अपील की जा रही है की इस कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचें।
*”जो भी मुस्लिम नामी” संगठन इस घटना का दोषी है मुस्लिम समाज इनको इस्लाम से ख़ारिज करते हुवे यह संदेश देता है कि आतंकवादीयों का कोई धर्म नही होता है और *कुरआन के अनुसार किसी बेकसूर की हत्या पूरी मानवता की हत्या है और मानवता के हत्यारों का इस्लाम धर्म से कोई सरोकार नहीं है। भारत सरकार से अनुरोध इस घटना को सियासी रंग न देते हुए आतंकवादियों को फांसी दो फांसी दो।

मिन जानिब
छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज व शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर (छ ग)

आपको आना है…**कौम की एक ज़िम्मेदारी निभाने…**नौजवानों की आवाज़ बनने, **मोहम्मद सोहेल सेठी**

*आपको आना है…**कौम की एक ज़िम्मेदारी निभाने…**नौजवानों की आवाज़ बनने,**नौजवानों का नेतृत्व करने**क़ौम की खिदमत करने ,**शहर में एक मज़बूत संगठन**खड़ा करने**_आइए, इस मुहिम का हिस्सा बनिए सीरत कमेटी रायपुर को नई ऊंचाइयों तक ले चलिए_**अपने कीमती वोट से नवाज़िए**1 नंबर – 🌴 खजूर के पेड़ पर**मोहम्मद सोहेल सेठी को**सीरत कमेटी रायपुर के**सदर ( अध्यक्ष ) के रूप में**मोहर लगाकर दुवाओं से नवाजें**आपकी दुआएं और**समर्थन, हमारी ताक़त हैं*

सीरत कमेटी के सदर पद पर सोहेल सेठी -पत्रकार इलियास हुसैन (इमरान )

Oplus_131072

रायपुर..शहर सीरतुन्नबी कमेटी(सदर चुनाव 2025)कल दिनांक 20/04/2025 को सीरत कम्युनिटी का बेहद अहम चुनाव होने जा रहा है।वोटिंग का समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।आप सभी सदस्य से गुज़ारिश है कि अपना सीरत कम्युनिटी का मेम्बर कार्ड साथ लेकर आएं, बिना कार्ड के वोट डालने की अनुमति नहीं होगी।यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि हमारी सीरत कम्युनिटी के बेहतर भविष्य का फैसला है!आपका अपना भाई,मोहम्मद सोहेल सेठी(चुनाव चिन्ह – खजूर का पेड़)आप सब से दिल से दरख्वास्त है कि खजूर के पेड़ पर अपना कीमती वोट देकर मुझ पर अपना भरोसा जताएं और दुआओं से नवाज़ें।चलो मिलकर बनाएं अपनी कम्युनिटी को और मजबूत!आपका अपना,मोहम्मद सोहेल सेठीमो. 9425503792